नीतीश को मजबूरी का सीएम बताने पर भड़की जदयू, कहा- भाजपा देख चुकी है अकेले चुनाव लड़ने का हश्र
पटना : भाजपा नेता व बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर राजनीति तेज हो गई है। चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए जदयू नेता संजय सिंह भाजपा व पंचायती राज मंत्री पर जमकर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि 2015 में अकेले चुनाव लड़े थे क्या हश्र हुआ था यह किसी से छुपा नहीं है।
संजय सिंह ने आगे कहा कि अगर भाजपा के किन्हीं नेताओं को कुछ कहना है, तो वे अपने आलाकमान से बात करें। बेवजह बयानबाजी नहीं करें। क्योंकि, उनके आलाकमान ने नीतीश कुमार को बिहार में एनडीए का नेता स्वीकार किया है। पंचायती राज मंत्री को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल है। इसलिए, उन्हें सोच समझकर बयानबाजी करनी चाहिए। हां यह अलग बात है कि हर पार्टी स्वतंत्र है अकेले और गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए।
वहीं, सम्राट चौधरी के बयान को भाजपा के नेता गलत नहीं मान रहे हैं। भाजपा के कुछ नेताओं का कहना है कि सम्राट चौधरी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है, हर पार्टी की इच्छा होती है कि नेतृत्वकर्ता उसी का हो, हर दल चाहते हैं कि मुख्यमंत्री उसी दल का हो। अगर, सम्राट चौधरी ने ऐसा कहा है तो इसमें कहीं भी कुछ भी गलत नहीं है।
ज्ञातव्य हो कि भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा था कि नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना वर्तमान में भाजपा की मजबूरी है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा 2015 का विधानसभा चुनाव न हारी होती तो आज बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री रहता। सम्राट चौधरी ने कहा कि आज परिस्थितियां चाहे जो भी हो मजबूरी में हमने दूसरे का नेतृत्व कबूल किया है।