पानी की निकासी को लेकर पसहरा में हंगामा
– मौके पर पहुंची इटाढ़ी पुलिस ने निकाला अस्थायी समाधान
बक्सर: इटाढ़ी थाना के पसहरा गांव में मंगलवार की सुबह हंगामा खड़ा हो गया। वजह गांव के वार्ड संख्या एक में जल जमाव के कारण कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। ग्रामीणों ने इसको लेकर काफी हंगामा किया। उनके अनुसार नहर किनारे बने करहा को कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए पाट दिया है। कुछ ने तो निर्माण भी कर दिया है।
विवाद की सूचना मिलने पर इटाढ़ी थाने की पुलिस वहां पहुंची और तत्काल पानी की निकासी के लिए अस्थायी समाधान कराया। तब जाकर लोग शांत हुए। थानाध्यक्ष राजेश मलाकार के अनुसार फिलहाल विवाद शांत है। बारिश के जमा पानी को निकालने के लिए रास्ता बना दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार इस करहे पर अतिक्रमण है। इसी वजह से यह स्थिति पैदा हुई है। यह गांव नारायणपुर पंचायत के अंतर्गत आता है। पंचायत के मुखिया ने तो यहां अतिक्रमण के साथ उस जगह पर पक्का निर्माण करा लिया है।
मनरेगा से बनेगी नारायणपुर की सड़क, शुरू हुआ निर्माण
-विधानसभा चुनाव में लोगों ने किया था मतदान का बहिष्कार
बक्सर : सिमरी प्रखंड के सहियार पंचायत के नारायणपुर गांव तक जाने वाली सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। वैसे तो इसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होना चाहिए था। जिससे यहां का स्थायी समाधान हो। लेकिन, फिलहाल मुखिया प्रतिनिधि शंकर सिंह की पहल पर मनरेगा से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है।
उन्होंने बताया इस गांव तक जाने वाले मुख्य मार्ग आजादी के बाद से बना ही नहीं। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना होता है। ग्रामीणों ने पूर्व में अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मतदान का बहिष्कार किया था। फिलहाल ग्रामीणों के सहयोग से कार्य शुरू हो गया है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने पहुंचे बक्सर के नेता व व्यवसायी
बक्सर: जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्ल सिंह से मिलने के लिए इन दिनों बहुत से लोग पहुंच रहे हैं। बीते दिन जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी धीरेन्द्र पांडेय व युवा नेता तिलकधारी पांडेय पटना पहुंचे। उनके आवास पर जाकर इन लोगों ने उन्हें अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं दी।
साथ ही बक्सर की स्थिति पर उनसे चर्चा की। तिलकधारी पांडेय ने उन्हें जिले के हालात से अवगत कराते हुए बताया यहां किसी तरह नौकरशाही जनता के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। वहीं व्यवसायी धीरेन्द्र पांडेय ने बताया कि किस तरह सांस्कृतिक विरासत नष्ट हो रही है।
गोला घाट पर मिला किंग कोबरा, रेस्क्यू कर हरिओम ने बचाया
-खतरे से खाली नहीं है मरीन ड्राइव पर सैर सपाटा
बक्सर : शहर के गोलाघाट पर मंगलवार की दोपहर महिलाओं ने एक नाग को देखा। जो बाढ़ में बहते हुए आया और मरीन ड्राइव के नीचे बने बिल में समा गया । स्थानीय लोगों ने सांपों को बचाने वाले हरिओम से संपर्क किया। वे पहुंचे और गंदगी के ढेर के नीचे से उसे बाहर निकाला।
इस नाग ने एक दूसरे सांप को निगल रखा था।हरिओम ने बताया कि जिस सांप को बचाया उसकी लम्बाई 5 फिट के लगभग थी।जब उसे बाहर निकाला गया तो उसने दूसरे सांप को उगल दिया। चौकाने वाली बात धी,कि उसके द्वारा उगले हुए सांप की लम्बाई लगभग उसके बराबर थी।बातचीत के क्रम में हरिओम ने बताया कि ऐसे सांप बहुत खतरनाक होते हैं। वहीं हम भी आपको बता दें। गंगा का पानी दोनों तटों को छू रहा है। ऐसे में सांप व बिच्छू जैसे जहरीले जानवर पानी से बचने के लिए अपने पुराने आशियाने को छोड़कर किनारे पर आ जाते हैं। इस लिए जो मरीन ड्राइव की तरफ आते-जाते हैं। वे सावधान रहें, अन्यथा अनहोनी हो सकती है।
बारिश ने बढ़ायी मुश्किलें, जासो रोड पर बहने लगा पानी
-गोविंदपुर गांव की सड़क भी हुई जलमग्न
बक्सर : एक तरफ बाढ़ सा नजारा है। दूसरी तरफ बारिश। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुश्किलें बढऩे के आसार हैं। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का आलम यह है कि कई सड़कों के उपर से पानी बहने लगा है। मंगलवार को सुबह की बारिश के बाद गोलंबर से जासो की तरफ जाने वाली सड़क पर पानी बहने लगा। गोलंबर से लेकर बाइपास तक के निचले हिस्से का जमा पानी यहां सड़क को पार कर बह रहा था।
कुछ जगहों पर बहाव इतना तेज था कि अगली सुबह तक सड़क दो-तीन जगह कट जाएगी। इसका पूरा अनुमान है। सदर प्रखंड के ही छोटका नुआंव के गोविंदपुर गांव की सड़क जलमग्न हो गई है। लगातार हो रहे निर्माण से सड़कों के किनारे की चाट लोगों ने पाट दी है। जिसका परिणाम यह है कि खेत नुमा इलाके में बस रही नई कालोनियों में रहने वालों की बस पूछिए नहीं क्या हाल है।
डूबने से मासूम की मौत, दीवार गिरने से आठ वर्षीय बच्ची की गई जान
बक्सर : अलग अलग घटनाओ मे दो म मासूम की मरने खबर है।सदर प्रखंड के गोविनापुर गांव में मंगलवार की दोपहर चार वर्ष का मासूम बच्चा डूब गया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। हालांकि परिवार वाले उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मिले उसके परिजनों ने बताया बच्चे का नाम प्रियांशु था। वह गांव के बाहर रास्ते की तरफ गया था। दोनों तरफ पानी भरा है, रास्ता न के बराबर है। कब पानी में गिर गया, यह किसी ने देखा नहीं।
उसके पिता विनोद राम व अन्य लोग उसे अस्पताल लेकर आए। लेकिन, उसकी मौत पहले हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी। फिर चौसा सीओ ने परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया। इसी तरह की एक घटना सोमवार को धनसोई थाना के पटखवलिया गांव में हुई थी। वहां आठ वर्ष की रूची कुमारी पुत्री सुनील कुमार की मौत दीवार में दब जाने के कारण हो गई। ग्रामीणों ने बताया वह सुबह ब्रेड लेने दुकान जा रही थी। जिस गली से गुजर रही थी। उसमें मिट्टी की दीवार थी। जो अचानक उसके उपर आ गिरी। मासूम बच्ची की मौत से पूरा परिवार दुखी है।