Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

बसपा ने आंबेडकर की पुण्यतिथि के बहाने केंद्र सरकार पर बोला हमला

पटना : बाबा भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर बहुजन समाज पार्टी की तरफ से आज राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में उनका 62वां परिनिर्वाण दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर और डॉ लालाजी मेधांकर रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत बिंद ने किया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके कर्तव्यों और कृतियों को याद किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है। वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे। उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. आंबेडकर का जीवन संकल्प था।
वहीं दूसरी तरफ राम अचल राजभर ने सत्ता दल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दलित समाज को ठगने का काम मोदी सरकार ने किया है। लोगों को 15 लाख के नाम पर, रोजगार के नाम पर, भ्रष्टाचार के नाम पर ठगने का काम किया है। इस तरह लोगों से आग्रह किया यदि हमारी सरकार बनती है तो दलित समाज को ऊपर उठने का मौका मिलेगा। समाज मे अपना सर उठकर जीने का मौका मिलेगा। इस मौके पर दिनेश चंद्रा, राजेंद्र कुमार और रामबिलास भास्कर मौजूद रहे।

अंबेडकर रत्नमंडल ने मनाया बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस

भीमराव अम्बेडकर के 62 वें परिनिर्वाण दिवस पर एक समारोह का आयोजन अम्बेडकर रत्नमंडल संघ द्वारा आईएमए हॉल में किया गया। इसमें वक्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभारने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया। बाबा साहेब केवल दलितों के नेता नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के नेता थे। देश की सेवा के लिए भारत बाबा साहेब का हमेशा आभारी रहेगा। अनुसूचित जातियों के विकास एवं संवैधानिक अधिकार को लेकर 9 दिसम्बर को एक महारैली अम्बेडकर रत्न मंडल संघ द्वारा होना है।

सोनू कुमार/राजन कुमार