जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन सैकड़ों कार्यकर्ता हुए एकजुट
नवादा : बुधवार को गोविंदपुर प्रखंड के कर्पुरीनगर के पास प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव के फार्म हाउस में गोविंदपुर के पुर्व विधायक कौशल यादव की उपस्थिति मे जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने किया। सम्मेलन में कॉपरेटिव जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, रामचंद्र यादव, प्रवीण कुमार, जदयू महिला जिला अध्यक्ष सह मुखिया अफरोजा खातुन, शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार, अशोक कुमार के साथ सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
पुर्व विधायक कौशल यादव को फार्म हाउस पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फुल माला पहनाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा और विधानसभा में हुए हार पर बातें करते हुए कहा की कार्यकर्ताओ से कहीं न कहीं भुल हुई है जिसके कारण विधानसभा में हार का सामना करना पड़ा। सम्मेलन में उपस्थित लोगों से कहा की जो भुल हम लोग से हुई है वह भुल फिर से नहीं दोहराना है और पंचायत चुनाव में एक जुट होकर अपने पार्टी के उम्मीदवार को जिताना है तभी एक जुटता का मिसाल कायम होगा।
वक्ताओं ने कहा की विधानसभा में विधायक पुर्णिमा यादव की हार नहीं हुई है हम कार्यकर्ता की हार हुई है। वही पुर्व विधायक कौशल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की चुनाव में हार होने की चिंता नहीं है, विधानसभा चुनाव में मेरा हार नहीं हुआ चुनाव में तो गोविंदपुर की कार्यकर्ताओ की हार हुई है। कार्यकर्ताओं से कहा की कही न कही हमसे भुल हुई है उसके लिए समक्षा करे और जदयू कार्यकर्ताओं से भी भुल हुई है उसके कारण चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
पिछले बार हुए भुल को सुधार करते हुए आने वाले पंचायत चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पुरी ताकत लगा देना है। बैठक कर जिला परिषद के लिए अच्छे क्षेत्रीय उम्मीदवार का चयन कर उसे एकजुट होकर जिताए और अपनी एकता का मिसाल पेश करें।
पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मी घायल, 10 गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के जोगिया मारन पंचायत की वरवा गांव में हत्यारोपी को गिरफ्तार करने गयी रजौली पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर बंधक बना लिया। घटना में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी समेत चौकीदार व पुलिस कर्मी जख्मी हो गये। मौके पर पहुंची एस पी के नेतृत्व में एसटीएफ व अन्य थानों की पुलिस ने सभी बंधकों को मुक्त करा दस को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि शराब माफिया सत्येंद्र यादव की गिरफ़्तारी करने रजौली पुलिस गांव गयी थी। सतेंद्र यादव को पुलिस ने पकड़ लिया तथा वापस लौटने के क्रम में ग्रामीणों ने पत्थर वाजी व टांगी से हमला बोल कर हत्या आरोपित को छुड़ा लिया। घटना की खबर मिलते ही नवादा एसपी डीएस साँवला राम ,एएसपी महेंद्र कुमार बसंती ,डीएसपी रजौली संजय कुमार पांडेय ,डीएसपी पकरी वर्मा मुकेश कुमार शाहा ,एसटीफ, बीएमपी जिला पुलिस बल ,दर्जनों थानों की पुलिस गांव पहुंचकर सघन तलाशी अभियान चला दस लोगों को गिरफ्तार किया। इस क्रम में सभी बंधकों को मुक्त करा जख्मी को इलाज के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।
बताते चलें कि हत्यारोपी सत्येंद्र यादव पर कुछ माह पूर्व राधेबिगहा गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। मृतक के स्वजनों ने प्राथमिकी रजौली थाने में करवाई थी जिसमें सत्येंद्र यादव मुख्य आरोपी था। तबसे वह फरार चल रहा था। उसके घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस गिरफ्तार करने बुधवार की देर शाम गांव पहुंची थी। इस बावत थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस पेट्रोलिंग को धत्ता बता चोरों ने कुमार कन्स्ट्रक्शन के प्लांट पर लाखों रुपये की बैटरी की चोरी की
– मामले की जांच में जुटी पुलिस
नवादा : जिले के नारदीगंज-दरियापुर एन एच 82 पर कुमार कंस्ट्रक्शन के हॉट मिक्स प्लांट में बुधवार की मध्य रात्रि में दर्जनों वाहन से लाखों रुपये मूल्य की बैटरी चोरी चोरों ने कर ली। घटना की सूचना थाने को दी गयी है। सूचना के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। नारदीगंज थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था सवालिया निशान लग गया है।
बुधवार की मध्य रात्रि में कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के हॉट मिक्स प्लांट पर अज्ञात चोरों ने दर्जनों वाहनों से लाखों रुपए मूल्य की बैटरी खोलकर फरार हो गए। आशय की जानकारी देते हुए कुमार कंस्ट्रक्शन के संवेदक रामरतन कुमार चुनी जी ने बताया कि इतना हिम्मत चोरों ने दिखाया है। खुद हमलोग लोकल होते हुए भी रात में चोरी की घटना से हतप्रभ हैं।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की खबर कुमार कंस्ट्रक्शन के संवेदक ने दी है। मामला संज्ञान में आया है जो भी दोषी होंगे बख्से नही जाएंगे। बताते चलें कि वर्ष 2019 में रजौली प्रखंड क्षेत्र के धमनी छतनी पुल निमाण के दौरान कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी से नक्सलियों ने 20 लाख रुपये देवी की मांग किया गया था।
उस वक्त नवादा अभियान एसपी आलोक कुमार ने पूरी सुरक्षा कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी को मुहैया कराई थी। आज दूसरी घटना घटी है। संवेदक ने नवादा एसपी डीएस साँवला राम से सुरक्षा व्यवस्था के साथ जान माल की गुहार लगाई है। बताते चलें कि दो दिन नारदीगंजके टीवीएस शो रूम में चोरी की घटना, गोपी पेट्रोल पंप पर लूट की घटना महीने के अंदर, दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना घट चुकी है। ऐसे में नारदीगंज पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।
सैनिकों व भाईयों को राखी भेजने के लिए डाक विभाग की अनोखी पहल
नवादा : प्रधान डाकघर नवादा में बहनों के लिए लगाया गया है एक विशेष रक्षा बंधन सेल्फी पॉइंट। डाकघर से भाइयों एवं देश के सेनाओं को राखी भेजने एवं अपनी सेल्फी लेने का इन्तजाम किया गया है। डाकघर और इसकी सेवाएँ अब लोगों की आवश्यकताओं का प्रमुख अंग बन गया है। भारतीय डाक केंद्र सरकार का एक अकेला इकाई है, जो देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जन-समूह की भावनाओं को स्पर्श करता है एवं अपनी विभिन्न सेवाएँ सुचारू रूप से पहुँचाता है।
आम जनता के विभिन्न दिनचर्या को प्रभावित करते हुए डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चूका है कि लोगों का भरोसा और विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। डाकघर लोगों की आवश्यकतओंको पुरा करने के लिए हर समय तत्पर रहता है। कोरोना महामारी में भी सावन माह के प्रसिद्ध भाई-बहन के त्यौहार “रक्षाबन्धन” पर बिहार परिमंडल द्वारा “वाटरप्रूफ राखी लिफाफा” उपलब्ध कराया जा रहा है। घर बैठे बहन अपने प्यारे भाई को इस अवसर पर राखी भेज सकती हैं। हमारा डाक विभाग अपने सभी पोस्टमैन के माध्यम से बहनों के इस प्यार भरे बंधन को उनके भाई तक पहुचाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर विशेष बैग, प्रेषण की विशेष व्यवस्था का प्रबंधन कर इनके माध्यम से देर रात तक तथा अवकाश के दिनों में भी इसके वितरण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जा रहा हैl इसके साथ-ही सभी तरह के पार्सल की डिलीवरी देर रात तक की जाएगी। जगह-जगह पर राखी स्टॉल लगाकर “वाटरप्रूफ राखी लिफाफा” की सुविधा लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है। जिले के सभी डाकघरों में वीर-सैनिकों को भेंट स्वरुप विशेष “पत्र-पेटी” का प्रबंधन किया गया है।
उचित मूल्य पर किसानों को नहीं मिल रहा रासायनिक खाद
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में किसानों को उचित मूल्य पर रासायनिक खाद नहीं मिल पा रहा है।जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में कृषि कार्य प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है। एक तरफ सरकार घोषणा कर रही है कि किसानों को 266 रुपये 50 पैसे प्रति बैग यूरिया खाद दुकानदार को देने का निर्देश दिया गया है।लेकिन नारदीगंज में यूरिया 340 रुपए बेचा जा रहा है।सभी दुकानदार दुकान से खाद गायब कर छिपा दिया है।
340 रुपए के दर से कीमत देने पर किसान को तुंरत खाद उपलब्ध करा दिया जाता है।किसान बताते हैं कि इस कार्य में दुकानदारों को सरकारी महकमा का पूरा सहयोग मिल रहा है। किसान राणा प्रताप और सुबोध सिंह ने बताया कि गुरुवार को इसकी शिकायत करने के लिए दिनभर प्रखंड कृषि कार्यालय का चक्कर लगाते रहे लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।मामले को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के दूरभाष पर संपर्क किया गया लेकिन उनसे मोबाइल पर सम्पर्क नही होने से पक्ष नहीं रखा जा सका।
नदी में डूबने से मौत की आशंका
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के केशौरिया गांव के स्व0 भतू यादव की 55 वर्षीय पत्नी लक्ष्या देवी का पंचाने नदी में डूबने से मौत होने की आशंका जतायी जा रही है। घटना बुधवार की दोपहर में हुई।हादसे की खबर मिलते ही परिजन बेहाल हो गये। परिजन व ग्रामीणों ने गुरुवार को भी गांव के निकट नदी से लेकर गिरियक गांव तक पंचाने नदी में खोजबीन की, लेकिन कहीं भी महिला का अता पता नहीं चल पाया। घटना को लेकर स्वजनों में मायूसी छायी है। रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।लोग सांत्वना देने में लगे हुए है।
पुत्र रामाधीन यादव ने बताया बुधवार को दोपहर में शौच के लिए नदी किनारे गयी थी। शौच क्रिया से निवृत होने के बाद पानी से हाथ धोने के लिए नदी में उतरी तभी पैर फिसल गया और गहरे पानी चली गयी उससे निकल नहीं पायी घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार की दोपहर से ग्रामीणों के सहयोग से गिरियक गांव तक पंचाने नदी में खोजबीन की लेकिन कहीं नहीं मिल पायी है। मामले को लेकर राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामलखन यादव ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए आपदा राहत कोष से मृतक के आश्रितों को क्षतिपूर्ति की मांग किया है,ताकि परिवार का भरण पोषण हो सकें।
15 अगस्त को ले झंडोत्तोलन का समय निर्धारित
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में 15 अगस्त को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सरकारी संस्थानों से लेकर गैरसरकारी संस्थानों तक झंडोत्तोलन को लेकर रंग रोगन समेत अन्य कार्य किये जा रहे है। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित कर दिया हैं। प्रखंड मुख्यालय पर सुबह 9 बजे, प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय पर 9 बजकर 5 मिनट, सीडीपीओ कार्यालय में 9 बजकर 10 मिनट,कौशल विकास केंद्र में 9 बजकर 15 मिनट,
मनरेगा कार्यालय में 9 बजकर 20 मिनट, कस्तूरबा विद्यालय में 9 बजकर 30 मिनट, बीआरसी में 9 बजकर 35 मिनट, पंचायत कार्यालय पांती में 9 बजकर 45 मिनट, थाना परिसर में 9 बजकर 50 मिनट, पीएचसी में 10 बजे, कन्या इंटर विद्यालय में 10 बजकर 10 मिनट, पंचायत भवन बलिया बुजुर्ग में 10 बजकर 20 मिनट , मध्य विद्यालय में 10 बजकर 30 मिनट पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम होगा। बीडीओ ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस दिन किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पुरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त आहर पिंड की श्रमदान से की मरम्मती
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत की डीही गांव के आहर का पिंड क्षतिग्रस्त हो जाने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिंड के क्षतिग्रस्त हो जाने से आहर का पानी बहुत ही तेजी से बह रहा है जिससे किसानों के समक्ष धानरोपनी की समस्या हो गई है।
किसानों ने बताया कि एन एच 31 में फोरलेन का कार्य हो रहा हैं। इसी दौरान आहर का पिंड क्षतिग्रस्त हो गया था। कई बार कंपनी को कहा गया लेकिन उसकी मरम्मती नही किया गया । तब किसानों ने खुद बीड़ा उठाया और गुरुवार को श्रमदान से मिट्टी को बोरे में भरकर आहर के पिंड की मरम्मती कर दिया। पिंड की मरम्मती के बाद किसानों ने राहत की सांस ली।
महंगा मोबाइल खरीदने से इंकार पर किशोर ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कस्वा पचरुखी गांव के कमलाकांत सिंह के 15 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार ने देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मोबाइल के खातिर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक की मां ने बताया कि वह 28 हजार रुपये मोबाइल खरीदने के लिए मांग कर रहा था।
हमारे द्वारा कहा गया था कि तुम मोबाइल नया ले लेना अभी 10 हजार रुपए उसे दिया जा रहा था। लेकिन वह गुस्सा में पैसा नहीं लिया और अचानक अपने कमरे में चला गया। हम लोगों को ऐसा लगा कि गुस्सा के कारण कमरे में सोने चला गया है। बाद में आएगा तो उसे पैसा देंगे और मोबाइल मंगवा देंगे। फिर देर बाद जब कमरे में जाते हैं तो पुत्र के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जाता है।
उसकी मांग के अनुसार रुपए नहीं देने पर वह गुस्से में आकर छत में लगे हुक के सहारे रस्सी गले में लगाकर अपनी जान गंवा दी। ऐसा लगता है कि मोबाइल के कारण ही बेटा ने आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पिता कोलकाता में निजी कम्पनी में काम करता है। उसी पर पूरे परिवार का पालन पोषण चलता था। लेकिन बेटा ने ऐसा कर दिया यह कभी सोच ही नहीं सकते थे। इस बावत थानाध्यक्ष अजय कुमार ने साफ तौर पर कहा कि थाना को किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है।
यौन शोषण मामले को ले सीजेएम गंभीर
नवादा : बालिका गृह बोधगया की बालिका के साथ हुए यौन शोषण के मामले में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकार कुमार अविनाश ने गम्भीरता से लिया है। पीडि़त बालिका ने बोधगया बालिका गृह में होने वाले कोले करतूत को अदालत में उजागर किया है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए अदालत ने पीडि़ता का जांच मेडिकल टीम के द्वारा किये जाने का आदेश जारी किया है। आदेश की प्रति के साथ पीडि़ता सदर अस्पताल पहुॅची। जहॉ सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी द्वारा गठित दो सदस्यीय महिला चिकित्सकों के द्वारा जांच किया गया।
जांच से सम्बंधित प्रतिवेदन सीएस के द्वारा अदालत को भेजा जाना है। अस्पताल सूत्रों की मानें तो उक्त युवती के साथ यौन शोषण का मामला सत्य प्रतित हो रहा है। इस पूरे मामले में नवादा जिला बाल कल्याण समिति तथा बालिका गृह बोधगया की भूमिका काफी संदिग्ध दिख रही है। इस घटना को लेकर पूरे जिले में बाल गृह के सुरक्षा पर फिर से सवाल उठने लगा है।
अदालत ने उक्त बालिका को मुक्त करने का आदेश दो बार जारी करना पड़ा। तब जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा पीडि़त युवती को 10 अगस्त 2021 को मुक्त किया। पीडि़ाता को मुक्त करने में की गई विलम्ब भी कई प्रश्न खड़ा कर रहा है। गौरतलब हो कि वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-253/21 के तहत पीडि़त के माता-पिता ने अपनी बेटी की अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने पीडि़त बालिका को बरामद कर अदालत में पेश किया था जहां अनुसंधानकर्ता के अनुरोध पर पीडि़त बालिका का बयान अदालत में दर्ज किया गया।
पीडि़ता के माता-पिता के अदालत नहीं पहुंचने के कारण बालिका को जिला बाल कल्याण समिति, नवादा को सुपुर्द कर दिया गया। जिसे समिति ने बोधगया स्थित बालिका गृह भेज दिया। मामला नया मोड़ तब ले लिया जब अदालत द्वारा बार-बार मुक्ति आदेश जारी करने के बाद भी पीडि़ता को मुक्त करने में स्थानीय जिला बाल कल्याण समिति ने अपना दायित्व को गम्भीरता से नहीं दिखाया।
कोर्ट के दो आदेश पर पीडि़ता को किया गया मुक्त :-
अदालती आदेश के बाद भी बाल कल्याण समिति नवादा के द्वारा पीडि़ता को मुक्त नही किये जाने पर मामला संगीन होता जा रहा था। इस कारण अदालत ने 4 अगस्त व दूसरा आदेश 9 अगस्त को जारी किया।अदालती आदेश के बाबजूद पीडि़ता को मुक्त कराने के लिये परिजन को नवादा से लेकर बोध गया तक काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर जिला बाल कल्याण समिति ने उसे 10 अगस्त को मुक्त किया।
कोर्ट पहुंचते ही पीडि़ता ने बोधगया बालिका गृह के कुकर्मों को किया उजागर :-
