Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

ललन की चेतावनी, JDU में गुटबंदी हरगिज बर्दाश्त नहीं

पटना : बिहार में नीतिश कुमार पावर में हैं।लेकिन उनकी ही पार्टी में चल रहा पावर गेम में पार्टी धीरे धीरे दो गुटों में बंटती हुई नजर आ रही है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कमान ललन सिंह के हाथ में जाने के बाद पार्टी के अंदर आपसी मतभेद पैदा कर अलग गुट बनाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में अब ललन सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। ललन सिंह ने सीधे तौर पर कहा है कि जदयू में गुटबंदी हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यकर्ताओं को सावधान होने की जरूरत

दरअसल, बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे स्थानीय सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को सावधान होने की जरूरत है जो पार्टी के अंदर गुटबंदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पार्टी को जलाने के लिए अनुशासन और संगठित होना जरूरी है।

पार्टी के अंदर अनुशासन बनाए रखना पहली प्राथमिकता

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी सब कुछ है और पार्टी तभी मजबूत होगी जब सभी कार्यकर्ता पूरी तन मन और एकाग्रता से काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर अनुशासन बनाए रखना है उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को हमेशा पार्टी हित में काम करना होता है इससे बढ़कर कुछ नहीं होता है।

जानकारी हो कि ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि जदयू के अंदर गुटबंदी शुरू हो गई है।आरसीपी सिंह के स्वागत समारोह में पार्टी के बड़े नेताओं को आमंत्रण नहीं देना इस बात का प्रमाण भी है। इसके साथ ही पार्टी के संसदीय दल के नेता का खुलकर प्रयोग प्लेटफार्म पर इस बात को रखना भी इशारा करता है कि जदयू के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है।