Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

देश-विदेश बिहार अपडेट शिक्षा

वैश्विक महामारी में तस्वीरों ने लोगों को किया सचेत- डॉ तौसिफ हसन

पटना : पटना विमेंस कॉलेज के कम्युनिकेटिव इंग्लिश एवं मीडिया स्टडीज विभाग के द्वारा सोमवार को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर एक ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता सिमेजेस 2021 (CEMIMAGES 2021) का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के दूसरे एवं पंचम सेमेस्टर की छात्राओं ने हिस्सा लिया। वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए इस प्रदर्शनी में छात्राओं को अपने आसपास मौजूद विषयों की कलात्मक तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर उसके विषय पर कैप्शन देना था।

फोटोग्राफी के विषय पर छात्राएं को प्रोत्साहित और प्रवृत्त करना इस कार्येक्रम का उपदेश था। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विभागाध्यक्षा डॉ तौसिफ हसन ने कहा कि आज जब भी हम कोई खबर पढ़ते हैं, तो पहले तस्वीरों पर ध्यान जाता है और इस वैश्विक महामारी में तस्वीरों ने लोगों को सचेत किया और इस लड़ाई के दुष्परिणामों से अवगत कराया। तस्वीरें अब हमारी जीवन के अभिन्न अंग की तरह है, हर कोई अपनी यादों को संजोने की कोशिश करता है, तो कोई उसमें खो जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रेष्ठ फोटोग्राफर्स की कहानी और फोटोग्राफी के विषय विस्तार को गीतिका रंजन और एंजेला पैट्रिक ने बताया। फोटोग्राफी आर्ट का क्या महत्व है और किस तरह से इसने दुनिया के सभी लोगों को एक नयी दृष्टि प्रदान की इस पर चर्चा करते हुए जूरी और फैकल्टी प्रशांत रवि ने तकनीकी विस्तार और उसके नए प्रयोगों से अवगत कराया। जूरी सदस्य इनाक्षी, वरिष्ठ छायाकार सुमन श्रीवास्तव और प्रशांत रवि ने प्रतिभागियों के छायाचित्रों का अवलोकन किया।

जूरी सदस्य व् वरिष्ठ छायाकार सुमन श्रीवास्तव ने छात्राओं की इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस विपदा में भी अपने शैक्षणिक कार्यों के प्रति इतनी जवाबदेही प्रशंसनीय है। तस्वीरों की कलात्मकता और तकनीक पर कहा कि अब इस मोबाइल के दौर में आपकी नजर और विशेष ज्ञान ही आपको श्रेष्ठ बना सकता है।

छायाचित्र प्रदर्शनी में सेमेस्टर द्वितीय की हुमैरा अजीम (प्रथम), शगुन नाथ (द्वितीय) और अंजलि समैयार तृतीय स्थान पर रहीं, वहीँ सेमेस्टर पांच की गीतीका रंजन (प्रथम), तनु प्रिया (द्वितीय) और तृतीय स्थान अंजेला पैट्रिक स्थान पर रहीं। सांत्वना पुरस्कार सेमेस्टर द्वितीय की अंजलि सिन्हा, खुशबु कुमारी और नंदिका अरोरा को मिला। वहीँ सेमेस्टर पांच की स्नेहा शाण्डिल्य, स्वस्तिक पाण्डेय तथा स्वाति रानी को मिला। जूरी प्रशस्ति पत्र सेमेस्टर द्वितीय की ख़ुशी शर्मा और श्रेया राज के हिस्से गया वहीँ सेमेस्टर पांच की आकांक्षा, सिमरन कुमारी और शिवांगी भारद्वाज को मिला। कार्यक्रम में संकाय के प्राध्यापक आश्रिता, रुना, अमिताभ रंजन, प्रशांत रवि और अजय झा ने भी भाग लिया। कार्यक्रम संचालन सृष्टि कमल और धन्यवाद ज्ञापन नंदिका अरोरा ने किया।