10 अगस्त को जिला बाल कल्याण समिति द्वारा पीडि़ता को मुक्त किये जाने के बाद वह सीधे अदालत पहुंची तथा बोध गया स्थित बालिका गृह मे हो रहे कुकर्मों से अदालत को अवगत कराते हुए न्याय की मांग की। पीडि़ता ने अदालत में शपथ पत्र के साथ आवेदन दाखिल किया। जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि बालिका को बोधगया स्थित बालिका गृह के प्रथम तल्ला के मेंटल रूम में 13 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक यौन शोषण किया जाता रहा।
यौन शोषण के पहले नशे की दवा दी जाती थी। उक्त आवेदन में यह भी उल्लेखित है कि इस घटना की जानकारी किसी को नही देने का दबाब जिला बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी के द्वारा बनाया गया । तब अदालत ने पीडि़ता के शपथ पत्र को गम्भीरता से लेते हुए मेडिकल जांच का आदेश दिया।
दो सदसीय चिकित्सकों की टीम ने किया पीडि़ता का मेडिकल जांच :-
अदालती आदेश के बाद पीडि़ता अपने परिजनों के साथ 12 अगस्त को सदर अस्पताल पहुंची, जहां सदर अस्पालत के दो चिकित्सक ने पीडि़ता का मेडिकल जॉच किया। उक्त टीम में डॉ प्रेमाला तथा डॉ पुष्पा कुमारी शामिल हैं। मेडिकल रिपोर्ट को सीएस के माध्यम से अदालत भेजा जायेगा। सूत्रों के अनुसार पीडि़ता के साथ यौन शोषण की घटना से इंकार नही किया जा सकता है।
यौन शोषण मामले में पीडि़ता से जुड़ी मामले की जानकारी लेने पर सुनसान मिली दफ्तर :-
यौन शोषण मामले में जब मीडिया जिला बाल कल्याण समिति के दफ्तर पहुंचे तो वहां का नजारा ही अलग था। पूरा विभाग खाली पड़ा था। अधिकारी का कहीं कोई अता-पता नहीं था। समिति के प्रभारी डीपीओ रीता कुमार से कोई बात नहीं हो सकी. वहां के कर्मी भी साफ तौर से कुछ बताने को तैयार नहीं थे।
उपभोक्ता् लोक अदालत में 21 मामलों का हुआ निपटारा
नवादा : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में गुरूवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजित अदालत का उद्घाटन आयोग के अध्यक्ष अमर ज्योति श्रीवास्तव , सदस्य डॉ पूनम शर्मा तथा अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि यह पहला मौका है जब आयोग के द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत का फैसला अंतिम फैसला होता है जिसका कोई अपील नही किया जा सकता है। सदस्य डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि आज के दौर में हर इंसान एक उपभोक्ता है। जागरूक लोग ही अपने अधिकार की रक्षा कर सकते है।
लोक अदालत मुकदमें के पक्षकारों को समझौता करने का अवसर प्रदान करता है। सुबह से आयोजित अदालत में लोगों की काफी भीड़ थी। इस अदालत में कुल 21 मामलों का निष्पादन आपसी समझौता के आधार पर किया गया। इस दौरान आयोग के लोक अदालत में सहारा इंडिया बैंक के 9, विद्युत कम्पनी के 3, रिलायंस बीमा कम्पनी के एक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक तथा डाकघर का एक मामला सहित 21 मामलों का निष्पादन किया गया गया।
मौके पर विद्युत विभाग के विद्युत एसडीओ अम्बुज कुमार हिमांशु, रंजीत कुमार, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार तथा सहारा इंडिया के संजय कुमार वर्मा के अलावा अधिवक्ता किशोर कुमार उर्फ रोहित सिन्हा, संतोष कुमार सिन्हा, अनिल कुमार उर्फ बुल्लु, अधिवक्ता मुरारी, संजय मिश्रा, अजीत कुमार, निशा गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
लोक अदालत की सफलता को ले प्राधिकार के सचिव ने थानाध्यक्षों के साथ की बैठक
नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने गुरूवार को जिले के सभी थानेदारों के साथ बैठक आयोजित किया तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने मौजूद सभी थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि 11 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में अपना योगदान देना सुनिश्चित करें। ताकि अधिक से अधिक पक्षकार को इस अदालत का लाभ मिल सके।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पांडेय के निर्देश पर की गई बैठक में सचिव ने थानाध्यक्षों को कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय योग्य आपराधिक वादों निपटारा के लिए अपने स्तर से भी लोगो को जागरूक करें। पक्षकारों को सभी न्यायालयों से नोटिस भी भेजा जा रहा है। थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दें एवं पक्षकारों को नोटिस का तामिला सुनिश्चित करायें।