मंडल कारा में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन
नवादा : मंडल कारा में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को अंतिम दिन सभी महिला बंदियों को ठोंगा, रंगोली एवं लिफाफा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया की इस तरह का कार्यक्रम का कोई एक उद्देश्य नहीं है, बल्कि यह कार्यक्रम बहुउद्देशीय है। आज सभी महिला बंदियों द्वारा 250 ठोंगा और दो सौ पीस लिफाफा मनाया गया।
उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम से अनेक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे और कारा परिसर के अंदर इस तरह के सृजनात्मक कार्यों से बंदियों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के हस्तकला सीखकर बाहर निकल कर छोटे से लेकर बड़े दुकानों में लिफाफा बेचकर खुद और अपने परिवार का भरण पोषण लोग कर सकेगी। अधीक्षक ने बताया कि जहां एक ओर प्लास्टिक थैला का उपयोग करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है ,ऐसे में कागज का ठोंगा का उपयोगिता और बढ़ गई है। इस कार्यक्रम से कम से कम छोटा परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से हो सकता है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को कराने में सचिव जितेन्द्र जेल आईजी मिथिलेश , जिला एवं सत्र न्यायाधीश पांडेय और जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा का मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहा। कार्यक्रम समापन पर कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी और संगीत शिक्षक विजय शंकर पाठक के सभी महिला बंदियों को रंगोली की महत्ता और शुभता के बारे में बताया अक्सर किसी शुभ कार्य में और खासकर दीपावली और शबे बरात जैसे त्योहारों पर भी अपने अपने घरों में रंगोली बना सकेंगी।
फूलन देवी की शहादत दिवस पर किया नमन
नवादा : चंबल की घाटियों में मुंहतोड़ जवाब देने वाली वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस पर आज निषाद समाज की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। नगर के भदौनी कार्यालय में विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार क्रांति की अध्यक्षता में मल्लाह परिवार से जुड़े लोगों ने वीरांगना फूलन देवी के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
मौके पर लोगों के द्वारा फूलन देवी अमर रहे के नारे भी लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान फूलन देवी को याद करते हुए वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार क्रांति ने कहा कि जिस तरह से फूलन देवी ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए अपना बदला पूरा किया उसे इतिहास हमेशा से ही याद रखेगी। दुश्मनों ने टोली में प्रवेश कर उनकी हत्या कायरता पूर्ण तरीके से की, जिसे समाज कभी माफ नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि वीरांगना फूलन देवी सिर्फ अल्लाह समाज ही नहीं, अन्य दूसरे समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। मल्लाह समाज उन्हें हमेशा याद रखेगी। मौके पर विकास कुमार निषाद , अर्जुन निषाद सीता केवट सहित अनेक लोग और महिलाएं भी मौजूद होकर चित्र पर माल्यार्पण किया।
सागा मैनेजमेंट ने मानव जन कल्याण के लिए कोविड-19 के तीसरी लहर देखते हुए गिफ्ट किया एम्बुलेंस
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के मटुक बीघा आर पी कॉलेज में सागा मैनेजमेंट द्वारा संचालित ह्यूमन वेलफेयर एंड च्रिफ्ट क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के बिहार शाखा के प्रधान श्री उपेन्द्र राय जी द्वारा मानव जनकल्याण के लिए और कोविड के तीसरे लहर को देखते हूए आम जनो की सहूलियत के लिए स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद सेवा संस्थान को एंबुलेंस प्रदान किया।
शुरुआत नवादा विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाशवीर ने हरी झंडी दिखा कर संयुक्त रूप से किया। मौके पर आर , पी कॉलेज के संस्थापक श्री रामदेव प्रसाद कॉलेज संचालक मुकेश कुमार, और सोसाइटी के नवादा जिला और बिहार के कई अन्य जगहों के सदस्य उपस्थित थे। सोसायटी संचालक उपेन्द्र राय नें बताया कि आने वाले समय में सोसायटी द्वारा चार और एंबुलेंस दिया जाएगा। एंबुलेंस रामचंद्र प्रसाद सेवा संस्थान के संस्थापक रामदेव प्रसाद के देख -रेख में संचालित किया जाएगा।
पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोचगांव पंचायत की जयंत नगर मुसहरी निवासी 20 वर्षीय युवक रूपेश मांझी की मौत पानी में डूबने से हो गयी। इस प्रकार एक ही दिन कोचगांव में पानी में डूबने से तीन की मौत से पंचायत वासी सकते में हैं।
बताया जाता है कि सकलदेव मांझी का पुत्र देर शाम शौच के लिए बधार गया था। इस क्रम में पैर फिसलने के बाद वह गहरे तालाब में डूब गया। साथ रहे तीन चार युवकों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। ग्रामीणों द्वारा तालाब में गोता लगाकर खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला जा सका लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना वारिसलीगंज पुलिस को दी गयी है। संवाद भेजे जाने तक शव गांव में ही पड़ा है।
डायन और ओझा का आरोप लगाकर पति पत्नी की जमकर पिटाई, पीड़ितों ने थाने में लगायी गुहार
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के एक गांव में दो व्यक्ति के द्वारा पती और पत्नी को डायन ओझा बता कर जमकर की पिटाई की गयी। दोनों ने रविवार को नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि सिरदला थाना क्षेत्र के एक गांव में सुरेंद्र चौधरी व जोगेंद्र चौधरी के द्वारा पत्नी को डायन बताकर की पिटाई की गयी तो पति को ओझा बताकर जमकर धुलाई की। जिसके बाद पीड़ित अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर भाग गए।
पीडित ने बताया कि अपने परिवार के साथ गांव पर रहकर कामकाज करते हैं और परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन गांव के ही सुरेंद्र चौधरी व जोगिंदर चौधरी के द्वारा कहा जाता है कि तुम्हारी पत्नी डायन है और तुम ओझा है। तुम लोग गांव से भाग जाओ नहीं तो तुम लोगों की बेरहमी से पिटाई करेंगे। नहीं जाने के बाद शनिवार को दोनों ने मिलकर हम लोगों की जमकर पिटाई के बाद चिंताजनक हालत में इलाज करवाने के बाद नवादा पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम लोगों को हिम्मत नहीं मिला कि स्थानीय थाना सिरदला जाकर वहां आवेदन दे। सुरक्षित महसूस करते हुए नवादा में परिवार के घर पहुंचे और रविवार को नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि जिले में अंधविश्वास लोगों में इस कदर है कि डायना व ओझा का नाम लेकर लोगों की जबरदस्त पिटाई की जाती हैं। पुलिस को सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की जाती है। लेकिन आज भी लोगों में इस तरह का अंधविश्वास है कि लोग एक दूसरे के जानी दुश्मन बन जाते हैं। इस मामले में सिरदला थाना से संपर्क करने का काफी प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लगा।
बिहार पब्लिक स्कूल एवं चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक
नवादा : बिहार पब्लिक स्कूल एवं चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई नवादा की बैठक रविवार को जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवीनगर नवादा में हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक डॉ अनुज सिंह ने की। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए विद्यालयों को खोलने का निर्णय सरकार को लेना चाहिए। बच्चे घर में रहते रहते तनाव में रहने लगे हैं और ऑनलाइन पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक डॉक्टर गुलेरिया ने भी जब कहा है? कि जिस जिला में अथवा राज्य में पॉजिटिविटी रेट कम है? वहां स्कूलों को खोला जा सकता है? फिर सरकार बच्चों के भविष्य के साथ ही साथ लाखों शिक्षकों के रोजी रोजगार के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही है? डॉक्टर आर पी साहू ने कहा कि निजी विद्यालयों को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए परंतु कोरोना काल में सरकार कहती है?
नियम कानून का पालन करने के लिए परंतु हजारों निजी विद्यालय बंद हो गए और उनके शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं, इसके बावजूद सरकार को कोई मतलब नहीं है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगस्त के प्रथम सप्ताह से ही विद्यालय को खोलने के लिए जिलाधिकारी नवादा एवं शिक्षा मंत्री बिहार को ज्ञापन दिया जाए।
संघ की बैठक में अंतिम रूप से निर्णय लिया गया कि 2 अगस्त से बच्चों के भविष्य को देखते हुए निजी विद्यालयों को खोला जाना चाहिए। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव और ईडन गार्डन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार, मॉडन रेजिडेंशियल स्कूल मिर्जापुर के डायरेक्टर रामचंद्र सोनी, भारती पब्लिक स्कूल गोविदपुर के डायरेक्टर नीरज कुमार, गुरुकुल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शंभू कुमार, अभयानंद आदि संचालक गण अथवा प्राचार्य मौजूद थे।
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद नाबालिग ने किया खुलासा, पति ने देह व्यापार के दलदल में धकेला
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ला में शनिवार की शाम पुलिस द्वारा छापेमारी कर बलवापर निवासी विकास कुमार को एक नाबालिग के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि पुलिस हिरासत में आई नाबालिग भोजपुर जिला के आरा चौक तरी मोहल्ला की रहने वाली है। स्थानीय पुलिस दोनों नाबालिग को हिरासत में थाना लाई। बाद में बालिका के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायालय भेज दिया।
बताया गया कि पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही पकरीबरवां थाना क्षेत्र के उसरी निवासी दो युवक और एक अज्ञात व्यक्ति फरार होने में सफल हो गया। नाबालिग द्वारा वारिसलीगंज थाना में दिये बयान में कहा है कि सात माह पूर्व वह घर से भागकर पटना जंक्शन मुहल्ला निवासी सोनू कुमार के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। सोनू पटना में ही रहकर टेंपो चलाता था।
शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन एक माह पहले सोनू बालिका (अपनी पत्नी) को नालंदा जिला के चंडी थाना अंतर्गत सैदवरही निवासी बिट्टू कुमार के घर छोड़कर चला गया। बिट्टू और उसका दोस्त प्रकाश उर्फ़ अनिल सर कौवाकोल थाना अंतर्गत गांधी धाम के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
बताया गया कि बालिका को कथित पति से बात नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि मैं जैसा कहता हूं करते जाओ। तुम्हें सभी प्रकार की सुविधा और सात हजार रुपया हर रोज दूंगा। बालिका पैसे के लोभ में शिक्षक के झांसे में आ गयी। शिक्षक के द्वारा हर रोज नए नए लड़कों के पास भेजी जाने लगी। 23 जुलाई को नगर क्षेत्र के बलवापर गांव आई थी। जहां से वारिसलीगंज पुलिस द्वारा छापेमारी कर विकास कुमार को बालिका के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि नाबालिग लड़की को धारा 64 का बयान दर्ज कराने के लिए व्यवहार न्यायालय नवादा ले जाया जा रहा है।
राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न
नवादा : राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रविवार की देर शाम वीणापाणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बुधौल में संपन्न हुई ।अध्यक्षता वीणा कुमारी मिश्रा ने की। बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर आगामी श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विमर्श किया गया। इसी संदर्भ में सितंबर के प्रथम सप्ताह तक जिला स्तर पर श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन करने से संबंधित योजना बनायी गयी तथा कई ठोस निर्णय लिये गए।
बैठक के प्रथम चरण में जिला स्तरीय काव्यपाठ प्रतियोगिता के जिला संयोजक मनमोहन कृष्ण जी ने अपनी अत्यधिक सामाजिक ,व्यस्तता के बावजूद बैठक में ऑनलाइन सहभागिता निभाते हुए कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिले-भर के अधिक से अधिक बच्चों, युवाओं आदि को शामिल किया जाएगा। इसके लिए हम सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर के साथ-साथ डीएवी एवं विभिन्न अकादमिक विद्यालयों, संगीत विद्यालयों आदि से संपर्क करेंगे तथा नवादा के मेधावी प्रतिभागियों को प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने की हर संभव कोशिश करेंगे।
इसके साथ ही बैठक में शामिल कार्यकारिणी के अधिकारियों-पदाधिकारियों, सदस्यों आदि ने अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में डॉ. भागवत प्रसाद, सुबोध कुमार, सुजीत कुमार, दयानंद प्रसाद गुप्ता, प्रभाकर प्रभु, श्याम सुंदर कुमार, गौतम कुमार सरगम, तनिक नारायण सिंह एवं राजकमल सहित कार्यकारिणी के संरक्षक उत्पल भारद्वाज, सचिव नितेश कपूर, अध्यक्ष वीणा कुमारी मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा एवं महासचिव डॉ. गोपाल निर्दोष उपस्थित रहे रहे एवं उन लोगों ने भी अपने-अपने महत्त्वपूर्ण विचारों को साझा किया।
उल्लेखनीय है कि श्री राम की महिमा, उदारता,शक्ति और शील-सौंदर्य का वर्णन श्रीराम काव्यपाठ के महत्त्वपूर्ण विषय हैं। यह विराट प्रतियोगिता तीन स्तरों जिला स्तर पर, प्रांत स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर होगी। न्यूनतम 2:30 से अधिकतम 4:00 मिनट की अवधि में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता में संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं को माध्यम बनाया जाएगा जबकि प्रतिभागियों के लिए उम्र संबंधी कोई सीमा नहीं रहेगी।
इसके साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए अंकों का निर्धारण विषय चयन और भाव सौंदर्य, उच्चारण और लय, स्मृति, आत्मविश्वास और प्रभाव के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता से संबंधित कुछ और महत्त्वपूर्ण नियम एवं शर्तें निर्धारित होंगी, जैसे –
1. कविता वाचक के लिए भूमिका का समय भी कुल समय का अंग होगा। भूमिका 30 सेकंड से अधिक की नहीं होनी चाहिए । उसमें कविता के रचनाकार का नाम भी बताना होगा।
2. यदि कविता गेय है तो इसमें किसी प्रकार के वाद्य-यंत्र या ताल का सहारा नहीं लिया जा सकता, न ही कान में इयरफोन लगाया जा सकता है ।
3. जिला स्तरीय प्रतियोगिता 15 सितंबर तक संपन्न होगी। प्रथम तीन विजेताओं को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा ।
4. प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता 15 अक्टूबर तक संपन्न होगी। इसमें पहुँचे प्रतियोगी वही कविता बोलेंगे जिसके आधार पर वे चुने गए हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी वही कविता रहेगी।
प्रांत के सर्वोत्तम 6 प्रतियोगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
5. राष्ट्रीय प्रतियोगिता दो चरणों में होगी। पहले क्षेत्र के अनुसार और अंतिम प्रतियोगिता दिल्ली में।
यह प्रतियोगिता 15 नवंबर, 2021 को प्रत्यक्ष होगी।
6. प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम को 5100, द्वितीय को 3100 तथा तृतीय को ₹2100 के पुरस्कार दिए जाएँगे।
7. राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को ₹31000, द्वितीय को ₹21000 और तृतीय को ₹11000 का पुरस्कार दिया जाएगा ।
8. सभी स्तरों के विजेताओं तथा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
9. भारतीय संविधान द्वारा मान्य 22 भाषाओं के प्रथम स्थान पर आने वाले विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक भाषा के प्रथम विजेता को 3100 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए अलग से कोई प्रतियोगिता नहीं होगी।
(प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले की कविता का स्तर उच्च और उत्कृष्ट होना चाहिए। इसका निर्णय निर्णायक मंडल करेगा जो अविवादास्पद माना जाएगा।)
10. जिला स्तर की प्रतियोगिता को छोड़कर अन्य कोई भी प्रतियोगिता ऑनलाइन नहीं होगी जब तक कि कोई विशेष परिस्थिति पैदा न हो जाए।
जिला स्तर पर भी अगर प्रतिभागी 50 या इससे कम हैं तो प्रतियोगिता प्रत्यक्ष ही कराने की व्यवस्था की जाए । अधिक संख्या होने पर या तो प्रत्यक्ष रूप से अलग-अलग दो तीन स्थानों पर पहले चरण की प्रतियोगिता करा कर फिर अंतिम चरण में विजेता चुना जा सकता है या प्रथम चरण में ऑनलाइन प्रतियोगिता भी करायी जा सकती है। जैसी जिले की परिस्थिति हो।
11. राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल तक आने जाने के लिए साधारण श्रेणी की बस यात्रा या रेल यात्रा का न्यूनतम वास्तविक किराया दिया जाएगा ।
12. यह प्रतियोगिता भारत की सभी भाषाओं और बोलियों के लिए खुली होगी, इसलिए इसका स्वरूप कुछ जटिलता लिए हुए होगा । जिन प्रांतों की भाषा हिंदी के अतिरिक्त अन्य कोई भाषा है वहाँ हिंदी और उस विशेष भाषा के प्रतिभागियों के लिए दोनों भाषाओं के जानकार निर्णायकों द्वारा निर्णय किए जाएँगे ।
उदाहरण के लिए पंजाब में पंजाबी और हिंदी दोनों भाषाओं के जानकार निर्णायक ही हिंदी और पंजाबी में कवितापाठ वाले प्रस्तोताओं का निर्णय करेंगे। गुजरात में हिंदी और गुजराती दोनों के जानकार निर्णायक निर्णय करेंगे। छत्तीसगढ़ में हिंदी और छत्तीसगढ़ी दोनों भाषाओं के जानकार निर्णय लेंगे आदि- आदि ।
13. हिंदी के अतिरिक्त अन्य भाषाओं के विजेताओं का निर्णय भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधार पर होगा।
14. किसी भी प्रकार के विवाद या असहमति की स्थिति में आयोजक मंडल का निर्णय सर्वोपरि और मान्य होगा।
15. राष्ट्रीय कवि संगम का कोई पदाधिकारी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा।
बैठक के दूसरे चरण में कवि गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें लगभग सभी सहभागियों ने देश, राम, सावन आदि विषय को केंद्र में रखकर कविताओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय कवि संगम की जिला इकाई के महासचिव डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ ने आगत सभी सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया जबकि अध्यक्ष वीणा कुमारी मिश्रा जी की ओर से जलपान की व्यवस्था की गयी।
पइन का शटर गिराने से कई गावों में धान फसल को नुक्सान
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र को धान का कटोरा कहा जाता है। यहां धान की फसल तभी लहलहाती है सकरी नदी की लाल पानी खेतों तक पहुंचती है। इसके लिए सदर प्रखंड के पौरा के पास सकरी नदी से नहर निकाली गई है। नहर विभाग की लापरवाही के कारण कुछ असामाजिक तत्वों ने नहर से निकली पइन के मुहाने का शटर गिरा दिया है। ऐसे में मंजौर व भुआलचक गांव के पइन में पानी का प्रवाह बंद रहने से दर्जनों गांवोंमें लगे धान फसल को नुक्सान पहुंच रहा है।
इस बावत चैनपुरा गांव के किसान रामकिशुन सिंह, रामरेखा सिंह, राजाराम सिंह, सुबोध कुमार आदि कहते हैं भुआलचक गांव के पास फाॅल नम्बर दो से चैनपुरा गांव के साथ ही कोरमा, मसूदा,मोसमा, खानापुर समेत दर्जनों गांवों के खेतों तक पानी पहुंचती है जिससे धान की फसल का पैदावार अच्छी होती है। लेकिन पिछले दो वर्षों से असामाजिक तत्वों द्वारा शटर गिरा देने से परेशानी बढ गयी है।
लोहे का शटर गिरा देने से पइन में पानी का प्रवाह बंद हो जाता है। ऐसा किये जाने से धान रोपने का कार्य बाधित हो जाता है। शिकायत विभाग से लेकर जनप्रतिनिधियों से की गयी बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने से संबंधित गावों के सैकड़ों एकङ भूमि के परती रहने की संभावना है। ऐसे में किसानों को फसल न होने की चिंता सताने लगी है।
बगैर लगन मुहुर्त के अर्जक पद्धति से शादी सम्पन्न
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के कहरिया निवासी सिनेसर मांझी के पुत्र संटू कुमार की शादी रोह प्रखंड के भोलानगर निवासी प्रदीप मांझी की पुत्री अंशिका कुमारी के साथ बगैर लगन मुहूर्त और बगैर ब्राह्मण के रविवार की रात्रि अर्जक पद्धति से सम्पन्न हुई।
अर्जक संघ हिसुआ के प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी वर्मा की अध्यक्षता और सकलदेव मांझी के संचालन में आयोजित अर्जक विवाह समारोह में संघ के सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र पथिक ने वर वधु को सत्यनिष्ठा के साथ पति पत्नी के रूप में हिंदी में शपथ दिलायी। इस अवसर पर वर वधु ने अपने वैवाहिक संबंध को मधुर और अविच्छिन्न बनाने तथा समतामूलक समाज की स्थापना में सहयोग करने का संकल्प लिया।
समारोह में अर्जक संघ के युगल किशोर राम, भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र राजवंशी, दिलीप पासवान, निशांत चंद्रवंशी , गोरेलाल मांझी आदि ने अर्जक संघ की मानववादी रीति रिवाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त अंधविश्वास और सभी प्रकार की कुरीतियों को नकारकर मानववादी विचार, आचार, संस्कार और त्योहार अपनाने से ही अर्जक समाज का विकास संभव है।
डायरिया से तीन की मौत, कई पीड़िता
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के बगोदर गांव के बल्लूपुर टोला के महादलित मुहल्ले में डायरिया से तीन की मौत हो गयी जबकि कई पीड़िता बताये गये हैं। पीड़िता का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। गांव में दो दिनों से डायरिया फैला था लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी।
गांव के रंजीत कुमार ने सूचना बगोदर के धनंजय कुमार को दी। सूचना के आलोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा स्वीटी कुमारी ने मेडिकल टीम को गांव भेज चिकित्सा आरंभ कराया। गांव की नालियों व गंदे स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया जा रहा है।
मृतकों में 55 वर्षीय इन्द्रदेव मांझी, कृष्णा मांझी का 12वर्षीय नाती पिंटू कुमार, कपूर मांझी की 20 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी शामिल है। बताया जाता है कि पीड़िता अस्पताल आने के बजाय ग्रामीण चिकित्सकों से अपना इलाज करा रहे थे। बताया गया है कि रात का बासी खाना खाने के बाद डायरिया ने पैर पसारा है।