Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जगदानंद सिंह की नाराजगी काल्पनिक, जल्द आएंगे पार्टी कार्यालय 

पटना : नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बार बार मानने के बाद भी इस बार उनकी पार्टी राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मानने को तैयार नहीं है। जगदा बाबू पिछले कई दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं।

दरअसल, तेजस्वी यादव के बड़े भाई और लालू प्रसाद यादव के लाड़ले बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा जगदानंद सिंह को हिटलर बोलने के बाद जगदा बाबू ने राजद पार्टी कार्यालय से अपनी दूरी बना ली है। वह पिछले कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं, न ही वह स्वतंत्रता दिवस पर झंडा तोलन करने हम पार्टी कार्यालय पहुंचे।

वहीं,इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कही है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि जगदानंद सिंह की नाराजगी काल्पनिक है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह ने अपनी नाराजगी किसी से जाहिर नहीं की है। उन्होंने कहा कि जब नाराजगी होती है, उसे प्रकट करते हैं। उनके साथ अभी कुछ परेशानी चल रही है इसलिए वह कार्यालय नहीं आ रहे हैं, लेकिन जल्द ही कार्यालय आएंगे।

तेजस्वी ने कहा कि क्या जगदा बाबू ने लोगों को अपनी नाराजगी बताई है। इसलिए कल्पना पर कुछ भी नहीं बोलना चाहिए।

जानकारी हो कि कुछ दिन पहले तेजप्रताप ने कहा था कि जगदानंद सिंह हिटलर हैं और कुर्सी किसी की बपौती नहीं है। यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को जलील किया हो। पार्टी के 25 वें स्थापना दिवस समारोह में भी तेजप्रताप में जगदानंद सिंह को तेजस्वी की मौजूदगी में खरी-खोटी सुनाई थी।

बहरहाल, देखना यह है कि तेज प्रताप को लेकर जगदानंद की जो नाराजगी चल रही है वह किस तरह से दूर होता है क्योंकि इससे पहले भी जगदानंद जब नाराज होते रहे हैं तो तेजस्वी यादव ने उन्हें मानाकर वापस पार्टी कार्यालय में लाया था।