पटना : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद आज पहली बार पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर मौजूद बड़ी तादाद में जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है। इस मौके पर पार्टी के कई विधायक पूर्व विधायक पदाधिकारी और प्रकोष्ठों के प्रमुख एयरपोर्ट पर मौजूद रहे हैं।
वहीं, पटना पहुंचने के बाद आरसीपी सिंह प्रदेश कार्यालय के लिए निकल चुके हैं। रोड शो करते हुए आरसीपी सिंह पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। जहां यह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
जदयू में ललन समर्थक अधिक
गौरतलब है कि आरसीपी के बिहार आगमन की तुलना उनके ही दल में सहयोगी और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से किया जा रहा था। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आरसीपी के बिहार आगमन पर उमड़ी भीड़ को देख कर कहा जा रहा है कि अभी भी जदयू में ललन समर्थक अधिक हैं उनके सामने आरसीपी समर्थक का कद छोटा पड़ गया है।
मालूम हो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बिहार आए ललन सिंह का इस तरह से स्वागत किया गया था कि ललन सिंह को पटना एयरपोर्ट से लेकर जेडीयू ऑफिस से पहुंचने तक के लिए 3 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया था। इस रोड शो के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं का हुजूम उनका स्वागत करते रहा।
वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि ललन सिंह के स्वागत को लेकर पार्टी के तरफ से कोई विशेष प्लान भी तैयार नहीं किया गया था , जबकि आरसीपी सिंह के आगमन को लेकर पार्टी के तरफ हरसंभव तैयारी की गई थी इसके बाबजूद वह ललन सिंह के बराबर भीड़ नहीं जुटा पाए।
मालूम हो की आरसीपी सिंह 17 तारीख को नालंदा स्थित अपने पैतृक आवास पर भी जाएंगे। हालांकि इस दौरान उनका नालंदा जिले में कई स्थानों पर छोटे-छोटे कार्यक्रम भी रखे गए हैं।
17 अगस्त की सुबह आरसीपी सिंह 10 बजे अपने आवास से निकलेंगे और कुम्हरार, बाईपास, फतुहां होते हुए दनियांवा पहुंचेंगे। आरसीपी सिंह इसके बाद नालंदा जिले में भी कई जगह पर अपनी यात्रा के दौरान रुकेंगे।जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। कुल 23 जगहों पर आरसीपी सिंह के स्वागत की तैयारी है।