इटाढ़ी गुमटी पर ओवर ब्रिज से संबंधित तकनीकी समस्याओं को कर लिया गया है दूर : अश्विनी चौबे

0

पटना : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को स्टेट गेस्ट हाउस में बक्सर के रेल व सड़क परियोजनाओं को लेकर रेलवे व पथ निर्माण के आला अधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में इटाढ़ी गुमटी पर ओवरब्रिज सहित चौसा, रघुनाथपुर, डुमरांव, बरुणा, अंडरपास, फुट ओवरब्रिज व रोड ओवरब्रिज और बक्सर-पटना, बक्सर-चौसा-मोहनिया, रामगढ़ से बक्सर, बक्सर-हैदरिया, बयासी-बलिया जनेश्वर मिश्र सेतु तक सुगमता से पहुँच आदि की कार्य प्रगति की समीक्षा हुई।

चौबे ने कहा कि इटाढ़ी गुमटी पर ओवर ब्रिज को लेकर जो भी तकनीकी विभागीय स्तर पर दिक्कत थी। उसे दूर कर लिया गया है। इटाढ़ी गुमटी पर लाइट ओवर ब्रिज भी बनेगा। इसकी टेंडरिंग की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी। इसके उपरांत एक नियत समय पर यह बनकर तैयार हो जाएगा। इससे पैदल यात्री, साइकिल, मोटरसाइकिल को आने जाने में काफी सुगमता हो जाएगी।

swatva

चौबे ने कहा कि बक्सर में रेल परियोजनाओं के तहत अंडर पास एवं फुट ओवरब्रिज बनने को लेकर जो तकनीकी समस्या आ रही है। वह भी यथा शीघ्र दूर हो जाएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बक्सर से संबंधित राजमार्गों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। हाल ही में बिहार को 4 नए राज्य मार्ग मिले हैं। इसमें दो बक्सर से संबंधित है। बैठक में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग अमृत लाल मीणा, एनएएचआई के वरिष्ठ अधिकारी, डीआरएम रेल प्रभात कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ ​बक्सर से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह सतेंद्र कुँवर, सौरभ तिवारी आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here