Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बक्सर बिहार अपडेट

भूमि पूजन के बाद आकाश में सफल उड़ान भरा चिनूक,भारत माता की जय घोष से गूंज उठा गांव

बक्सर  : भूमिपूजन के बाद आकाश में भारतीय वायु सेना की चिनूक हेलीकॉप्टर शनिवार को सफल उड़ान भर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार पूर्वाहन 11:30 बजे आकाश में सफलतापूर्वक उड़ गया । पिछले 3 दिनों से लगातार तकनीकी दल के लोग हेलीकॉप्टर को ठीक करने में लगे हुए थे। सफल प्रयास के बाद शनिवार कि सुबह चिनूक हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के लिए तैयार हो गया। तकनीकी दिक्कतों को दूर कर पहले इसका ट्रायल लिया गया। सफल ट्रायल के बाद। यहां के स्थानीय मुखिया सुशीला देवी के तरफ से भूमि का पूजन किया गया ।उसके बाद नारियल फोड़ा गया। पूजा पाठ के बाद विमान को चालू कर पायलट ने आसमान में तीन चक्कर लगाकर हेलीपैड पर लैंड किया।

•भारत माता की जय घोष से गूंज उठा मानिकपुर गांव

जैसे ही पायलट ने हेलीकॉप्टर चालू किया, दोनो पंखे अपना स्पीड बनाया तभी वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में युवाओं और ग्रामीणों के टोली ने हाथ में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय नारों के साथ स्वागत करना शुरू कर दिया। यहां मौजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ,अनिल कुमार चतुर्वेदी,जदयू प्रवक्ता अशोक सिंह एवं कई स्थानीय ग्रामीणों ने बहादुर सेना के जवानों को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। वही सेना के तरफ से भी इस पूरे मिशन को सफल बनाने वाले यहां के युवक चंद्रशेखर सिंह, अभय सिंह ,मुकुल कुमार, प्रवीण कुमार ,नवीन कुमार ,नवनीत कुमार को भारतीय वायुसेना ने टोपी व टी-शर्ट देकर सभी को सम्मानित किया ।

वही प्रशासन का नेतृत्व एसडीएम कृष्णकांत उपाध्याय कर रहे थे। वहां की सुरक्षा व्यवस्था का कमान था। मौके हाई स्कूल के मुख्य गेट पर तैनात दंडाधिकारी राजपुर मनरेगा के पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर,मुखिया सुशीला देवी आदि लोगों को भारतीय वायुसेना की टोपी ,टी-शर्ट एवं स्मृति चिन्ह सेना के जवानों ने भेट स्वरूप प्रदान किये । सम्मान के बाद जवानों ने कहा कि हम अपने इस देश के लोगों को सम्मान करते हैं। जिन्होंने इस पूरे मिशन को सफल बनाने में दिन-रात हम सभी का भरपूर सहयोग किया। यहां के स्थानीय ग्रामीण जनता ,पुलिस, प्रशासन एवं समाजसेवियों का भरपूर सहयोग रहा ।यहां के लोग हमेशा याद आएंगे।

•भारतीय वायुसेना सहयोग के लिए करेगी गांव के लोगों करेगी सम्मानित

मानिकपुर गांव में चिनूक हेलीकॉप्टर को बनाने के लिए अमेरिका से आए टेक्नीशियन एवं भारतीय सेना के जवानों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ भोजन एवं अन्य आवश्यक चीजों को समय पर उपलब्ध कराने के लिए भारतीय वायुसेना इन्हें सम्मानित करेगी ।जिसके लिए भारतीय वायुसेना के स्क्वायडर लीडर आकाश मणि ने इसके लिए बक्सर जिला अधिकारी अमन समीर, एसडीओ कृष्णकांत उपाध्याय, सांसद अश्विनी चौबे ,राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ,पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर ,धनसोई थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ,मुखिया सुशीला देवी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश प्रसाद को सम्मानित करने के लिए अनुशंसा पत्र भेजा है।