Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

कांग्रेस, राहुल समेत 5 बड़े पार्टी नेताओं के ट्विटर हैंडल लॉक

नयी दिल्ली : ट्विटर ने कांग्रेस पार्टी और उसके सबसे प्रमुख नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के 5 वरिष्ठ नेताओं का अकाउंट लॉक कर दिया है। ट्विटर ने यह कार्रवाई कांग्रेस तथा उसके वरिष्ठ नेताओं द्वारा नियमों के उल्लंघन को लेकर की है। कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिये जाने की जानकारी खुद पार्टी ने अपने फेसबुक पेज के जरिए दी। ट्विटर के इस कदम पर कांग्रेस ने कहा कि वह या उसके नेता इससे डरने वाले नहीं हैं।

आज गुरुवार को कांग्रेस ने अपने लॉक किए गए ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा- ‘जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या ख़ाक डरेंगे। …हम लड़ेंगे…लड़ते रहेंगे। अगर बलात्कार पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो ये अपराध हम सौ बार करेंगे। जय हिंद…सत्यमेव जयते।’

विदित हो कि ट्विटर ने पहले राहुल गांधी, फिर रणदीप सुरजेवाला अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया। इसके बाद ट्विटर यहीं नहीं रुका और उसने आज सुबह से कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @INCndia को लॉक कर दिया। ट्विटर ने कल बुधवार को एक मामले पर सुनवाई के क्रम में दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि राहुल गांधी के 4 अगस्त को किए ट्वीट ने कंपनी की नीतियों का उल्लंघन किया था। उन्होंने रेप पीड़िता के माता-पिता के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की थी। इसकी वजह से उनके अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया।