Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पंचायत चुनाव : 24 सितंबर को पहले चरण का होगा मतदान,अधिसूचना जारी

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल अब अधिक तेज हो गई है। पहले चरण के मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। बिहार में पहले चरण का पंचायत चुनाव 24 सितंबर को होगा। इसको लेकर आज बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

जानकारी हो कि राज्य के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में पहले चरण में पंचायत चुनाव होगा। अब कल यानी गुरुवार से इन चुनाव क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 8 सितंबर तक नामांकन पर दाखिल किए जाएंगे और 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की अंतिम तिथि होगी। जबकि 13 सितंबर तक नामांकन पत्र की वापसी हो पाएगी। उम्मीदवारों को 13 सितंबर को सिंबल जारी किये जाएंगे। बिहार में पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगी। 26 और 27 सितंबर को मतगणना होगी। इसके साथ ही चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे।

वहीं, इस बार पंचायत चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालय में होगी। आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि मतपेटियों के लिए प्रखंड मुख्यालय की बजाय जिला स्तर पर ही संग्रहण केंद्र बनाएं। वहीं पर ईवीएम और बैलेट बॉक्स को रखने की व्यवस्था करें।

वहीं, पहले चरण में रोहतास के दावथ और संझौली, कैमूर के कुदरा, गया के बेलागंज, खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा और बांका के धोरैया प्रखंडों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।