बाढ़ : अनुमंडल मुख्यालय में पाटलिपुत्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु पैक्स अध्यक्षों की बैठक बैंक के सभागार में किये जाने के बाद बैंक परिसर में व्याप्त समस्याओं को दूर किये जाने को लेकर प्रबंधक निरीक्षण सर्वेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।
प्रबंधक निरीक्षण सर्वेश कुमार ने कहा कि बैंक परिसर में व्याप्त सारी समस्याओं को दूर शीघ्र ही किया जायेगा और पाटलिपुत्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के व्यवसाय को बढ़ाये जाने की प्रक्रिया तेज किया जायेगा। स्थानीय लोगों द्वारा बाढ़ बाजार के ब्यावसायिक जगन्नाथन हाई स्कूल एरिया में कोई भी बैंक या कोई एटीएम नहीं रहने के कारण एक एटीएम देने की मांग पर प्रबंधक निरीक्षण श्रीकुमार ने तत्काल शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार को सुरक्षित स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
बैठक की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार ने की जबकि मौके पर लेखा पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह, निदेशक विजय कुमार सिंह, रेणु देवी,राम विशुन सिंह, अरुण कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, अशोक चन्द्रवंशी, राघवेन्द्र नारायण सिंह, कन्हैया कुमार, अनिल कुमार सिंह सहित अन्य कई पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष सहित सभी बैंककर्मी मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट