Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

24 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

47 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार, शराब बनाने के उपकरणों को किया बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर शराब निर्माण की भट्ठी ध्वस्त कर दिया उपकरणों को जब्त किया है। इस क्रम में 47 लीटर महुआ शराब बरामद कर महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बालाबिगहा गांव में अबैध महुआ शराब बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना। सूचना के आलोक में वसंती देवी के घर की गयी घेराबंदी कर तलाशी के क्रम में 08 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर कुसुम्भार टोला लक्ष्मीबिगहा गांव के मोहन चौहान व सीताराम चौहान के घर की गयी छापामारी में बिक्री के लिए रखे गए मोहन के घर से 21 लीटर व सीताराम के घर से 18 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में शराब निर्माण के उपकरणों को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ दो वाहन सहित शराब तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज पुलिस ने पड़रिया गांव में छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस क्रम में दो लग्जरी वाहन बरामद कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शराब माफिया डाल डाल तो पुलिस पात पात की कहानी सही देखने को मिल रही है। मामला नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र की है बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है।

शुक्रवार की मध्य रात्रि थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में खुले स्थान पर एक बाउंड्री बाल में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ कोडरमा निवासी रॉकी कुमार पिता चिंतामन साव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष ने श्याम कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में सफलता प्राप्त की है।

स्नातक पार्ट वन, पार्ट दो के नामांकन के लिए उमड़ रही विद्यार्थियों की भीड़

नवादा : महीनों से जारी कोविड-19 संक्रमण काल के चलते स्कूलों कॉलेजों में सन्नाटा पसरा हुआ था। जुलाई माह में कुछ शर्तों के साथ विभिन्न विभागों के कार्यालय खुला, परंतु कॉलेज कर्मियों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम रह रही थी। दो वर्षों से नामांकन करवाकर परीक्षा देने के इंतजार कर रहे मगध विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को 19 जुलाई से स्नातक पार्ट वन व पार्ट 2 का नामांकन और फॉर्म भरने का कार्य एक साथ किया जा रहा है। जिस कारण कॉलेजो में भारी भीड़ उमड़ रही है।

बता दें कि स्नातक सत्र 18-21 जिसका पार्ट थर्ड की परीक्षा 2021 में संपन्न हो जाना था। लेकिन कोविड के वजह से विश्वविद्यालय का सत्र देर से चलने के कारण विद्यार्थियों का पार्ट 2 में नामांकन और फार्म भरने का कार्य एक साथ किया जा रहा है। इसी प्रकार स्नातक पार्ट वन सत्र 2019- 22 जिसका पार्ट 2 अब तक संपन्न हो जाना था। लेकिन उन विद्यार्थियों का फार्म भरने का कार्य किया जा रहा है।

बता दें कि मगध विश्वविद्यालय द्वारा पार्ट वन और स्नातक पार्ट 2 में नामांकन और फार्म भरने की तिथि 19 से 27 जुलाई तक निर्धारित की गई है। नामांकन तो ऑफलाइन कॉलेज द्वारा ली जा रही है लेकिन दोनों वर्गों का फॉर्म भरने का कार्य ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। जिस कारण कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों की भीड़ खचाखच भर रही है।

वहीं साइबर कैफे जहां दोनों सत्र के विद्यार्थियों का ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है काफी भीड़ देखी जा रही है। इस स्थानों पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है। नगर के केएलएस व राजेन्द्र मेमोरियल महिला महाविद्यालय दोनों कालेजों में नामांकन एवं फार्म भरने को ले विद्यार्थियों की भीड़ भरी रही।

बर्चस्व को ले गोलीबारी की घटना में जख्मी

नवादा : मामला नवादा जिला के पकरीबरांवा थाना के भगवानपुर गांव में ग्रामीणों में भय उत्पन्न करने की नियत से गांव के ही तुलसी यादव का बेटा अवैध बंदूक से अचानक फायरिंग शुरू कर दी। की गयी फायरिंग में गोली गांव के जीत ठाकुर नामक एक व्यक्ति के पैर में लग गयीऔर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया।

चिकित्सकों ने उसके पैर में लगी गोली को बाहर निकाल लिया। फिलहाल हालत ठीक है अब खतरे से बाहर है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपराधी और उसके बंदूक की तलाश में पुलिस लग गई है। पकरीबरांवा थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर ने बताया मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है ।

पूर्व विधायक ने पेंशनर भवन का किया उद्घाटन

नवादा : जिले के हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने पेंशनर भवन उद्घाटन कर उसे पेंशनर समाज को सुपुर्द किया। बताया जाता है कि पेंशनर समाज ने विधायक से पेंशनर भवन बनाने का आग्रह किया था,आग्रह पर विधायक ने नगर पंचायत क्षेत्र के 9 नंबर वार्ड मे करीब 10 लाख रुपए की लागत से बनाया। भवन बन जाने पर पूर्व विधायक अनिल सिंह से उसका उद्घाटन करवाया।बाद में विधायक ने शीला पर लगे पर्दा को हटाकर भवन का उद्घाटन किया।

हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष रामदेव सिंह ने पेंशन भवन के लिए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को एक एककर उनके सक्षम रखा। उन्होंने विस्तार से विकास कार्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच काम पूरी तत्परता से करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं एक सेवक था और हूं सेवक बनकर क्षेत्र में लोग बीच काम करता रहूंगा। मौके पर श्रीकांत सिंह सुरेंद्र सिंह नरेश सिंह वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए लगवायें वैक्सीन:- डीएम

नवादा : जिलाधिकारी यश पाल मीणा के आदेश के आलोक में जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर सैंपल की जांच एवं टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक जिले में 10 लाख 35 हजार 035 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें ट्रूनेट मशीन से 58 हजार 748, आरटीपीसीआर से 1 लाख 54 हजार 304 और एंटीजन के माध्यम से 8 लाख 21 हजार 983 सैंपल की जांच की गई है। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार 937 है। लेकिन अभी जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर मात्र 02 रह गई है। कंटेनमेंट जोन की संख्या कुल 12 है।

जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि यथाशीघ्र शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण कर कोविड के संक्रमण से स्थाई मुक्ति प्रदान की जाए। अभी जिले में प्रथम डोज 3 लाख 28 हजार 434 लोगों और दूसरा डोज 63 हजार 659 व्यक्तियों को टीका दिया जा चुका है। अभी तक जिले में कुल 3 लाख 92 हजार 093 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है। प्रतिदिन इसकी संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है।

शहरी क्षेत्रों में प्रथम डोज लेने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 13 हजार 520 हो गई है जबकि दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 23 हजार 572 है। शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण का प्रतिशत 76 से भी अधिक हो गया है। कॉविड संक्रमण से बचने के लिए लगातार विभिन्न विभागों के द्वारा, सूचना और जनसंपर्क विभाग के द्वारा बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में रिफुजल क्षेत्रों में टीकाकरण के व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग, फ्लेक्सी, माइकिंग आदि माध्यमों से जागरूक किया जाएगा। जीवन बचाना है तो टीका अपनाना होगा। कोविड संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है टीका लेना। जिलाधिकारी ने बताया कि तीसरी लहर की संभावना बनी हुई है जो प्रथम और द्वितीय लहर से भी ज्यादा खतरनाक होगा। इसलिए जिलेवासी तीसरी लहर से बचने के लिए स्वयं आगे आएं और टीका केन्द्रों पर जाकर टीका अवय लगा लें।

गोपाल निर्दोष की 7वीं पुस्तक ‘पारिजात’ का गुजरात में हुआ लोकार्पण

नवादा : मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग, बिहार के द्वारा पांडुलिपि प्रकाशन अनुदान योजना के अंतर्गत जिले के प्रथम चयनित साहित्यकार डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ के काव्य संग्रह ‘चमेली के फूल’ को चयन का सम्मान मिलने के साथ-साथ आलोचना, आलेख, कहानी एवं कविताओं की कुल सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

ध्यातव्य है कि डॉ. गोपाल निर्दोष वर्ष 2016 से आलोचना, निबंध संग्रह, कहानी संकलन एवं काव्य संग्रह के रूप में अब तक छः उल्लेखनीय पुस्तकों जयनंदन : व्यक्तित्व एवं कृतित्व, नाइंसाफियों से मुठभेड़ के कलमकार, कथा नवादा, चमेली के फूल, पारस परस एवं आस-किरण की रचना कर चुके डॉ. गोपाल निर्दोष की ‘पारिजात’ उनकी 7वीं पुस्तक है। गोपाल निर्दोष ने अपने इस संपादित काव्य संकलन ‘पारिजात’ में गुजराती एवं हिन्दी के समर्थ कवि, कथाकार एवं संपादक पंकज त्रिवेदी की कविताओं को संकलित किया है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. गोपाल निर्दोष के द्वारा संपादित ‘पारिजात’ का लोकार्पण इसी 21 जुलाई को काव्यकार पंकज त्रिवेदी के शहर सुरेन्द्रनगर (गुजरात) में सुप्रसिद्ध कवि श्री जशवंत मेहता के करकमलों के द्वारा किया गया। ‘पारिजात’ के लोकार्पण कार्यक्रम में मनीष त्रिवेदी, डॉ. नरेन्द्र रावल, चेतन त्रिवेदी, दीपक व्यास, डॉ प्रणव ठाकर, मेहुल, कुमारी हीरल आदि उपस्थित थे। मंच संचालन प्रेरणा दवे ने किया जबकि साहित्य सभा के कन्वीनर श्री जीतुभाई त्रिवेदी ने शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जशवंत मेहता ने अपने शुभकामनाएँ व्यक्त करते कहा कि पंकज त्रिवेदी ने गुजराती के साथ-साथ हिन्दी साहित्य में भी नया मुकाम हासिल करते हुए हिन्दी भाषी प्रदेशों में गुजरात का नाम रोशन किया है। इन्होंने अहिन्दी भाषी प्रदेश से हिन्दी त्रैमासिक पत्रिका ‘विश्वगाथा’ का निरंतर प्रकाशन कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रिका के रूप में पहचान दिलायी है, जो कि एक भागीरथी कार्य है। पंकज जी की कविताएँ आम लोगों के प्रेम, सम्मान और जिंदगी की कविताएँ हैं।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के नवादा से डॉ. गोपाल निर्दोष ने पंकज त्रिवेदी जी की कविताओं को संकलित एवं संपादित कर अपनी इस पुस्तक ‘पारिजात’ को गुजरात की हृदयनगरी सुरेंद्रनगर को जो समर्पित किया है, इसके लिए हमारा गुजरात उनका सदैव कृतज्ञ रहेगा। स्थानीय इण्टर विद्यालय मंजौर के शिक्षक एवं साहित्यप्रेमी राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरल एवं स्वाभाविक शब्दों के साथ मन के मर्म को उकेरनेवाले डॉ. गोपाल निर्दोष का साहित्य जनपक्षधरता का द्योतक है।

जबकि गाँधी इण्टर विद्यालय के शिक्षक एवं साहित्यप्रेमी सुबोध कुमार ने बताया कि डॉ. गोपाल निर्दोष की कृतियाँ समाज को सच्चाई का आईना दिखाने में सफल रही हैं। आम आदमी की साधारण भाषा में निर्दोष जी की रचनाएँ एक झटके के साथ पाठक के अंतर्मन को झकझोर कर गुजर जाती हैं और पाठक उनकी इस सहज गंभीरता पर हैरान रह जाता है।

वहीं वजीरगंज कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. भागवत प्रसाद का कहना है कि डॉ. गोपाल निर्दोष द्वारा संकलित पुस्तक ‘पारिजात’ इनकी अद्वितीय कृति है। ये अब तक आधा दर्जन से अधिक पुस्तकों की रचना कर चुके हैं। इनका यह संकलन भी इनकी अन्य कृतियों की तरह साहित्य प्रेमियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। मैं निर्दोष जी के उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक कामना करता हूँ| इसके साथ ही काव्यकार पंकज त्रिवेदी सहित संपादक डॉ. गोपाल निर्दोष को नवादा के कई शिक्षासेवियों, साहित्यप्रेमियों, बुद्धिजीवियों आदि ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी।

जबकि डॉ. गोपाल निर्दोष ने फिर अपने बारे में कुछ भी बताने से बचते हुए सिर्फ इतना ही बताया कि उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य है शिक्षा एवं साहित्य की सेवा करना। जब तक वे स्वस्थ हैं, बच्चों को शिक्षादान करते रहेंगे तथा पुस्तकों की रचना कर साहित्य की सेवा करते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने साहित्यिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए भविष्य में और भी अपने योगदान के प्रति प्रतिबद्धता दोहरायी।

पूर्व बीडीओ को दी गयी विदाई, नये का किया स्वागत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड परिसर सभागार में पूर्व बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जोगियामारन पंचायत की मुखिया सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नव पदस्थापित बीडीओ अनिल मिस्री का स्वागत किया गया।

अपने संबोधन मिश्रा ने कहा कि रजौली में काम करना आसान नहीं था। बावजूद लोगों के सहयोग से काम को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया। काम में व्यवधान पैदा करने का प्रयास किया गया लेकिन आपसी सौहार्द से समस्या का समाधान किया गया।

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद हमेशा प्रयास रहा कि सरकार की योजना अंतिम पायदान तक पहुंचे। इस क्रम में कितना सफल या असफल रहा इसका मूल्यांकन यहां के जन प्रतिनिधियों व आम लोगों को करना है। रजौली का कार्य हमेशा याद रहेगा तो यहां की भोली भाली जनता हमेशा हमारे दिल में रहेगी। यहां के लोगों तत्काल भूल पाना संभव नहीं है। सरकारी पद पर रहकर एक दूसरे जगह आना जाना ही नियति है।

नवादा पदस्थापित बीडीओ अनिल मिस्री ने कहा कि रजौली भले ही मेरे लिए नया हो लेकिन इसके पूर्व मेसकौर के लोगों ने मेरे कार्य का मूल्यांकन किया है। रजौली के लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मेरा दरबाजा हमेशा हर किसी के लिये खुला रहेगा। इसके पूर्व मुखिया प्रदीप साव, मुखिया प्रतिनिधि बीरेन्द्र राजवंशी समेत समाज सेवी अवधेश यादव आदि ने प्रेम सागर मिश्रा के कार्यकाल को याद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर प्रखंड व अंचल के भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

जेल में महिला कैदियों को सिखाया गया राखी बनाना

नवादा : मण्डल कारा नवादा में आज तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सभी महिला बंदियों को मेहंदी के साथ-साथ राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि महिला बंदियों द्वारा निर्मित राखी अनेक पदाधिकारियों ,पत्रकार बन्धुओं एवं सभी अपने -अपने परिवार जनों को अपने हाथों बनाए गए राखी को अपने भाई के कलाई पर बांधने के लिए डाक द्वारा भेजेगी और उनके परिवार जनों को भी यह राखी भेजा जाएगा।

कारा अधिक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि सभी महिलाएं बाहर निकल कर अनेक रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकेगी और दूसरे को भी सिखा कर रोजगार उपलब्ध करवाकर आत्मनिर्भर बना सकेगी और खुद शादी विवाह के मौके पर या अन्य समारोह पर मेहंदी कढ़ाई कर हजारों रुपए कमाकर आर्थिक रूप से खुद मजबूत बनेगी। आजकल मेहंदी लगाने का प्रचलन और विभिन्न प्रकार के मनमोहक राखी के प्रति झुकाव पैदा हुआ है। इससे अनेक महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के साथ-साथ अपने गांव और समाज के अन्य वर्गों को भी यह हुनर सिखा कर उन्हें भी आत्मनिर्भर कर सकेगी।

आज राखी बनाते बनाते समक अनेक महिलाएं बहुत ही भावुक हो गई। परंतु चेहरे पर खुशी के भाव भी देखी गयी। यह सुनकर की उनके द्वारा बनाए गए राखी भाई के कलाई पर बांधा जाएगा। तीसरे दिन के कार्यक्रम में कागज के लिफाफा , ठोंगा और फिर रंगोली बनाना सिखाया जाएगा । उन्होंने बताया कि संगीत शिक्षक एवम कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी विजय शंकर पाठक के देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिले के प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्थान सृजन आर्ट्स सह शकुंतला मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज के ट्रेनर आंचल कुमारी के सहयोग से यह अनोखा और पहला कार्यक्रम कारा मण्डल में बेहतर तरीके से चल रहा है।

डाकघरों में लगाया गया गंगाजल बिक्री स्टॉल

नवादा : सावन के पवित्र माह में गंगाजल काउंटर का उद्घाटन नवादा के विभिन्न डाकघरों में किया गया। सभी डाकघरों में ऋषिकेश एवं गंगा गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध कराया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह का कोई कष्ट न हो। डाकघर प्रशासन के द्वारा नवादा मंडल में हिसुआ, पार नवादा ,नवादा प्रधान डाकघर, वारिसलीगंज ,बरबीघा एवं शेखपुरा में स्पेशल काउंटर लगाकर गंगाजल की बिक्री शुरू कर दी गई है। जो श्रद्धालु गंगाजल लेना चाहते हैं ,वह किसी भी डाकघर में जाकर गंगाजल खरीद सकते हैं।

काउंटर का उद्घाटन सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज ,मनोरंजन कुमार, राम आशीष कुमार, मनोज कुमार सिन्हा ,सोनू कुमार ,गौरी शंकर अन्नपूर्णा के सहयोग से नवादा का काउंटर लगातार काम करता रहेगा।

प्रत्येक माह के दो बुधवार को होगा जमीन विवाद की सुनवाई

नवादा : उमेश कुमारा भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने बताया कि भूमि विवाद की समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक माह में दो बार बुधवार को सुनवाई की जाएगी।

नवादा सदर की भूमि विवाद से संबंधित समस्या को अनुमंडल पदाधिकारी नवादा के कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं ।जुलाई माह में 28 जुलाई बुधवार , 11 और 25 अगस्त बुधवार ,15 सितंबर एवं 29 सितंबर 06 और 27 अक्टूबर, 17 नवंबर, 24 नवंबर एवं दिसंबर माह में 15 और 29 को भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं की सुनवाई की जाएगी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरांवा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर भी सुनवाई के समय उपस्थित रहेंगे।