मुख्यमंत्री ने द्वापरयुगीन श्रीसूर्यनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर स्थानीय लोगों से की बातचीत
बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंडारक के द्वापरयुगीन भगवान श्रीसूर्यनारायण मंदिर में पूजा -अर्चना कर राज्य के सुख-समृध्दि की कामना की। उनके साथ जद(यू)के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी थे। मुख्यमंत्री श्रीकुमार ने भगवान श्रीसूर्यनारायण को जल अर्पण किया और मंदिर के पुजारी शशि शेखर ठाकुर ने मंत्रोच्चार के साथ उन्हें विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्रीकुमार ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बब्बन शर्मा एवं भाषों पहलवान के आवास पर रुक कर उन दोनों का हालचाल पूछा मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से बातचीत की।
वहीं पूर्व जद(यू)प्रखंड अध्यक्ष की पत्नी शेवांता देवी ने अपनी पुत्री खुशबू की दहेज प्रताड़ना में हत्या किये जाने के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने की शिकायत भी किया।इस पर मुख्यमंत्री श्रीकुमार ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ,एसएसपी उपेंद्र शर्मा, ग्रामीण एसपी विनीत कुमार, एसडीएम सुमित कुमार, डीएसपी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष संजीत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी सहित काफी संख्या में समर्थक एवं एनडीए के पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट