नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के मंझिला पंचायत की कोलहुआर गांव में साढू ने साढू की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना का कारण ससुराल संपत्ति बंटवारे को ले विवाद बताया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने रोह- कौआकोल पथ को कोलहुआर के पास जाम कर दिया। बाद में प्रशासन के समझाने व मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया गया।
बताया जाता है कि राजकुमार मांझी व गिरानी मांझी के बीच ससुराल की संपत्ति को ले विवाद चल रहा था। गिरानी मांझी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ 53 वर्षीय राजकुमार को लाठी डंडा व घातक हथियार से बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया । इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।
इस बावत मृतक के पुत्र नवलेश मांझी द्वारा थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गिरानी मांझी, भज्जु मांझी पिता स्व देवकी मांझी, प्रकाश मांझी, हरिश्चंद्र मांझी व पंकज मांझी पिता भज्जु मांझी को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। संवाद भेजे जाने तक आरोपी फरार बताया गया है।