Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

PM ने पढ़ा CM नीतीश का पत्र, जातीय जनगणना पर जवाब का इंतजार

पटना : जातीय जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पीएम मोदी को लिए गए पत्र का 10 दिन होने को हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला था। इसी बीच एक जानकारी जो निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार का लिखा हुआ लेटर मिल चुका है।

दरअसल, पीएमओ के तरफ से पत्र मिलने के बाद एक्नॉलेजमेंट जारी किया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लिखा हुआ पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को ना केवल प्राप्त हुआ बल्कि इससे पीएम मोदी ने पढ़ भी लिया है। एक्नॉलेजमेंट की बाबत मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी कन्फर्म की गई है।

वहीं, एक्नॉलेजमेंट जारी होने के बाद अब नीतीश कुमार को इस बात का इंतजार है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मसले पर क्या जवाब देते हैं।

गौरतलब है कि, नीतीश कुमार 4 अगस्त को पीएम मोदी को पत्र लिखा था। नीतिश कुमार ने यह पत्र विपक्षी दलों से मिलने के उपरांत लिखा था। इसमें देश के अंदर जातीय जनगणना कराए जाने की मांग रखी गई थी।

मालूम हो कि जातीय जनगणना कराए जाने को लेकर भाजपा की सोच अन्य दलों से थोड़ा अलग है। केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना नहीं कराने का ऐलान कर रखा है। वहीं, जदयू के तरफ से इसको लेकर केंद्र पर दवाब बनया जा रहा है।