Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
Swatva बक्सर बिहार अपडेट

27 अगस्त : बक्सर की प्रमुख खबरें

शराब के साथ दो कारोबारी रंगे हाथ गिरफ्तार

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के नागपुर गैघरा पुल के पास से दो शराब कारोबारियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी देते हुए थाना प्रभारी युसूफ अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली नागपुर पुल के पास नागपुर के राधामोहन बिंद और गैधरा के विकास राम जो मुर्गा-मछली के की आड़ में शराब का बेच रहे हैं। सूचना पाकर राजपुर थाना गुरुवार शाम पांच बजे के लगभग छापेमारी कर उक्त दोनों को रंगे हाथ 35 पीस 180 एमएल फ्रूटी पैक के साथ धर दबोचा। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए एसपी के आदेश पर छापेमारी की जा रही है। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया
बिजली चोरी में तीन धाराएं, विभाग ने ठोका जुर्माना
बक्सर : राजपुर बिजली विभाग इन दिनों चोरी से बिजली चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी अभियान तहत भालूहां कुसूरूपा समेत आसपास के कई गांव में छापेमारी की गई। जनकारी देते हुए राजपुर बिजली विभाग के कनीय अभियंता संतोष कुमार पटेल ने बताया ।छापेमारी के दौरान भलुहा के जितेंद्र तिवारी , कुसूरूपा गांव के सरोज पाठक एवं रामप्रवेश नोनिया मीटर बायपास कर बिजली चलाते पकडा गया। चोरी से बिजली चलाने को लेकर इनके ऊपर राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर क्रमश: 59543 ,19421 एवं 19421 रुपए का जुर्माना लगाया गया। पटेल ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि भलुहां के जितेंद्र तिवारी पर बिजली चोरी को लेकर पहले भी एक बार एफ आई आर दर्ज कराया जा चुका है। विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल व्याप्त हो गया।
पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ को दिया गया ट्रेनिंग
बक्सर : पंचायती राज गठन को लेकर 29 सितंबर को राजपुर में चुनाव होना है। जिसकी तैयारी को लेकर राजपुर प्रखंड कार्यालय पर इन दिनों रोज बैठकों का दौर चल रहा है। उसी कड़ी में प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ की बैठक बीडीओ इंदु बाला सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें हर पंचायत से आए हुए बीएलओ को गरूण ऐप की जानकारी दी गई। साथ ही उनके स्मार्ट फोन में मास्टर ट्रेनर के द्वारा ऐप इंस्टॉल भी कराया गया। सथ ही भौतिक सत्यापन के दौरान वहां के फोटो को कैसे अपलोड किया जाय इसकी भी जानकारी दी गई। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह राजपुर बीडीओ इंदु बाला सिंह ने बताया कि इसी ऐप के माध्यम से ही पोलिंग बूथ का भौतिक सत्यापन करना है। इस ऐप के माध्यम से वहां के बिल्डिंग लेकर शौचालय एवं पेयजल सहित तमाम सुविधाओं की जानकारी प्रदान करानी है। बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपने पंचायत के सभी बूथों का भौतिक सत्यापन ऑनलाइन तरिके से 21 सितम्बर से पहले कर देना है। ताकि खामियां समय रहते दूर किया जा सके।

577 पदों के लिए सात सितम्बर से नामांकन होगा शुरू ,अभी तक नहीं पहुंचा वोटर लिस्ट

बक्सर : राजपुर में गांव की सरकार गठन के लिए 577 पदों पर चुनाव होना है। जिसमें तीन जिला परिषद ,19 मुखिया, 26 पंचायत समिति सदस्य, 255 वार्ड सदस्य, 19 सरपंच एवं 255 पंच के लिए सात सितम्बर से नामांकन होना है। नामांकन की तिथि नजदीक आती जा रही है। ऐसे में राजपुर प्रखंड कार्यालय में अभी तक वोटर लिस्ट नहीं उपलब्ध कराया गया है। संभावित उम्मीदवार वोटर लिस्ट के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटते नजर आए। इस संदर्भ में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम बिहारी प्रसाद ने बताया कि अभी तक जिला निर्वाचन कार्यालय से वोटर लिस्ट नहीं आया है। उम्मीद है एक सितंबर तक कार्यालय में उपलब्ध हो जाएगा। बाकी तैयारी की लगभग पुरी कर ली गयी है।
राजपुर (बक्सर )प्रतिनिधि की रिपोर्ट

884 ईवीएम व 442 मतपेटियों का इटाढ़ी प्रखण्ड में होगा प्रयोग

बक्सर : पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर है। प्रशासन द्वारा कोषांगों का भी गठन कर लिया गया है। प्रत्याशियों के नामांकन के लिए भी जगह चिन्हित कर लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित नव निर्मित भवन सूचना एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (आईटी) भवन में कराया जाएगा। नामांकन पदवार अलग अलग कॉउंटरो पर होगी।

20 अक्टूबर को चौथे चरण में होगा चुनाव

बक्सर : इटाढ़ी प्रखण्ड में चौथे चरण में 20 अक्टूबर को मतदान होना है।जिसके लिए 25 सितम्बर से 1अक्टूबर तक अभ्यर्थियों का नामांकन होगा। वहीं 6 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा। प्रखण्ड में 213 नियमित व 13 अतिरिक्त बूथ बनाये गये है। जिसमें कुल 884 ईवीएम व 442 मतपेटियों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए जिले को रिपोर्ट भेजी गई है। बताते चलें कि मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य का ईवीएम व सरपंच एवं पंच का चुनाव मतपेटियों के माध्यम से किया जाना है।

तीन पंचायतों में नही संचालित हो रहा है आरटीपीएस काऊंटर

बक्सर : राजपुर प्रखण्ड में 15 में से 12 पंचायतों में लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत आरटीपीएस काउंटर संचालित किया जा रहा है। लेकिन तीन पंचायतों में यह सेवा पंचायत वासियों को नहीं मिल पा रहा है। सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर खोलने का फरमान पहले ही जारी किया जा चुका है। ताकि जाति, आवास, प्रमाण पत्र सहित राशन कार्ड आदि के लिये पंचायत के ग्रामीणों को प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़े। आरटीपीएस काउंटर खोलने के लिए बजाप्ता कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। पर कुछ पंचायतों में इसका संचालन नहीं हो पा रहा है।इटाढ़ी प्रखण्ड में 15 में से 12 पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर संचालित कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ अमर कुमार ने बताया कि प्रखण्ड के चिलहर, हकीमपुर, व विक्रम इंग्लिश पंचायत में अब तक यह सेवा उपयुक्त भवन के अभाव में शुरू नहीं की जा सकी है। जबकि इन पंचायतों के लिए कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति भी की जा चुकी है।

इटाढ़ी ( बक्सर) से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट