नगर थाने में झंडोत्तोलन करते वक्त गिरा राष्ट्र ध्वज, कोचिंग संचालक ने फहराया उल्टा तिरंगा 

0

नवादा : नगर थाना परिसर में उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब थानाध्यक्ष द्वारा झंडोत्तोलन के वक्त राष्ट्रीय ध्वज ऊपर से खुलकर रस्सी समेत जमीन पर आ गिरा।गौरतलब हो कि झंडोत्तोलन के वक्त नवादा डीएम यशपाल मीना, अपर समाहर्ता वैभव चौधरी एवं एसपी डीएस सावलाराम समेत जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे।

ज्यों हीं नगर थानाध्यक्ष नरोत्तम रुद्रा ने राष्ट्र ध्वज का झंडोत्तोलन के लिए तैयार हुए और रस्सी खींचा, अचानक राष्ट्रीय ध्वज रस्सी समेत जमीन पर आ गिरा। तबतक राष्ट्रगान भी शुरू हो गया। तिरंगा झंडा जमीन पर गिरते ही अफरातफरी मच गयी। थानाध्यक्ष झंडे को दौड़कर उठाया और तिरंगे में बंधे पुष्प को खोलकर तिरंगे को साफ कर उस ध्वज को ध्वज के खंभे में नीचे हीं बांध दिया। तब तक राष्ट्रीय ध्वज फहराने की सारी प्रक्रिया पुरी हो चुकी थी।

swatva

इस घटना से पुरे थाना परिसर में अफरातफरी मच गयी । जिले के तमाम पदाधिकारी उस वक्त थानाध्यक्ष एवं अन्य लोगों को कुछ नहीं कहा और ओझल मन से अन्य जगह झंडोत्तोलन को निकल गए ,लेकिन नगर थानाध्यक्ष नरोत्तम रुद्रा समेत नगर थाने के अन्य पुलिस जवानों के होश फाख्ता है।दूसरी ओर गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय के कोचिंग संचालक ने उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। दोनों घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here