Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

14 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

बालगृह में दुष्कर्म मामला पकड़ने लगा तूल

नवादा : बोध गया दुष्कर्म का माला तुल पकड़ता जा रहा है। गया के जिला पदाधिकारी ने घटना की सत्यता की जॉच के लिये टीम गठित किया है। वहीं राज्य स्तरीय टीम भी जॉच में जुट गई है। इधर पीडि़ता का मेडिकल जॉच रिपोर्ट को सिविल सर्जन ने अदालत भेज दिया है। अब सबों की निगाहें मेडिकल रिपार्ट तथा उसके बाद अदालत द्वारा उठाये जाने वाले कदम पर टिकी हुई है।

जॉच टीम कभी भी पीडि़ता से पूछताछ करने नवादा आ सकती है। इधर पीडि़ता व उसके परिजन मेडिकल रिपोर्ट को जानने के लिये काफी आतुर हैं। सिविल सर्जन ने बंद लिफाफा में उक्त जॉच रिर्पाट अदालत को सौंपा है। इस कारण मेडिकल जॉच रिपार्ट में वर्णित तथ्यों से लोग अभी तक अनभिज्ञ हैं। उल्लेखनीय है कि वारिसलीगंज थाना कांड सख्या 253/21 के मामले में अदालत ने पीडि़ता को बाल कल्याण समिति नवादा को सुपर्द किया था।

बाल कल्याण समिति ने उक्त बालिका को बालिका गृह बोध गया भेज दिया जहॉ पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना कही जाती है। इस पूरे मामले में जिला बाल कल्याण समिति की भूमिका भी काफी संदिग्ध है। बालिका को बोध गया भेजे जाने की सूचना संबंधित अदालत को नहीं दी गइ। इतना ही नही बालिका को मुक्त करने के लिये आदलत को भी आदेश पर आदेश करना पड़ा तथा कारणपृच्छा भी जारी करना पड़ा। अब देखना यह है कि अदालत इस पुरे मामले में कौन सा कदम उठाती है।

थानाध्यक्ष समेत तीन पर अदालत में परिवाद दायर

-रंगदारी मॉगने का आरोप

नवादा : जिला अंतर्गत रजौली थानाध्यक्ष दरवारी चौधरी व दारोगा गणेश प्रसाद मंडल समेत तीन लोगों के विरूद्ध अदालत में परिवाद दायर किया गया है। थाना क्षेत्र के मंझला गॉव निवासी कलीम खॉ पिता स्व0 पीरू खॉ के द्वारा दायर परिवाद में कहा गया है कि थाना क्षेत्र के बॉके मोड़ निवासी संजु देवी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके अभियुक्त कॉलम में कलीम मोकना उल्लेखित है।

पुलिस के द्वारा किये जा रहे अनुसंधान में कहीं मो0 मोकना तो कहीं झैकना पिता कलीम नाम का नाम का उल्लेख किया गया है। किन्तु संजु देवी के कहने पर रजौली थानाध्यक्ष ने परिवादी कलीम खॉ को कई बार गिरफ़्तार किया तथा नाजायज राशि लेकर छोड दिया। बाद में आरोपी थानाध्यक्ष ने रंगदारी के रूप में परिवादी से दो लाख रूप्ये की मॉग किया तथा नही देने पर परिवादी के पुत्र को भी मुकदमा में फंसाने का धमकी दिया।

भा0दवि0 की धारा 323/506/379/384 में दायर परिवाद पत्र में यह भी उल्लेखित है कि 25 जुलाई को सभी आरोपी परिवादी के घर आये तथा परिवादी व उनके परिजन के साथ मारपीट कर 50 हजार रूपये की मॉग किया और घर में रखे सामान को लेकर चले गये। दायर परिवाद में संजु देवी पति योगेन्द्र कुमार को भी अभियुक्त बनाया गया है।

खड़े ट्रक में टकराई तेज रफ्तार बस, हादसे में 15 लोग घायल, 12 लोगों को किया पावापुरी बिम्स रेफर

नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 32 पर अकबपुर थाना क्षेत्र के वरेब मोड़ के पास अहले सुबह बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। दरअसल बस की रफ्तार काफी तेज थी और वह अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 12 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए पावापुरी बिम्स रेफर कर दिया गया है। हादसा अकबरपुर थाना क्षेत्र के वरेब मोड़ के पास का बताया जा रहा है।

हादसे के संबंध में घायलों ने बताया कि कोलकाता से सभी यात्री नागराज बस से बिहारशरीफ जा रहे थे। रास्ते में नवादा के पास यह हादसा हो गया। ओवर स्पीडिंग को लेकर यह पूरा हादसा हुआ है। रफ्तार ज्यादा होने की वजह से बस की टक्कर ट्रक से टक्कर हो गई। इस दौरान 15 लोग घायल हो गए। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर सड़क पर से बस और ट्रक को हटाने के कार्य में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बस काफी तेज गति में थी जिस वजह से इस तरह की घटना घटित हुई। बता दें कि NH-31 पटना रांची रोड निर्माण हो रहा है। जिसके कारण सड़क के किनारे काफी मिट्टी खुदाई कर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना घट रही है।

प्रचार का अनोखा तरीका, जांच की मांग

नवादा : जिले में पंचायत चुनाव तिथि की घोषणा नहीं आयोग द्वारा अबतक नहीं की गयी है। लेकिन वर्तमान मुखिया द्वारा प्रचार का अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। पंचायत राज विभाग ने घर घर कूड़ा उठाने वाले प्लास्टिक पात्र वितरण का आदेश निर्गत किया है। आदेश के आलोक में वितरण का कार्य आरंभ किया गया है। लेकिन कुछ पंचायत की मुखिया प्रचार के लिये उसपर अपने नाम का स्टीकर लगा वितरण कर रहे हैं।

ताजा मामला अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत की है। वहां की मुखिया सुमित्रा देवी द्वारा वितरण के पूर्व अपने नाम का स्टीकर लगा रखा है। और तो और प्रत्येक घर के लिया सूखा व गीला कचरा उठाने के लिए अलग-अलग पात्र उपलब्ध कराया जाना है लेकिन मात्र एक पात्र उपलब्ध करा राशि का बंदरबाट किया जा रहा है। ऐसे में पंचायत वासी व चुनाव लड़ना के इच्छुक संभावित प्रत्याशियों द्वारा मामले की जांच की मांग आरंभ कर दी गयी है। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती। खुद व खुद सच्चाई बयां कर देती है। ऐसे में कोई इस सच्चाई को भला नकार कैसे सकता है।

कहते हैं अधिकारी :-

डस्टबिन पर सिर्फ और सिर्फ स्वच्छता का स्टीकर लगाना है । कोई मुखिया अगर अपने नाम का स्टीकर लगा वितरण कर रहा है तो जांचोपरांत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिले में प्रति दिन एक दर्जन से अधिक बाइक की हो रही है चोरी, पुलिस लगाम लगाने में विफल

नवादा : जिले में बाइक चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय है। प्रतिदिन बाइक चोरी कर चोर फरार हो जाता है। नगर के शिव नगर मोहल्ले के कैंटीन संचालक रोहित कुमार के कैंटीन के आगे से ग्लैमर बाइक की चोरी हो गई। पूरी करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।

संचालक रोहित कुमार ने बताया कि अपने दुकान की काम कर रहे थे दुकान बंद करके बाहर में बाइक लगा था। दो युवक आते हैं और उनकी बाइक को चोरी करके चले जाते हैं। जब वह कैमरा को चेक करते हैं, तो उसमें दो युवक नजर आते हैं। उन्होंने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

नवादा में बाइक चोर पूरी तरह पूरे जिला में कब्जा जमाए बैठे हैं। प्रतिदिन नवादा जिले के हर इलाके से बाइक चोरी का मामला सामने आ रहा है। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती। चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि ना कोई डर ना कोई भय खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। अब देखना होगा कि बाइक चोरी पर पुलिस कब तक लगाम लगाती है।

बताते चलें कि इससे पूर्व संचालक रोहित कुमार के कैंटीन में 25 जनवरी 2021 को जबरदस्त चोरी हुई थी। कैमरा में पूरी तरह चोरी की घटना देखी गई थी। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया था। मामले में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया था, लेकिन किसी प्रकार का कोई सामान की बरामदगी नहीं हुआ। ऐसे में युवकों को मुक्त कर दिया गया था।

करंट लगने से बालक जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के शादिकपुर गांव में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से नौ र्वषीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में स्वजनों व ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में इलाज के लिए दाखिल कराया गया। इलाज के उपरांत चिकित्सक फैसल सुल्तान ने बताया कि स्थिति सामान्य है, अब वह खतरे से बाहर है। घटना नारदीगंज पंचायत स्थित शादिकपुर गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी सोनू कुमार का 9 र्वषीय पुत्र सुरज कुमार बताया गया है।

स्वजनों ने कहा कि शनिवार की सुबह में अपने छत पर गया था।छत पर जाने के क्रम में छत के नजदीक से बिजली प्रवाहित हाई वोल्टेज का तार गुजरा हुआ है,जिसके सम्पर्क में आ गया,तभी बिजली का झटका लगने के कारण वह छत पर गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों व ग्रामीणों मे अफरा तफरी मच गया। उसके बाद स्वजनों ने ग्रामीणों के मदद से इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया।इलाज के बाद स्थिति सामान्य है।

