व्यवसायिक विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के उद्देश्य से अति आवश्यक है नए प्रतिष्ठानों का खुलना
छपरा : क्षेत्र के व्यवसायिक विकास और रोजगार के नए अवसर को पैदा करने के उद्देश्य से नए प्रतिष्ठानों का खुलना अति महत्व है। उक्त बातें बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने छपरा के नया बायपास स्थित महिंदा एंड महिंद्रा के आधिकारिक शोरूम श्री सुभाष ऑटोमोबाइल के उद्घाटन के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि बिहार में व्यावसायिक विकास और रोजगार के अवसर के लिए सरकार प्रयत्नशील है। ऐसे में प्रत्येक जिलों का व्यवसायिक विकास क्षेत्र में नई संभावनाओं के मार्ग को प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा की रोजगार के क्षेत्र में सरकार अवसर उपलब्ध करा रही है बिहार तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं को चला रही है।
बिहार में उद्योग लगाने के व्यवसाय निवेश कर रहे हैं छपरा में इस तरह का शोरूम खोलना व्यवसायिक दृष्टिकोण से बहुत जरूरी था। उन्होंने प्रतिष्ठान के निदेशक धंनजय श्रीवास्तव को भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राणा यशवंत, चरण दास आदि उपस्थित थे।
बहुत जल्द छपरा के सभी सड़कों का विकास होगा : नितिन नवीन
छपराः भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने छपरा परिसदन में विभागीय समीक्षा के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द छपरा के सभी सड़कों का विकास होगा। सभी सड़कों को सुंदर एवं मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस रास्ते से हम आए हैं।
हमें जैसी जानकारी विधायकों से एवं कार्यकर्ताओं से से प्राप्त हुई है, सब पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि छपरा शहर की जल निकासी की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी। मैंने स्वयं छपरा के जलजमाव को आज देखा है निश्चित हीं शहर वासियों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।
परिसदन में प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी एवं सत्ताधारी दल के उप मुख्य सचेतक तरैया के विधायक जनक सिंह,अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञान चंद्र माँझी, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा,
उपाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा, महामंत्री शांतनु कुमार, मंत्री सत्यानंद सिंह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, खेल प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश कुमार सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनूसिंह, अतिपिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, आईटी सेल सह संयोजक नितिन राज वर्मा, छपरा नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राणा जसवंत सिंह, चरणदास, अमरजीत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
कोविड संकमण से बचाव का एकमात्र रास्ता कोविड टीकाकरण
छपरा : कोविड टीकाकरण के बाद भी संक्रमण को लेकर बेपरवाह नहीं होना चाहिए और नियमित रूप से मास्क के इस्तेमाल, हाथों को साबुन पानी से धोने या सैनिटाइजर के इस्तेमाल तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते रहना आवश्यक है। महिलाओं के मन में टीकाकरण को लेकर कई तरह के सवाल है। जिन सवालों का जवाब स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोस्टर जारी कर कहा है कि महावारी के दौरान भी महिलाएं कोविड का टीका ले सकती हैं। इससे महावारी के दौरान महिलाओं में होने वाले हार्मोन्स संबंधी बदलावों में टीकाकरण प्रभावित नहीं करता है।
गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच के दौरान आवश्यक सभी तरह के टीकाकरण के साथ साथ कोविड टीकाकरण भी कराया जाना चाहिए। गर्भवती महिलाओं के कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच के नाम से पोस्टर जारी कर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कोविड 19 टीकाकरण गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले बच्चे दोनों के लिए सुरक्षित है। कोविड 19 के लक्षण जिन गर्भवती महिलाओं में पाये जाते हैं उन्हें गंभीर बीमारी होने की संभावना अधिक होती है और भ्रूण पर भी इसका प्रभाव हो सकता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को कोविड 19 वैक्सीन लगवाने की सलाह दी जाती है।
गर्भवती में बढ़ जाती है कोविड 19 की जटिलताएं :
परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कोविड 19 की जटिलता गर्भवती महिलाओं में बढ़ जाती है। इनमें विशेषकर 35 वर्ष से अधिक आयु वाली महिलाएं, मोटापा से ग्रसित महिलाएं, मधुमेह या उच्च रक्तचाप तथा पूर्व से क्लोटिंग की समस्या से पीड़ित महिलाएं शामिल हैं। बताया गया है कि कोविड 19 संक्रमित गर्भवती महिलाओं में समय से पहले डिलीवरी, नवजात शिशु का वजन 2.5 किलोग्राम से कम होना, कुछ परिस्थितियों में शिशु के जन्म से पहले मृत्यु की संभावना हो सकती है और ये सभी गर्भवती के लिए नुकसानदायक होता है।
गर्भवती महिलाएं अवश्य करवायें कोविड वैक्सीनेशन :
परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोविड 19 वैक्सीन गर्भावस्था के दौरान कभी भी लगवाई जा सकती है और इसे जल्द से जल्द लगवाया जाना चाहिए। यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान कोविड 19 संक्रमण से संक्रमित हो जाती है तो उसे प्रसव के तुरंत बाद वैक्सीन लगायी जानी चाहिए। साथ ही कहा है गर्भावस्था में कोविड 19 वैक्सीन सुरक्षित है। हल्का बुखार, इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द या एक से तीन दिनों तक अस्वस्थ महसूस करने जैसे मामूली असर हो सकते हैं। भ्रूण और बच्चे के लिए वैक्सीन के दीर्घकालिक प्रतिकूल प्रभाव और सुरक्षा अभी तक स्थापित नहीं हुई है।
कोविड टीकाकरण के बाद भी मास्क का करें इस्तेमाल :
कोविड टीकाकरण के बाद भी मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। शारीरिक दूरी बनाएं और नियमित रूप से हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोयें। साथ ही कहा है कि यदि कोविड टीकाकरण के बाद सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, लाल धब्बे या इंजेक्शन वाली जगह से दूर त्वचा के किसी हिस्से पर छाले होना, तेज या लगातार सिरदर्द रहना, उल्टी के साथ या उसके बिना पेट दर्द, दौरे या धुधंला दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।
फाईलेरिया नियंत्रण को लेकर 20 सितंबर से चलाया जायेगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम
छपराः जिले में फाईलेरिया नियंत्रण को लेकर 20 सितंबर से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिसके तहत घर-घर लाभार्थियों को दवा खिलायी जायेगी। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सदर अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल में एक दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, बीसीएम, भीबीडीएस, बीसी को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार और डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि फाइलेरिया चक्र में सभी स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाना सुनिश्चित करें। पूर्व के कार्यक्रम की उपलब्धियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अक्सर लोग आशा एवं अन्य कर्मीयों द्वारा दी गई फाइलेरिया की दवा को नहीं खाते हैं। इसलिए उन्हें अपने सामने दवा खिलाएं। इस प्रशिक्षण शिविर में सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एचसी प्रसाद, टीबी ऑफिसर डॉ. आरपी सिंह, केयर इंडिया के डीपीओ भीएल आदित्य कुमार, पीसीआई के आरएमसी संजय कुमार, सीफार के जिला समन्वयक विनोद श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे।
आशा के सामने खानी होगी दवा :
डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि 20 सितंबर से सर्वजन दवा सेवन का चक्र 14 दिनों का होगा। जिसमें कोविड के प्रोटोकॉल के तहत कटोरी मेथड से दवा खिलायी जाएगी। जिसमें दवा को कटोरी में आशा रख देगी और लोगों को सामने में वह गोली खानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा फाइलेरिया मरीजों का मुफ्त इलाज एवं आर्थिक सहायता भी दी जाती है। एक टीम एक दिन में 40 से 50 घरों का दौरा कर लक्षित समूह को सिर्फ दवा ही वितरण नहीं करेगी बल्कि उन्हें अपने सामने दवा खिलाएंगे। अभियान के दौरान प्रतिदिन छूटे हुए व्यक्तियों को पुर्नभ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त 7 वें एवं 14 वें दिन पूर्ण रूप से पुर्नभ्रमण करते हुए छूटे हुए सभी लोगों को दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा जीविका कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे एवं पंचायत सदस्यों द्वारा सामुदायिक स्तर पर फाइलेरिया एवं एमडीए के विषय में जागरूकता भी फैलाई जाएगी।
ऐसे खानी है दवा :
इस अभियान में डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियाँ लोगों की दी जाएगी। 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी। एलबेंडाजोल का सेवन चबाकर किया जाना है। अभियान के छठे और 14वें दिन छुटे हुए लोगों को दवा खिलाई जाएगी।
ये होंगे लक्षित समूह :
हर व्यक्ति को इन दवाओं का सेवन करना है। केवल गर्भवती महिलाओं, दो साल से कम उम्र के बच्चों एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवा सेवन नहीं करनी है। दो साल से पांच साल तक के बच्चे भी फाइलेरिया दवाओं का सेवन कर सकते हैं और स्वास्थ्य कर्मी की निगरानी में ही दवा का सेवन करना है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित
छपराः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले कार्यक्रम का मंच संचालन विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडे जी ने किया तथा मुख्य वक्ता डॉ प्रोफेसर पूनम सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पर विद्यार्थी परिषद के द्वारा गांव – गांव में जाकर झंडोतोलन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में भारत के आजादी के समय युवाओं का बहुत सहयोग रहा। तब जाकर आजादी भारत को मिली है आजादी को हम लोग कभी भूल नहीं सकते हैं। विद्यार्थी परिषद हमेशा युवाओं एवं छात्र छात्राओं के प्रति सामाजिक गतिविधि में हमेशा आगे रहती है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉमर्स विषय के शिक्षक अभिषेक प्रकाश, जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडे, विभाग प्रमुख बंशीधर जी, नगर सह मंत्री सुजाता सिंह, जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष विशाल कनोडिया, उपाध्यक्ष रितेश प्रकाश तथा कार्यालय मंत्री निरंजन कुमार उपस्थित रहे।
जदयू प्रकोष्ट के नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष का 16 अगस्त को केंद्रीय इस्पात मंन्त्री के आगमन को लेकर स्वागत कार्यक्रम का किया समीक्षा : राठौर
सारण : जिला जदयू अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर की अध्यक्षता में छपरा परिसदन में जनता दल यू के सभी प्रकोष्ठो के अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना एवं केंद्रीय इस्पात मंत्री माननीय आरसीपी सिंह के 16 अगस्त के पटना आगमन एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष माननीय उमेश सिंह कुशवाहा के संभावित छपरा आगमन को लेकर सभी साथियों से विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में बढ़िया जदयू नेता बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, जिला जिला प्रवक्ता ब्रजेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह जिला महासचिव उमाशंकर साहू जिला महासचिव इंजीनियर प्रभात शर्मा सेवादल के जिला अध्यक्ष डॉo अशोक कुशवाहा, सारण महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कुसुम देवी ,किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह छात्र प्रकोष्ठ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष राज सिंह, ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश किशन कुशवाहा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय प्रसाद चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ सीपी सिंह, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पन्नालाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जहांगीर आलम मुन्ना अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की महिला अध्यक्ष शकीला बानो सवर्ण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभात सिंह छात्र प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह विश्वविद्यालय छात्र प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राज सिंह, सहित काफी कार्यकर्ताओं ने इन सभी नेताओ ने अपने विचार व्यक्त किए।