Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

टीका है सुरक्षा कवच,सभी वयस्कों का कोरोना रोधी टीकाकरण सुनिश्चित कराना जरूरी

बक्सर : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र में रेफ़रल अस्पताल रामगढ़ स्थित कोरोना रोधी टीकाकरण केंद्र में एलईडी टीवी, एसी, प्रिंटर व टबलेट का शुभारंभ किया। उन्होंने टीकाकरण केंद्र में उक्त सुविधा का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया।

इस दौरान चौबे ने कहा कि सभी वयस्कों का कोरोना रोधी टीकाकरण सुनिश्चित कराना है। सामाजिक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाते रहें। ताकि सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पा सके। टीका सुरक्षा कवच है। केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे हेवलेट पैकर्ड के सीएसआर के माध्यम से उक्त केंद्र पर टीवी, एसी, प्रिंटर एवं टेबलेट की व्यवस्था की है।

केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने कैमूर के सिविल सर्जन से टीकाकरण की स्थिति से भी अवगत हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश में चल रहा है। इसमें सभी की अहम भूमिका है। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि खुद टीका लें और दूसरों को भी जागरूक करें।

इस मौके पर कैमूर सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, नीरज चौबे ओम प्रकाश तिवारी, कृपाशंकर चौबे, सर्वानंद चौबे, अभय तिवारी, नीरज पांडे, मुन्ना तिवारी सच्चिदानंद तिवारी, अनिल कुमार मनीष कुमार, सत्येंद्र कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ नूर आलम, दीपक कुमार , धीरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा आदि उपस्थित थे।