Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

1 अगस्त से आपकी Salary, पेंशन के नियमों में बदलाव, जानें सबकुछ

नयी दिल्ली : अक्सर महीने की शुरुआत बैंकों की छुट्टियों से होती है। इससे आपके अकाउंट में सैलरी आने में देर होती है। लेकिन अब 1 अगस्त से ऐसा नहीं होगा और आपकी सैलरी हर महीने और हर हाल में महीने की एक तारीख को ही आ जाएगी। ऐसा रिजर्व बैंक की NACH सुविधा के तहत होगा। इसके लिए 1 अगस्त से नियमों में बदलाव किया जा रहा है। यह सुविधा पेंशन और ईएमआई के मामले में भी अगले माह से दी जाएगी।

क्या है नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH)

नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) एक ऐसी बैंकिंग सर्विस है जिसके जरिए कंपनियां और आम आदमी पेमेंट प्रक्रिया आसानी से पूरी कर लेते हैं। सैलरी पेमेंट, पेंशन ट्रांसफर, इलेक्ट्रिक बिल, पानी का बिल का पेमेंट इसी के जरिए होता है। तब आरबीआई गर्वनर ने कहा था, ‘इस प्रक्रिया के सुधार के बाद सरकारी सब्सिडी समय और पारदर्शी तरीके से लोगों के खातों में पहुंच जाएगी।’

अब रोजाना 24×7 प्राप्त होगी एनएसीएच सुविधा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की घोषणा के अनुसार 1 अगस्त से सैलरी, पेंशन और EMI कि भुगतान 24×7 किया जा सकेगा। इसी साल जून में RBI गवर्नर ने द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा के वक्त कहा था कि NACH की सुविधा अब सप्ताह के सभी दिन उपलब्ध रहेगी। अभी यह सुविधा बैंकों के कार्यदिवसों के दिन ही उपलब्ध होती है।