Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जगदानंद का धमाका, नहीं जानते कौन है तेजप्रताप ? RJD के नेता सिर्फ लालू

पटना : राजद में उठे सियासी घमासान के बीच प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक बार फिर से बड़ा धमका किया है। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे को पहचानने से इंकार कर दिया है।

दरअसल, जगदानंद सिंह का हैसियत नापने वाले तेज प्रताप यादव को जगदानंद सिंह ने पहचानने से इनकार कर दिया है। तेज प्रताप की ओर से लगाये जा रहे गंभीर आरोपों का जवाब देते समय जगदानंद सिंह ने स्पष्ट कहा कि वे तेजप्रताप को नहीं जानते हैं। जगदानंद सिंह ने कहा कि वे लालू प्रसाद यादव के उत्तरदायी हैं। वे लालू को ही जवाब देंगे।

जानकारी हो कि इससे पहले राजद द्वारा छात्र राजद का कमान गगन को देने के बाद तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया था कि जगदानंद की हैसियत नहीं है मुझ पर कार्रवाई करें इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं यह पार्टी संविधान के विरुद्ध किया गया कार्य है।

वहीं, इसके बाद जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप के आरोपों को बेबुनियाद बताया कर कहा कि वे पार्टी के संविधान से ऊपर नहीं हैं। जगदानंद सिंह ने बताया कि ” मैं पार्टी के संविधान से ऊपर नहीं हूँ। कोई भी संस्थान अपने हिसाब से नहीं चलता है।मैनेजमेंट ही संस्थान को चलाता है।”

इसके साथ ही जगदा बाबू ने कहा कि “तेज प्रताप यादव कौन हैं। मैं उन्हें नहीं जानता। मैं लालू प्रसाद यादव को जनता हूँ, वे मेरे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और मैं उनका उत्तरदायी हूँ। मैं उनके प्रति जवाबदेह हूँ। तेजप्रताप राजद के 75 विधायकों में से बस एक विधायक हैं। वह संगठन में कुछ भी नहीं हैं।”

मालूम हो की तेजप्रताप यादव का कहना है कि राजद पार्टी का संविधान कहता है कि बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते। लेकिन इसके बाबजूद राजद ने संविधान के खिलाफ काम किया है।