जल जमाव को लेकर किसान परेशान, अधिकारियों ने निरीक्षण कर जल निकासी का दिया आश्वासन
बाढ़ : बाढ़ प्रखंड के राणा विगहा और सादिकपुर खंदा में सैकड़ों एकड़ जमीन में जल जमाव रहने के कारण किसान काफी परेशान हैं। लगातार हो रहे बारिश के कारण कृषि युक्त भूमि पर जल जमाव रहने से फसल उगाने से किसान बंचित रह गये हैं और इसकी शिकायत क्षेत्र के किसानों ने अधिकारियों से किया और अधिकारियों ने किसानों द्वारा किये गये शिकायत पर फ़ौरन संज्ञान लेते हुये।
राणा विगहा और सादिकपुर खंदा जाकर जल जमाव बाले स्थल का निरीक्षण किया तथा तत्काल जल निकासी कराने का आश्वासन भी दिया। मौके पर सीओ शिवाजी सिंह, वीडियो डॉ० नवकंज कुमार, थानाध्यक्ष संजीत कुमार, मनरेगा पदाधिकारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सहित राणा विगहा एवं शहरी पंचायत और सादिकपुर के अलावे आसपास के गांवों के दर्जनों किसान मौजूद थे।उक्त अधिकारियों ने कृषि युक्त जमीन पर हुये जल जमाव का जायजा लेते हुये किसानों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
एनटीपीसी के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के बींच पठन-पाठन सामग्री का किया वितरण
बाढ़ : एनटीपीसी के अधिकारियों ने लॉक डाउन नियमों का पालन करते हुये स्कूली बच्चों के बींच पठन – पाठन सामग्री का वितरण किया। एनटीपीसी के अधिकारी प्रवीण कुमार,रविरंजन, चन्दन शर्मा,धीरेंद्र शर्मा ने लॉक डाउन नियमों का पालन करते हुये ज्योमेट्री, बॉक्स,नॉट बुक,किताब सहित कई पठन – पाठन की सामग्री परियोजना के आसपास के स्कूली बच्चों के बींच वितरण करते हुये बताया कि परियोजना के कार्यकारी निदेशक के निर्देशानुसार एनटीपीसी की ओर से समय-समय से परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में तथा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों के बींच जन कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाता है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट