Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 अगस्त : आरा की मुख्य खबरें

ट्रक ने बाइक सवार पूर्व मुखिया समेत दो को रौंदा, मुखिया की मौत

आरा : भोजपुर जिले के आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थानान्तर्गत तुलसी गांव के समीप शनिवार की दोपहर बाद ट्रक ने बाइक सवार पूर्व मुखिया समेत दो को रौंद दिया जिसमे पूर्व मुखिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ बाइक पर पीछे बैठा साथी जख्मी हो गया। उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद चालक फरार हो गया।

घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने मुआवजे को लेकर रोड जाम कर दिया। पुलिस-प्रशासन ने लोगो को समझा बुझाकर जाम हटवाया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से ट्रक को जप्त कर लिया है। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव निवासी स्व.बिंदेश्वरी चौबे के 58 वर्षीय पुत्र सह परसिया पंचायत के पूर्व मुखिया रामा शंकर चौबे जबकि जख्मी उसी गांव के निवासी स्व.बासरोपन चौबे के 68 वर्षीय पुत्र परशुराम चौबे है।

मृतक पूर्व मुखिया के परिजन ने बताया कि वह आज सुबह अपने साथी परशुराम चौबे के साथ बाइक से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव अपने लड़की की ससुराल आ रहे थे।इसी बीच तुलसी गांव के समीप ट्रक ने दोनो को रौंद दिया। जिसमें पूर्व मुखिया रामाशंकर चौबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे उनके साथी परशुराम चौबे जख्मी हो गये।

भोजपुर एस पी बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त

आरा : भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने फुहा जो बालू माफियाओं एवं अपराधियों के छिपने का क्गढ़ माना जाता है. में बालू माफियाओं एवं अपराधियों को चेतावनी देने के उद्देश्य से क्राइम मीटिंग की, फूहा गांव के बधार में थानेदारों को केस डिस्पोजल करने की नसीहत तो दी ही साथ में अपराधियों को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजने व बालू का जो अवैध खेल चल रहा था उसे पूरी तरह से बंद करने की भी चेतावनी दे दी. एसपी विनय तिवारी की क्राइम मीटिंग में सभी अनुमंडल के एसडीपीओ के अलावे थानेदार उपस्थित थे।

भोजपुर के एसपी ने कई अधिकारियों को क्लास भी लगाई. एसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा अपराधियों को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजें, गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अच्छी बात यह रही कि एसपी ने जनता के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने के लिए थानेदार को तरीके बताए. उन्होंने यह कहा कि हत्या एवं हत्या के प्रयास में फरार चल रहे आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

भोजपुर में अपराधियों और उनकी जमानत लेने वालों सत्यापान किया जायेगा। क्राइम मीटिंग में एसपी विनय तिवारी ने अफसरों को इसके संबंध में निर्देश दिया तथा प्राथमिकता के तौर पर सत्यापन कराने को कहा। एसपी ने किसी भी वारदात में इस्तेमाल अनुज्ञप्तिधारी हथियार का लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया चाहे मामला हत्या का हो, हत्या का प्रयास का हो या 27 आर्म्स एक्ट का। सभी मामलों में इस्तेमाल हथियार का लाइसेंस रद्द कराया जायेगा।

सोन नद के तट पर घंटों चली मीटिंग में क्राइम कंट्रोल करने के साथ अपराधियों की धरपकड़ को लेकर कार्ययोजना भी तैयार की गयी। इस दौरान जुलाई 2021 की घटनाओं की साथ छह माह की हत्या और लूट कांडों की समीक्षा की गयी। आगामी पंचायत चुनाव के पूर्व तैयारियों की भी समीक्षा की गई। क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर विशेष रूप से हत्या और हत्या के प्रयास में वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। थाना क्षेत्र क जमीन विवाद से जुड़े मामलों का पता कर त्वरित प्रभावकारी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। मीटिंग में सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल थे।

वाहन चेकिंग में किशोर के पकड़े जाने पर अभिभावक के खिलाफ कार्रवाई

आरा : संभावित अपराध नियंत्रण योजना तहत थाननेदारों को अपने क्षेत्र के प्रमुख पांच अपराधियों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। देशी-विदेशी शराब की बिक्री, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने का टास्क दिया गया। एसपी ने वाहन चेकिंग के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के पकड़े जाने पर अब उसके अभिभावक के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। साथ ही लंबित वारंट-कुर्की का त्वरित निष्पादन करने और बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

आनंद हत्याकांड में एक धराया

आरा : भोजपुर जिले के तरारी प्रखण्ड के इमादपुर थानान्तर्गत राजपुर गांव में मारपीट के विवाद में सडक जाम के दौरान कच्छवा थानान्तर्गत दनवार पंचायत के सरैंया गांव निवासी आनन्द कुमार को अपनी बहन की ससुराल ओझवलिया कलां गांव से अपने बहनोई के साथ सरैया लौटते समय सडक जाम कर रहे उपद्रवियों ने अगवा कर लिया गया था जबकि उसका बहनोई हरिशंकर राम किसी तरह जान बचा कर राजपुर गांव के चोकीदार के घर छुप अपनी जान बचाई थी।

बाद में पुलिस हरिशंकर राम को सुरक्षित थाने ले आई थी, जिसके बाद पुलिस को आनंद को उपद्रवियों द्वारा अगवा करने की बात बताने के उपरान्त काफी खोजबीन पर आनंद की बाईक तो सोन नदी मिली. जिससे हत्या की अंशका जताते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से दो दिनों तक आनंद के शव को तलाशा था ,लेकिन आनन्द का शव 19 दिनों के बाद भी परिवारवालो को अंतिम संस्कार के लिए भी नसीब नही हो पाया।

जिसमे पुलिसिया अनुसंधान के दौरान लगभग बारह लोगों की संलिप्तता के बाद केवल एक अभियुक्त पूर्णवासी पासवान की गिरफ्तार हो सकी और आज दूसरी गिरफ्तारी राजपुर निवासी बेनी पासवान के पुत्र नन्दकिशोर के रूप में की गई है। जबकि बाकी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इसी दिन सड़क जाम के क्रम में पुलिस बल पर भी उपद्रवियो द्वारा हमला किया गया था। जिसमें दरोगा बैजनाथ सिंह के साथ कई पुलिस क्रर्मी भी बुरी तरह घायल हो गये थे. साथ ही पुलिस वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त्र हो गया था।

ट्रेन में गहना चोरी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

आरा : पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे पर शुक्रवार को 02391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस से एक महिला के गहना चोरी करने के आरोप में रेल यात्रियों ने एक युवक को पकड़कर जमकर उसकी धुनाई करते हुए रेल पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गये युवक का नाम रामबाबु यादव है जो कि जगदीशपुर थानान्तर्गत कौंरा मठिया निवासी स्व. रामभरोसा यादव का पुत्र है।

उक्त युवक ने आरा से श्रमजीवी एक्सप्रेस के खुलने पर ट्रेन में सवार महिला के पर्स से गहना चोरी कर लिया जिसे महिला के कहने पर यात्रियों ने युवक को पकड़ लिया तथा उसकी पिटायी कर दी. हालांकि युवक के पास से कोई भी सामान बरामद नहीं हो पाया है. यात्रियों ने युवक को बिहिया स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पुलिस को सौंप दिया जिसे रेल थाना आरा भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष एवं आरक्षी उपाधीक्षक रैंक के पदाधिकारी कांडों की समीक्षा कर मामले का करेंगे निष्पादन,सीआइआर केंद्र का उदघाटन

आरा : नीचले अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऊपर के अधिकारियों के पास जनता की शिकायतों की लंबी चौड़ी लिस्ट पहुंच जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने एक नई पहल कर आम जनता का विश्वास जीतने की कोशिश की है। जनता अब सीधे शिकायत लेकर अपने क्षेत्र के थानेदार एवं डीएसपी रैंक के अधिकारियों से मिल सकेगी और उनकी समस्याओं का निदान तुरंत होगा. क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग खुद भोजपुर एसपी विनय तिवारी कर रहे हैं।

एसपी विनय तिवारी के आदेश पर लोगों की सुविधा के लिए एक सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन रूम का आरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उदघाटन किया गया. इस रूम का उदघाटन नवादा थाना में पदस्थापित दरोगा सियाराम सिंह के ने किया जो विगत छह माह के भीतर अच्छे अनुसंधानक है. इस केंद्र में अनुसंधानकर्ता संबंधित थाना के थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के स्तर से समीक्षा की जायेगी और कांडों का निष्पादन तेजी से किया जायेगा।

वैसे अनुसंधानकर्ता जिनको अनुसंधान में परेशानी हो रही है वे इन पदाधिकारियों के साथ कांडों की समीक्षा करेंगे और समीक्षा के उपरान्त उसका निष्पादन तेजी से किया जायेगा। अमुनन कांडों के निष्पादन में देरी होने से जनता पुलिस अधीक्षक तो कभी पुलिस उपाधीक्षक के यहां अनुसंधानकर्ता के खिलाफ आवेदन देते है। लोगों के लिए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने उनकी सुविधा के लिए इस केंद्र का उदघाटन कराया गया। जिसका समय भी निर्धारित किया गया है।

रविवार को आरा, नवादा, धोबाह ओपी, एक बजे से सात बजे तक और सात बजे से 10 बजे तक सोमवार को संदेश, बड़हरा में 9 बजे से एक बजे तक . वहीं इसी दिन जगदीशपुर बिहिया व शाहपुर एक बजे से लेकर 9 बजे तक मंगलवार को चांदी, कोइलवर, कृष्णागढ, नगर महिला अनुसूचित जन जाति तथा उदवंतनगर 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक बुधवार को पीरो, मुफस्सिल, अगिआंव बाजार,चरपोखरी, सहार, तरारी व नवादा 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक. गुरुवार को जगदीशपुर, बिहिया, शाहपुर 9 बजे दिन से लेकर रात्रि 9 बजे तक, शुक्रवार को नगर, उदवंतनगर, गजराजगंज 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक शनिवार को कोइलवर, बड़हरा,

मुफस्सिल, पीरो 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक. अगले रविवार को नवादा, धोबहा,सिकरहटा, सोमवार को बड़हरा, संदेश, अजिमाबाद चौरी, गड़हनी 9 बजे से लेकर 1 बजे तक. वही जगदीशपुर, धनगाई, तियर, आयर, बिहिया, शाहपुर 1 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक, मंगलवार को कोइवलर, बहोरनपुर, करनामेपुर, चांदी, कृष्णागढ, नगर, महिला अनुसूचित जन जाति उदवंतनगर 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक, बुधवार को पीरो,

हसनबाजार, मुफस्सिल, अगिआंव बाजार, चरपोखरी, इमादपुर, नवादा, तरारी, सहार, पवना, नारायणपुर 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे रात तक, गुरुवार को जगदीशपुर, बिहिया, शाहपुर 9 बजे से लेकर 9 बजे रात तक, शुक्रवार को नगर, उदवंतनगर, गजराजगंज 9 बजे से रात्रि 9 बजे रात तक,शनिवार को कोइलवर, बड़हरा, सिन्हा, ख्वासपुर, मुफस्सिल, पीरो 9 बजे सुबह से लेकर 9 बजे रात तक। इस दौरान सीआइआर रूम में अनुसंधानकर्ता संबंधित थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक कांडों की समीक्षा करेंगे और तुरंत निष्पादन करेंगे. इसकी मॉनिटरिंग स्वयं एसपी विनय तिवारी करेंगे।

एसपी ने बताया कि हर थानेदार को सप्ताह में हत्या सहित गंभीर कांड के तीन आरोपितों को हर हाल में गिरफ्तार करना होगा। एसडीपीओ और इंस्पेक्टर को भी दो-दो आरोपितों को गिरफ्तार करना होगा। वहीं आईओ को सप्ताह में कम से कम बीस केस का डिस्पोजल करना होगा। उन्होंने बताया कि अब हर काम सिस्टमेटिक ढंग से होगा। इसके लिये एक शेडयूल तैयार किया गया है। खासकर केस डिस्पोजल में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिये शेडयूल बनाया गया है। उसके अनुसार केस के आइओ सीआईआर में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। वहां अफसरों द्वारा उनकी शिकायातों को दूर किया जायेगा। एसपी ने बताया कि कम से कम तीन दिन छापेमारी करनी होगी। उसका डिटेल्स भी सीआईर में देना होगा।

केस अनुसंधान में कमी की दूर करने को लेकर एसपी ने लोक अभियोजकों के साथ भी बैठक की। इस दौरान लोक अभियोजकों से कई बिन्दुओं पर सुझाव और जानकारी ली गयी। ताकि अनुसंधान में होने वाली कमियों को दूर किया जा सके और आरोपितों को उचित सजा दिलायी जा सके। साथ ही कोर्ट से संबंध सुधारने के उपायों पर भी चर्चा की गयी। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि अनुसंधान की कमियों को दूर करने के लिये बैठक की गयी। उसमें कुछ महत्व पूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी। सुझाव और जानकारी भी ली गयी।

जलवायु अनुकूल खेती पर किसान गोष्ठी का आयोजन

आरा : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा, भोजपुर के तत्वावधान में जलवायु अनुकूल खेती विषय पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने कृषकों को बताया कि जलवायु अनुकूल खेती सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। दलहन, तेलहन बीज के लिए निबंधन कराने एवं कृषि यांत्रिकीकरण योजना हेतु निबंधन कराकर लाभ लेने का आह्वाहन किया।

उन्होंने बताया कि जलवायु अनुकूल खेती के लिए कृषि यंत्रों की भुमिका महत्वपूर्ण है। साथ ही जल संरक्षण तकनीकी को अपनाने एवं जल संचय पर ध्यान देना होगा। जैविक खेती पर उन्होंने विशेष बल दिया। परियोजना निदेशक, आत्मा ने बताया कि बदलते परिवेश में फसलों के अधिक उत्पादन एवं गुणवता के लिए फसल के अनुकूल उनकी बुआई, देख-रेख कटाई, कृषि तकनीक का प्रयोग करके अधिक उपज प्राप्त किया जा सकता है।

कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा० पी० के० द्विवेदी ने कृषकों को मक्का में फॉल आर्मी वर्म से बचाव एवं पौधों में कैल्सियम एवं पोटाश के प्रयोग करने की सलाह दी। शशि भूषण कुमार शशि ने अन्तवर्तीय फसल मक्का एवं सोयाबीन के बारे में बताया। उप परियोजना निदेशक, आत्म, राणा राजीव रंजन कुमार ने पैडी ट्रान्सप्लांटर से खेती एवं कृषि विभाग के संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन कृषि समन्वयक नीरज कुमार एवं धन्यवाद प्रखंड तकनीकी प्रबंधन संजय कुमार ने किया। सहायक तकनीकी प्रबंधक अदिति चंदेल, ऋतिका कुमारी एवं कृषि समन्वयक, भैया राम कृष्ण, राजीव रंजन सहित पंचायत के किसान सलाहकार उपस्थित थे। प्रशिक्षण के उपरांत कृषकों को जलवायु अनुकूल खेती के प्रत्यक्षण प्रक्षेत्र पर कृषकों को परिभ्रमण कराया गया।

सड़कों पर उतरे राजद के कार्यकर्ता, सरकार के खिलाफ किया जबरदस्त प्रदर्शन

आरा : भोजपुर राजदा सैकड़ों कार्यकर्ता आज मौलाबाग स्थित अपने कार्यालय से जुलुस की शक्ल में सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए भोजपुर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया| केंद्र एवं बिहार सरकार की खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे| उनका आन्दोलन बढती महंगाई, जातीय जनगणना के खिलाफ था| वे लगातार सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।

बता दें कि, राजद की धरना-प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा जातीय जनगणना है. इसके अलावे आरक्षण में बैकलॉग व्यवस्था लागू करने और मंडल आयोग की अनुशंसा लागू करने संबंधी मांग शामिल थी. विपक्ष अपनी मांगों से पीछे हटने का नाम ही नहीं ले रही है. इस प्रदर्शन में भारी संख्या में भीड़ जुटी है। ईशान राज, जिला सचिव राष्ट्रीय जनता दल भोजपुर ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष के निर्देश पर आज भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलुस निकाला और मुख्य मार्गों से होते हुए जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया|

जनविरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द हो : सुदामा प्रसाद

आरा : तरारी विधानसभा से भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि 9 अगस्त को क्रांति दिवस के दिन जगदीशपुर में जनविरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने तथा सोन नदी में प्रस्तावित इंद्रपुरी जलाशय के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग पर किसान मार्च निकाला जाएगा और 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक शहीद कुंअर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद टाउन हॉल में किसान सम्मेलन होगा।

आज इसकी तैयारी के लिए चरपोखरी प्रतिनिधि भवन में अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से आयोजित जिला स्तरीय किसान कन्वेंशन को पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य ने सम्बोधित किया। बाद में मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

पूर्व मध्य रेलवे से परामर्शदात्री समिति सदस्य को ज्ञापन

आरा : भोजपुरी कला संरक्षण मोर्चा के शिष्टमंडल ने सौरभ तिवारी,सदस्य,परामर्शदात्री समिति,पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर को आरा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक प्रवीण ओझा के कार्यालय कक्ष में भोजपुरी पेंटिंग के संरक्षण और मंडल रेल प्रबंधक,दानापुर से विशेष सहयोग हेतु एक ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल का नेतृत्व करते हुए मोर्चा के संयोजक भास्कर मिश्र ने तिवारी से अनुरोध करते हुए कहा कि भोजपुरी पेंटिंग हमारी पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण अंग है।

इसके प्रसार से नई पीढ़ी को अपनी परंपरा और संस्कृति का ज्ञान होगा और उसपर उन्हें गर्व होगा। उपसंयोजक सह चित्रकार विजय मेहता ने कहा कि हमारी पेंटिंग का सौंदर्य अन्य किसी भी लोककला से कमतर नहीं है बल्कि हमारी पेंटिंग को देखकर लोगों का अंतर्मन आनंदित होता है। कोषाध्यक्ष चित्रकार कमलेश कुंदन ने पेंटिंग की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा कि भोजपुरी पेंटिंग बहुत जल्द राष्ट्रीय क्षितिज पर अपनी विशेष पहचान बनाएगा।सौरभ तिवारी जी ने कहा कि मेरे लिए यह हर्ष की बात है कि भोजपुरी पेंटिंग आरा रेलवे स्टेशन पर अंकित किया गया है।

मेरा यह प्रयास होगा कि न केवल भोजपुरिया क्षेत्र के स्टेशनों पर अपितु इन स्टेशनों से प्रारंभ होने वाले सभी लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों में दर्शनीय भोजपुरी पेंटिंग का अंकन हो ताकि स्थानीय लोगों के अलावा देश विदेश से आनेवाले भी इस समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित हो सके। स्वागत करते हुए रंगकर्मी ओ पी पांडेय ने कहा कि सौरभ तिवारी जैसे सकारात्मक युवा से भोजपुरिया क्षेत्र के लोगों को बहुत सारी अपेक्षाएं हैं।मुझे पूरा विश्वास है कि इनके पहल से भोजपुरी पेंटिंग को नया मुकाम हासिल होगा।

चित्रकार रौशन राय,सुरेश पांडेय,विजय मेहता, कमलेश कुंदन, निक्की कुमारी,शालिनी कुमारी, रूपा कुमारी आदि द्वारा आरा रेलवे स्टेशन पर भव्य भोजपुरी पेंटिंग बनाया गया है।उसकी भव्यता और उत्कृष्टता देखकर माननीय सदस्य पूर्व मध्य रेलवे आश्चर्यचकित रह गए।पेंटिंग के अंकन के दौरान चित्रकार रौशन राय द्वारा आमलोगों को अपने पारंपरिक भोजपुरी संस्कृति को विस्तार से बताया गया। गायक नागेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि शाहाबाद की धरती अत्यंत उर्वर है।यहां विभिन्न विधाओं के उच्च कोटि के कलाकार भरे हुए हैं । क्षेत्रवाद के कारण हमलोगों के साथ हमेशा दोयम दर्जे का व्यवहार होता है ।भोजपुरी पेंटिंग के माध्यम से शाहाबाद के कलाकार अब अपने अधिकारों को लेकर अपनी विशेष पहचान बनायेंगे।इस अवसर पर शुभम कुमार आदि उपस्थित थे।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट