Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

16 अगस्त: बक्सर की मुख्य खबरें

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 75 वीं स्वतंत्रता दिवस

बक्सर: राजपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में शान से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 75 वीं स्वतंत्रता दिवस। मुख्यालय पर मुख्य समारोह का आयोजन प्रखंड परिसर में किया गया था । जहां पूर्व से जारी गाइडलाइन के अनुसार मुख्य समारोह स्थल पर प्रखंड प्रमुख ने तिरंगे को सलामी शास्त्र के बाद तिरंगा फहर कर कार्यक्रम शुरुआत की।

प्रखंड मुख्यालय पर ध्वजारोहण करती प्रखंड प्रमुख

उसके बाद बारी-बारी से बाल विकास परियोजना के कार्यालय पर राजेश कुमार, बीआरसी भवन प्रांगण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक पासवान, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी, व्यापार मंडल कार्यालय पर अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला ने तिरंगा झंडा फहराया। वहां उपस्थित राजपुर के बीडीओ इंदु बाला देवी और  सीओ सुश्री शशि कला ने झंडोत्तोलन सभी कार्यक्रमों में शिरकत की ।

बीडीओ ने  नव निर्मित योजनाओं को जनता के बीच सौंपा

शौचालय लोकार्पण के दौरान ग्रामीणों के साथ राजपुर बीडीओ इंदु बाला देवी

बक्सर: स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजपुर के बीडीओ ने पूर्ण हुई सरकरी योजनाओं को आमजन में सुपुर्द किया। झंडोत्तोलन के बाद बीडीओ इंदु बाला देवी ने सबसे पहले खीरी पंचायत पहुंची। जहां पंचायत भवन पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुई। उसके बाद खीरी पंचायत के ही सोनी गांव में नवनिर्मित लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। उसके बाद तियरा में बने यात्री शेड का फीता काटकर लोगो को सौंपा इस दौरान मौके पर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डॉ ऋषि देव राय के अलावे कई राजनैतिक और सामाजिक लोग के ग्रामीण मौजूद रहे।

घर में कूदकर चोरों ने लाखों के सामान लेकर हुए चंपत

सगराँव में चोरी कर फेके गये बक्से की जांच करती पुलिस

-चोरी की घटना की खुलासा में राजपुर पुलिस असफल

बक्सर: क्षेत्र के सगराँव गांव के निवासी शशिकांत यादव के घर में घुसकर चोरों ने लाखों के सामान चुरा लिये। सूचना पर राजपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर जाच मे जूट गयी है। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए शशिकांत ने बताया कि पिता के देहांत के घर में मैं और माँ दो लोग ही रहते हैं। रविवार की रात हम लोग घर में सो रहे थे। तभी रात 1 बजे के करीब चोर बास के सहारे दिवाल लांघकर घर में प्रवेश कर गए। एक कमरे में रखा बख्शा और अटैची अपने बाहर खड़े साथी को पकड़ा दीया। जिसमे कपड़ा-लाता के अलावे मां का सारा गहना और बीस हजार रूपये रखा था। दूसरे कमरे का ताला तोड़ ही रहे थे, कि आवाज सुनकर मेरी मां जग गयी। देखा तो घर में तीन चोर घुसे हैं।

उसने मुझे जगाया और जोर से चोर चोर चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर चोर भाग खड़े हुए। मैं भी उनका पीछा करता हुआ दौड़ा। लेकिन ईंट-पत्थर मेरे ऊपर फेंकने लगे। अंधेरे का फायदा उठाकर पूरब उत्तर दिशा की ओर भाग निकले। जिसमें दो लाख से ऊपर के नगदी और गहने रखे थे।राजपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ती जा रही है।आपको बता दें कि दो दिन पहले ही तियरा स्थित जमुना राइस मील से चोरों ने मोटर चुरा लिए थे। दो सप्ताह पहले इशापुर बाजार मे एक ही रात नौ दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिए। एक डेढ़ महिने पहले थाना से कुछ मीटर दूर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी की घटना।ऐसे कई घटनाएं हैं। जो राजपुर पुलिस नजरअंदाज करते हुए हाथ पर हाथ धरे बैठी नजर आ रही है। अभी तक चोरी की ऐसी किसी भी घटना का खुलासा करने में राजपुर पुलिस अबतक असफल नजर आ रही है।

मुहर्रम पर्व को लेकर थाना में हुई शान्ति समिति की बैठक, नहीं निकलेगा जुलूस

इटाढ़ी शान्ति समिति की बैठक शामिल अधिकारी व अन्य

बक्सर: मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को इटाढ़ी थाना में शान्ति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, सीओ सह दण्डाधिकारी रजनीकांत व बीडीओ अमर कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया। बैठक में कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर मुहर्रम पर्व को सादगी के साथ मनाने पर चर्चा की गई।

अधिकारियों द्वारा सरकारी गाइड लाइन का हवाला देते हुये बताया गया कि इस बार भी पिछले साल की तरह ही ताजिया जुलूस अथवा किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। शांति व भाईचारा के साथ सौहार्द पूर्ण माहौल में मुहर्रम को मनाया जाय।चौक चौराहे पर भीड़ इकट्ठा नहीं करने देना है। इसकी जिम्मेदारी मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को दी गई। ताकि समाज मे सौहार्द बना रहे।मुखिया संघ के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, मुखिया कन्हैया राय, मुखिया राम करेश चौहान, मुखिया प्रतिनिधि अजित कुमार, राजेश कुशवाहा, सरपंच मनोज कुशवाहा,मुन्ना आलम, जफरुद्दीन, मुखिया केशव राम आदि की उपस्थिति रही

इटाढी बक्सर से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट