Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

गरीबों को अब जमामुक्त LPG कनेक्शन, पीएम मोदी करेंगे उज्ज्वला-2 की शुरुआत

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्ज्वला योजना-2 की शुरुआत करेंगे। इसके तहत अब ऐसे परिवार जिनकी आय बहुत कम है उन्हें इस योजना के दायरे में लाया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए इस सुविधा में लाभार्थियों को जमा—मुक्त रसोई गैस कनेक्शन दिये जायेंगे। आज इसकी शुरुआत पीएम मोदी यूपी के महोबा से करेंगे।

1 करोड़ अतिरिक्त कनेक्शन

वित्तवर्ष 21-22 के केंद्रीय बजट में उज्जवला योजना में एक करोड़ अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन देने का ऐलान किया गया था। उज्‍जवला 2.0 के तहत इन एक करोड़ अतिरिक्त कनेक्शन का उद्देश्य उन कम आय वाले परिवारों को जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन देना है, जिन्हें इस योजना के पहले चरण के तहत कवर नहीं किया जा सका था।

गरीबों को ये मिलेंगे फायदे

उज्जवला 2.0 के लाभार्थियों को डिपॉजिट फ्री एलपीजी कनेक्शन के साथ पहली रिफिल और हॉटप्लेट मुफ्त दी जाएगी। साथ ही न्यूनतम कागजी कार्रवाई की जरूरत होगी। उज्ज्वला 2.0 में लोगों को राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 के लिए आवेदक अपनी पसंद के किसी भी वितरक को या तो वितरक के पास आवेदन जमा करके या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एप्लीकेशन देकर अपनी दावेदारी कर सकते हैं। यानी इस बार आप चाहें तो इंडेन, भारत गैस या एचपी गैस में से कोई भी एक वितरक चुन सकते हैं।