ग्रामीण बतातें हैं कि यहां पर पूर्व में भी दो तीन घटना घट चुकी है। लेकिन इसका देखनहार कोई भी नहीं है।कई दफा विभाग को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई सुध नहीं लिया। कहा गया कि शादिकपुर मेंं घरों के नजदीक से निकली हाईटेंशन बिजली की लाइन गांव वासियों के लिए मौत का साया बन गया। यहां पर रहने वाले लोग न तो दिन में अपना काम कर रहें हैं,वही रात में भी छत पर सो नहीं पा रहें हैं। ऐसे में गांववालों को हाईटेशन बिजली के तार के नीचे अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो गये है। कई लोग इस तार में झुलसने का शिकार भी हो चुके है।

ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगाया है कि छत के समीप हाईटेशन बिजली प्रवाहित तार को हटाया जाय ताकि आये दिन होने वाले घटना से लोगों को बचाया जा सकें। इस बावत जेई प्रमोद कुमार का कहना है कि स्थलीय निरीक्षण के उपरांत छत के समीप से गुजरी हुई तार की समस्या का समाधान किया जायेगा ताकि उपभोक्ताओं को भी किसी प्रकार परेशानी नहीं हो सकें।

शराब से नाता तोड़ो,परिवार से बनाओ अच्छा रिश्ता

नवादा : मद्य निध को ले ओड़ो गांव में जागरूता रैली निकाली गयी। यह कार्यक्रम सहयोग महिला संगठन, ओड़ो से जुडी महिलाओं ने निकाली। मौके पर सभी महिलाएं अपने अपने हाथ में मद्य निषेध के बिषय पर तख्ती लेकर लोगों को नशा नहीं करने के लिए जागरूक किया।

महिलाओं ने तख्ती पर स्लोग्न लिखे हुए थे,जिसपर अंकित था शराब पीना बंद करो,बंद करो,नशा से दोस्ती,जीवन से मुक्ति,नशा छोड़ो,बोतल तोड़ो दारू पिये लंगा,उसका बाल बच्चा बनें भिखमंगा। चारों तरफ है हहाकार,बंद नशे का हो बाजार,देश को बचाना है,शराब को बंद करना है समेत कई स्लोग्न का उद्घोष करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया।

महिलाओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर लोगों ने नशा नहीं करने की अपील किया,ताकि स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सकें। मौके पर संगठन का अध्यक्ष मीना देवी,सचिव सोनी देवी,सीएम पिंकी देवी बीके पुपा देवी,सीएनआरपी शोभा देवी समेत अन्य महिला कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोशला पंचायत की सीतापुर गांव में पुलिस ने शुक्रवार की शाम में छापेमारी किया। इस दौरान शराब के मामले के आरोपी कैलाश चौधरी की पत्नी कौशल्या देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दिया। उन्होंने बताया आरोपी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

डीएम ने किया राशन कार्ड का वितरण

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में परिवादी एवं गरीब मजदूरों को राशन कार्ड का वितरण किया। सभी फरियादी अपने राशन कार्ड बनवाने के लिए ब्लॉक पकरीबरावां का कई बार चक्कर लगा चुके थे, लेकिन अंत में हारकर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर के पास परिवाद पत्र दायर किया था।  उन्होंने अपना परिवाद 4 मार्च 2021 को दायर किया।

परिवादी के दायर परिवाद के आलोक में 16 मार्च को एवं 6 अप्रैल को सुनवाई की गई, जिसमें लोक प्राधिकार द्वारा यह बताया गया कि परिवादी द्वारा परिवाद पत्र के साथ राशन कार्ड निर्गमन के लिए आवेदन की प्राप्ति रसीद नहीं दिया था। इसके कारण उनको राशन कार्ड नहीं दिया जा सका।

अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय नवादा में परिवाद देने के उपरांत परिवादी को सलाह दी गई कि वे विहित प्रपत्र में आवेदन भरकर जमा कर दें। परंतु उनके द्वारा सुनवाई की अगली तिथि में आवेदन नहीं भर कर दिया गया। इसके बाद अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक ने कहा कि कार्यालय में सुनवाई के दौरान ही सादे कागज पर आवेदन परिवादी से लेकर राशन कार्ड बनाने के लिए लोक प्राधिकार प्रखंड आपूर्ति कार्यक्रम को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिया गया। उनका राशन कार्ड बना कर 14 अगस्त 21 को अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय में समर्पित किया गया। सभी परिवार द्वारा राशन कार्ड जिला पदाधिकारी के कर कमलों से आज वितरित किया गया। राशन कार्ड प्राप्त करने वाले लाभुको का नाम, मंजू देवी, रेनू कुमारी, आरती देवी, चिंता देवी, द्रोपती देवी, सकुली देवी, प्रखंड पकरीबरामा के एवं अनीता वर्मा, सोना देवी प्रखंड नवादा के स्थाई निवासी हैं।

कार्ड वितरण के समय वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे। सभी परिवादी द्वारा राशन कार्ड पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे और उन्होंने जिलाधिकारी को हृदय से धन्यवाद दिया।