पुलिस का खुलासा : बैंक लूट कांड के सात आरोपी गिरफ्तार

-तीन हथियार समेत, 97 हजार रुपये बरामद

बक्सर : जिले की पुलिस ने डुमरांव अनुमंडल में हुए उत्कर्ष बैंक लूट कांड का खुलासा कर दिया है। दरअसल पिछले 3 अगस्त को डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम देते हुए सात लाख तीस हजार रुपये की लूट की थी। इसकी प्राथमिकी डुमरांव थाने में दर्ज की गई थी। घटना में शामिल सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

swatva

एसपी नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया इसमें कुल दस लोग शामिल थे। जिनमें से तीन फरार हैं। उनकी धरपकड़ का प्रयास जारी है। इनके पास से लूट के 97,500 एवं तीन देसी तमंचे, चार कारतूस, एक स्कॉर्पियो व बाइक जब्त की गई है। एसपी ने कहा, घटना का सीसी टीवी फुटेज सामने आया था। उसके आधार पर इनके कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। जिनका प्रयोग उन लोगों ने किया था। इन सभी को गुप्त तरीके से विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद से इनके कुछ साथी फरार चल रहे हैं।

कौन-कौन हुए गिरफ्तार

एसपी सिंह ने बताया कि घटना के सफल उद्भेदन में डुमरांव के एसडीपीओ केके सिंह व उनकी टीम ने बेहतर काम किया है। जो लोग पकड़े गए हैं। उनमें संजय सिंह उर्फ खेसारी यादव पुत्र महंथ यादव, ग्राम बड़की भरौली, थाना नावानगर, रंजन पासवान पुत्र बृजकुमार पासवान, ग्राम गरहथा, थाना ब्रह्मपुर, बिटू पासवान उर्फ मझिला पुत्र ददन पासवान, छोटिया उर्फ जसदेव पुत्र रविन्द्र पासवान, पिंटू कुमार पिता सुदर्शन यादव (तीनों ग्राम नंदन, थाना डुमरांव), पिंटू कुमार पुत्र विरेन्द्र सिंह ग्राम केदार बाबा का डेरा, थाना डुमरांव एवं लपु यादव पुत्र रमेश्वर यादव ग्राम बड़की बसौली, थाना औद्योगिक शामिल है।

कहां बनी थी लूट की योजना

घटना की जानकारी देते हुए बक्सर एसपी सिंह ने बताया कि नंदन गांव में ही बैंक है। वहीं कुछ दूरी पर एक ईट भट्ठा है। जहां तीन अगस्त की रात सभी दस युवक जमा हुए। उन्हें पता था यहां देर रात तक काम होता है। वे शटर से उठाकर बैंक में पहुंचे और वारदात को अंजाम देखकर भाग खड़े हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here