स्वत्व डेस्क : भाई—बहनों के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन कल रविवार यानी 22 अगस्त को मनाया जाएगा। इसी दिन सावन पूर्णिमा भी है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार का रक्षाबंधन बेहद खास है। क्योंकि पूरे 50 वर्ष बाद सर्वार्थसिद्धि अमृत योग समेत कुल चार कल्याणकारक योग इस दिन बन रहे हैं। इसके अलावा रक्षाबंधन के पूरे दिन भद्रा नक्षत्र का कोई दखल नहीं है। दिनभर बहनें भाई को राखी बांध सकती हैं। रक्षाबंधन पर सावन पूर्णिमा के दिन अमृत योग होने से भाई बहन दोनों को दीर्घायु और अन्य मनोकामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद फलित होगा।
स्थिर लग्न में राखी बांधना शुभ
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार राखी बांधने का मुहूर्त तो दिनभर है परंतु स्थिर लग्न में राखी बांधना शुभ होता है। इसबार रक्षा बंधन पर राहुकाल शाम पांच बजकर 16 मिनट से 6 बजे तक है। इसलिए इस समय के बीच राखी नहीं बांधनी चाहिए। इसके बाद शाम 6:00 बजे से और रात्रि 9:00 बजे तक राखी बांधी जा सकती है।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
प्रातः 6:15 बजे से 7:51 तक सिंह (स्थिर लग्न)
मध्यान्ह 12:00 बजे से 14:45 तक वृश्चिक (स्थिर लग्न)
शाम 18:31 बजे से 19:59 बजे तक कुंभ ( स्थिर लग्न)।