Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

‘शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा बिहार को कोटे का उर्वरक’

बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडविया से मुलाकात कर बिहार में उर्वरक आपूर्ति सहित उर्वरक से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया। कृषि मंत्री ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री को किसानों के हित में उर्वरक पर बिहार सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों के मूल्य से अधिक कीमत पर उर्वरकों से संबंधित शिकायत पर दोषी उर्वरक कंपनियों और पदाधिकारियों पर त्वारित कारवाई किया जा रहा है।

कृषि मंत्री ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से अनुरोध किया कि बिहार को जुलाई माह में निर्धारित कोटे से कम उर्वरक मिला है, अगस्त माह पीक सीजन है अत: कोटे का उर्वरक सही समय पर राज्य को उपलब्ध कराया जाए। उर्वरक कंपनियों को निदेश दिया जाय कि सही समय पर डीलरों को उर्वरक उपलब्ध कराए। इसके आलावा सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा उर्वरकों के निर्धारित मूल्य की सही जानकारी तथा दिये जा रहे सब्सिडी का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय।

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने किसानों के हित में उर्वरक पर बिहार सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति की प्रशंसा की तथा सचिव उर्वरक तथा निदेशक उर्वरक परिचालन से बात कर बिहार को कोटे का उर्वरक शीघ्र उपलब्ध कराने तथा बिहार सरकार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया ।