Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

काबुल एयरपोर्ट पर भारी हिंसा, फायरिंग के बाद US ने संभाली सुरक्षा

नयी दिल्ली : काबुल एयरपोर्ट पर रविवार की देर रात फायरिंग के बाद भारी हिंसा की खबर सामने आ रही है। इस दौरान मची भगदड़ और गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। ताजा अपडेट यह है कि अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में लिया है और वहां अपने 6000 अतिरिक्त जवान उतारने की तैयारी में है। अफगानिस्तान पर बीते दिन तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में हालात और बुरे होते जा रहे हैं। इसबीच आज सोमवार को भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र संघ की आपात बैठक हो रही है जिसमें अफगानिस्तान मामले पर कोई ठोस निर्णय लिये जाने की उम्मीद है।

एयरपोर्ट पर भयानक मंजर वाला वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार विदेशियों के अफगानिस्तान से निकलने का सिर्फ एक रास्ता काबुल एयरपोर्ट ही बचा है। लेकिन वहां फायरिंग और ताजा हिंसा के बाद स्थिति और बिगड़ गई।
फायरिंग के बाद काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल है। लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर भाग रहे हैं। इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। काबुल एयरपोर्ट से जो वीडियो निकलकर सोशल मीडिया पर आ रहे हैं, उनमें हालात काफी भयावह दिख रहे हैं।

अमेरिका ने संभाली एयर ट्रैफिक का कंट्रोल

इधर अमेरिकी विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया जा रहा है कि काबुल में हामिद करजई हवाई अड्डे को सुरक्षित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। अमेरिका पूरी तरह से एयर ट्रैफिक कंटोल को संभालेगा। सिक्यॉरिटी का विस्तार करते हुए 6000 सैनिक उतारे जा रहे हैं। विदित हो कि काबुल में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों के हजारों लोग फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू मिशन चलाने की तैयारी की जा रही है।