बाढ़ ने रोकी ट्रेन की रफ्तार, कई गाड़ियां रद्द

0

पटना : बिहार में लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण बाढ़ का खतरा उत्पन हो गई है। वहीं, बाढ़ के कारण लाखों लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त है। भागलपुर से सटे सुल्तानगंज-रतनपुर रेलखंड के बीच रेल पुलों के पास बाढ़ का पानी भरने से ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि 16 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड के अप और डाउन लाइन दोनों में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

मालूम हो कि बिहार में गंगा का जलस्तर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। पटना, बक्सर, आरा, वैशाली और भागलपुर समेत कई जिलों में लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए हैं।इसको लेकर रेलवे ने एहतियाती कदम उठाते हुए भागलपुर से मुंगेर और भागलपुर से किऊल तक दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है।जबकि साहिबगंज की ओर से आने वाली ट्रेनों को भागलपुर में टर्मिनेट कर दिया गया है।

swatva

रद्द हुई ट्रेनों की सूची –

03459/60: जमालपुर भागलपुर जमालपुर

03419/20: भागलपुर मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस

03072: जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस

03432 : जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर

03405: भागलपुर जमालपुर डीएमयू

डाइवर्ट ट्रेने की सूची –

03484 : दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस वाया बरौनी

02368 : विक्रमशिला एक्सप्रेस वाया झाझा-बांका

05956 : डाउन ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली कामाख्या वाया बरौनी

02335 : भागलपुर एलटीटी स्पेशल वाया बांका-जसीडीह

03413 : मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस वाया बरौनी

03023 : हावड़ा गया एक्सप्रेस वाया आसनसोल-झाझा

05647 : डाउन लोकमान गोवाहाटी दादर एक्सप्रेस वाया बरौनी

03024 : गया हावड़ा एक्सप्रेस वाया झाझा

शार्ट टर्मिनेट ट्रेने की सूची –

03401 : भागलपुर दानापुर भागलपुर इंटरसिटी जमालपुर

03402 : डाउन दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी जमालपुर

03071 : हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस भागलपुर

03235 : साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी भागलपुर

03410 : किऊल मालदा स्पेशल जमालपुर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here