– इटाढ़ी स्थित पोलटेक्निक कालेज व आईटी भवन को करेंगे हैंड ओवर
बक्सर : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय इटाढ़ी आएंगे। उनके आगमन को लेकर डीडीसी योगेश कुमार व एसडीएम के के उपाध्याय ने इटाढ़ी पहुचकर उनके आगमन को लेकर तैयारी बैठक कर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमर कुमार, मनरेगा पीओ सज्जाद जहीर के साथ बैठक की। बताते चलें कि इटाढ़ी का पोलटेक्निक कॉलेज विधानसभा चुनाव के पूर्व ही बनकर तैयार हो चुका है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल तौर पर कर चुके हैं।
बाद में इसका उद्घाटन तत्कालीन छेत्रिय विधायक सह परिवहन मंत्री सन्तोष कुमार निराला ने भी चुनाव के पूर्व किया था। पर अबतक इस कॉलेज को हैंड ओवर नहीं किया गया था। बीडीओ अमर कुमार ने बताया कि कॉलेज सहित प्रखण्ड कार्यालय परिसर में बने नए आईटी भवन को हैंड ओवर करने के सिलसिले में इटाढ़ी में प्रभारी मंत्री का आगमन हो रहा है। वहीं मनरेगा पीओ सज्जाद जहीर ने बताया कि मंत्रीजी इटाढ़ी में वृक्षारोपण कर सात निश्चय के महत्वाकांक्षी योजना जन जीवन हरियाली का भी सन्देश देंगे। प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर प्रखण्ड में तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
बक्सर (इटाढ़ी) से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट