नारदीगंज कॉलेज के प्राचार्य गिरफ्तार,रिहा
नवादा : जिले के नारदीगंज कॉलेज के प्राचार्य रामानुज प्रसाद को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।यह जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राचार्य रामानुज प्रसाद व वरीय शिक्षक अच्युतानंद पांडेय के विरुद्ध अनुदान वितरण में गड़बड़ी का मुकदमा कॉलेज के शिक्षक मनोज कुमार के द्वारा वर्ष 2019 में दर्ज करवाया गया था। जिसमें प्राचार्य आज तक फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर कॉलेज परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया शाम को वरीय पदाधिकारी के आदेश पर प्राचार्य रामानुज प्रसाद को छोड़ दिया गया है। उन्हें आरोप से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। उक्त दस्तावेज में दोषी पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
कई गांवों में चला टीकाकरण अभियान
नवादा : कोरोना वायरस से बचाव के लिए शनिवार को नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद ने बताया सीएचसी के अलावा नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय पकरिया, नूर बिगहा, दीना बिगहा, हरनारायणपुर, दयाली बिगहा, फाजिलपुर गांव में टीका कर्मियों के माध्यम से ग्रामीणों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया 700 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका दिया गया।कार्यक्रम का जायजा बीडीओ राजीव रंजन,बीएसओ दिनेश कुमार ने सीएचसी के अलावा फाजिलपुर, दयाली बिगहा समेत अन्य गांवों में लिया।
कादिरगंज उप डाकघर के पुनर्निर्मित भवन का हुआ वर्चुअल उद्घाटन
नवादा : आजकल डाकघर और इसकी सेवाएँ लोगों की आवश्यकताओं का प्रमुख अंग बन गया हैI भारतीय डाक, केंद्र सरकार की एक अकेली इकाई है जो कि देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे अंतिम आदमी तक अपनी विभिन्न सेवाएँ सुचारू रूप से पंहुचाता है।
आम जनता के विभिन्न दिनचर्या को स्पर्श करते हुए, डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोगों का भरोसा और विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैI अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार डाक परिमंडल के दिशा निर्देश में ही कादिरगंज उप डाकघर भवन पुनर्निर्मित हुआ है। कादिरगंज उप डाकघर नवादा प्रधान डाकघर के अंतर्गत कार्य करता है। ये डाकघर आधुनिक तकनीकों से लैश है और सभी प्रकार की सेवाएँ डिजिटल प्लेटफार्म पर देने में सक्षम है।
उन्होंने ये भी बताया की नवादा जिला में उन सभी डाक घर जिसका भवन पुराना हो गया है, उन सभी का पुनर्निर्मित बहुत ही जल्द होगा। कादिरगंज उप डाकघर के अंतर्गत दस शाखा डाक घर भी कार्यारत है। विदित हो कि कादिरगंज उप डाकघर भवन इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही पुनर्निर्मित हुआ परन्तु कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इस उप डाकघर का औपचारिक उद्घाटन नहीं हो सका।
डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के कर कमलो द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से इस उप डाकघर का उद्घाटन किया गया। इस उप डाकघर की औपचारिक उद्घाटन कोरोना वैश्विक महामारी में सुधार को देखते हुए बाद में किया जाएगा। ये बताना जरुरी है कि ग्रामीण इलाकों में लोगों की आकांक्षाओं और जरूरतों को मद्देनजर डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के दिशा निर्देश में पिछले वित्तीय वर्ष में बिहार डाक परिमंडल के पूर्वी क्षेत्र में सोलह डाकघर खोला गया था और इनमे से सात डाकघर नवादा जिला में क्रियाशील हैं।
इसी वित्तीय वर्ष में रोह के जन समूह की जरुरत को देखते हुए डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के दिशा निर्देश में रोह में भी एक उप डाक घर खोला गया। ये सभी डाकघर आधुनिक तकनीकों से लैश होंगे और सभी प्रकार की सेवाएँ डिजिटल प्लेटफार्म पर देने में सक्षम है। बड़े–बड़े शहरों में मिलने वाली सेवाएँ भी डिजिटल माध्यम से इन डाकघरों से मिलने लगी हैं और इस तरह शहर एवं गाँव के बीच का जो डिजिटल डिवाइड या खाई है उसको पाटा जाएगा। समारोह की अध्यक्षता डाकपाल मोहन राम के द्वारा गई मोहन राम ने बताया कि कादिर गंज पोस्ट ऑफिस सभी सेवाओं से लैस होगा।
डाक निरीक्षक मनोरंजन कुमार ने बताया कि जल्द ही यहां आधार काउंटर की शुरुआत की जाएगी कादिरगंज पोस्ट ऑफिस को भी पोस्ट मास्टर जनरल के नेतृत्व में पूरी तरह से कंप्यूटर कृत सेवा ग्राहकों को दी जाएगी। मौके पर डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल ने बताया कि नवादा के तमाम डाकघर को आधुनिक सुविधा से लगातार लैस किया जा रहा है और नवादा डाकघरों का दिन-प्रतिदिन विस्तार किया जा रहा है।
मौके पर सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज, डाक निरीक्षक राम आशीष कुमार, शंकर कुमार, अरविंद कुमार, गौरी कुमार, अभिषेक कुमार इत्यादि लोगों के सहयोग से वर्चुअल प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया। इन डाकघरों के इर्द-गिर्द सभी गांवों के लोग डाकघर से सम्बंधित सभी तरह की सुविधाएँ आसानी से प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं। ये डाकघर लोगों को डिजिटल मंच पर विशेषतः वित्तीय सेवाएँ प्रदान कर अहम् भूमिका निभा रहा है।
भारी मात्रा में शराब पाउच बरामद, फुला हुआ महुआ व शराब बनाने के उपकरण के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले के नारदीगंज पुलिस ने सुन्दर वन गांव वनगंगा के समीप जय राम कुमार के घर छापेमारी कर अवैध शराब व फुला महुआ के साथ शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया है। इस क्रम में दर्जनों पाउच बरामद कर धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि वनगंगा के पास सुन्दरवन गांव में अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में जयराम कुमार के घर घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें बिक्री के लिए रखे गए अबैध महुआ शराब पाउच बरामद किया। इस क्रम में शराब निर्माण के फुलाये जा रहे सैकङों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया। शराब बनाने के उपकरणों को जब्त कर थाना लाया गया। धंधेबाज को मौका पर गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
करोड़ों की नागालैंड स्टेट लॉटरी टिकट के साथ तीन कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे
नवादा : नगर थाना की पुलिस ने नगर के बड़ी दरगाह और गढ़ पर इलाके से दो घरों में चल रहे लॉटरी कारोबारियों को करोड़ों की नागालैंड स्टेट की लॉटरी समेत 2 लाख 99 हजार 550 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अन्य करोबरियो की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान इस्लाम नगर निवासी टिंकु कुमार, गढ़ पर के रॉकी कुमार और बिहार शरीफ के राजनंदन पांडेय बताये जाते है। पुलिस गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ में जुटी है।
बताया जाता है कि पुलिस को नगर में प्रतिबंध के बावजूद व्यापक पैमाने पर लाॅटरी का धंधा होने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामार दल का गठन किया गया। अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
बकरीद को ले शांति समिति की बैठक
नवादा : जिले के अति संवेदनशील अकबरपुर थाना परिसर में बकरीद को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रषेखरआजाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि त्यौहार मनाने के पूर्व कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए हर प्रखंड में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दूसरी लहर से सबक सिखते हुए तीसरी लहर से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग से लेकर मास्क आवश्यक है। मौके पर मौजूद रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि लोगों ने लापरवाही बरतनी आरंभ कर दी है। मास्क को लोग भूलने लगे हैं। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने के साथ त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग की अपील की।
मौके पर बलिया बुजुर्ग पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया नरेश कुमार मालाकार, पांती पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव, विक्रम कुमार, बाल्मीकि प्रसाद, मो कासिम उर्फ नन्हू समेत भारी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ सीओ,थानाध्यक्ष अजय कुमार, अनि सहरोज अख्तर, सअनि शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
राष्ट्रीय कवि संगम नवादा इकाई का गठन
– वर्चुअल बैठक में काव्यगोष्ठी का आयोजन
– वीणा मिश्रा अध्यक्ष एवं डॉ. गोपाल निर्दोष बने महासचिव
नवादा : राष्ट्रीय कवि संगम नवादा जिला इकाई का पुनर्गठन प्रांत अध्यक्ष ने वर्चुअल बैठक कर किया। शनिवार को देर शाम हुए गूगल मीट की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि संगम के बिहार प्रांत अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय ने की। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष ने नवादा जिला इकाई के पुनर्गठन की घोषणा की। जिसमें एक बार फिर से जिला महासचिव डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ को घोषित किया।
जबकि, जिला अध्यक्ष का दायित्व शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं साहित्यकार वीणा कुमारी मिश्रा को दिया गया। शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन से युवा शताब्दी साहित्यकार सम्मान से सम्मानित सावन कुमार को उपाध्यक्ष, शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं साहित्यकार नितेश कपूर को सचिव, चित्रकार एवं साहित्यकार अरुण वर्मा को कोषाध्यक्ष, पत्रकार एवं साहित्यकार राजेश मंझवेकर को जिला मीडिया प्रभारी एवं पत्रकार एवं साहित्यकार सतीश कुमार को उप मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।
दूसरी ओर साहित्यकार एवं पीएनबी के मैनेजर पद से सेवानिवृत् डॉ. सुबोध कुमार को संरक्षक, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी उत्पल भारद्वाज को संरक्षक घोषित किया गया। वहीं कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता, शिक्षाविद् एवं साहित्यकार गौतम कुमार सरगम, उदीयमान कवि एवं कथाकार सागर वर्मा, पत्रकार, समाजसेवी एवं साहित्यकार मनमोहन कृष्ण, शिक्षाविद् सुबोध कुमार एवं शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. भागवत प्रसाद जी को कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय, प्रांत महामंत्री संजीव मुकेश एवं मगध प्रमंडल प्रभारी कुमार आर्यन ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी।
कार्यकारिणी के गठन के बाद दूसरे सत्र में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। नवादा जिला महासचिव डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ के मंच संचालन में चले इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ अध्यक्ष वीणा मिश्रा के द्वारा सरस्वती वंदना एवं उनकी एक कविता ‘जागो हिन्दुस्तान समय अब आया है’ से किया गया। इनके बाद कवि दयानंद गुप्ता ने ‘माँ भारती की जय हो’ नामक राष्ट्रवंदना की तो उपाध्यक्ष सावन कुमार ने ‘मैं पीड़ा हूँ’ नामक अपनी गंभीर कविता के माध्यम से ये संदेश देने का कार्य किया है कि पीड़ा ही वह स्थायी भाव है जो बड़ी ईमानदारी से हमारी चिर संगिनी के रूप में साथ निभाती है।
सचिव नितेश कपूर ने ‘कुछ काम करो’ के माध्यम से जहाँ आम अवाम को बड़ा प्रेरक संदेश दिया, वहीं ‘रुकने से बेहतर है चलना चाहिए’ का संदेश देकर मगध प्रमंडल प्रभारी कुमार आर्यन ने बड़ी प्रभावकारी प्रस्तुति दी। कवि गोष्ठी के अंत में नवादा जिला महासचिव डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ ने अपने सूखे खेतों को सजल नेत्रों से निहारते भारतीय किसानों की ओर से मेघराज का आह्वान करते हुए ‘बरस-बरस बदरा, आज जरा तू जम के बरस’ शीर्षक अपनी काव्य रचना का सस्वर पाठ किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय ने राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से जिला, प्रांत और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ‘श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता’ के बारे में विस्तार से बातें रखी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर, प्रांत स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता होनी है इसके लिए प्रथम शुरुआत जिला स्तर पर करनी है जो 10 सितंबर से पहले आयोजित कर जिला स्तर पर चयनित 3 नाम प्रांत के लिए भेजना है।
काव्यपाठ का विषय होगा श्री राम की महिमा, उदारता,शक्ति और शील-सौंदर्य का वर्णन। इसके साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण नियमों पर भी प्रकाश डाला। नवादा जिला इकाई ने प्रांत इकाई को ससमय प्रतियोगिता संपन्न कर लेने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में आगामी 25 जुलाई को राष्ट्रीय कवि संगम की नवादा जिला इकाई की अध्यक्ष वीणा मिश्रा जी ने आगे की कार्ययोजना पर विमर्श करने के लिए एक बैठक आयोजित करने की घोषणा की, जिसे सर्वसम्मति से सहर्ष स्वीकार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि यह बैठक वीणापाणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बुधौल में होना तय है।
जिला प्रशासन द्वारा गरीबों के बीच मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया
नवादा : नगर के प्रजातंत्र चौक के समीप रेन बसेरा में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए नवादा जिला में 70% लोगों को वैक्सीनेशन दिया गया है वही बचे 30 प्रतिशत लोगों को 10 दिनों के अंदर वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क पहनकर बाहर निकले। मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी गुप्तेश्वर कुमार अंचलाधिकारी शिव शंकर राय एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थेl
जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में अबैध शराब की जमकर हो रहा आदान-प्रदान, प्रशासन मौन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में अबैध शराब की जमकर आदान- प्रदान हो रहा है। ऐसा दिन के उजाले में हो रहा है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी वायरल हो रही है बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। बताया जाता है कि रजौली प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों लीटर महुआ शराब निर्माण-बिक्री की धंधा खुलेआम हो रहा है। सूचना थाने तक पहुच रही है।
थानेदार दिखावे के लिए छापामारी कर रहे हैं तो शराब के साथ शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे मोटरसाइकिल जप्त की जा रही है। लेकिन गिरफ्तारी धंधेबाजों की नहीं बल्कि सूचना देने वालों की की जा रही है। ऐसे में अब लोग पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बजाय सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल कर रहे हैं।
ताजा मामला रजौली के हाथोचक का है जहां एक नहीं दो-दो मोटरसाइकिल से शराब की बङी खेप पहुंचाने के लिए जा रहा है। तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती। अब जब सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही है तो जाहिर है धंधेबाजों का नाम भी सामने आ रहा है। लेकिन कार्रवाई करेगा कौन? यह यक्ष प्रश्न प्रशासन के सामने है।
थाना परिसर में लगे नीम व लिपटस पेङ के गिरने से यातायात प्रभावित,विद्युत आपूर्ति ठप
नवादा : जिले हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार थाना में लगे नीम व लिपटस पेङ के अहले सुबह रोड पर गिरने से यातायात घंटों प्रभावित हुआ। इस क्रम में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। बताया जाता है कि अहले सुबह लोग रोड पर चहलकदमी कर रहे थे। अचानक नीम व लिपटस पेड़ रोड पर आ गिरने से अफरातफरी मच गयी। पेड़ के गिरते ही ग्यारह हजार का तार रोड पर आ गिरा।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि तत्काल बिजली विभाग को सूचित कर लाइन कटवाया। पुलिस कर्मियों ने पथ पर से पेङ को काटकर हटाने के बाद यातायात बहाल हो सका। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पेड़ के गिरने से विभाग को क्षति हुई है। देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिये काम आरंभ कर दिया गया है।
डीएम ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नवादा सदर प्रखंड के पौरा पंचायत में घोसतावां गॉव एवं पौरा गांव में वैक्सीनेशन सेशन साइट का जायजा लेने पहुंचे। घोसतावां गॉव की सभी महिलाएं कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन कराने के लिए काफी उत्सुक हैं। स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के सभी महिलाएं स्वयं आगे आकर टीका केंद्र पर पहुंचकर व्यापक पैमाने पर टीका करा रही हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पौरा पंचायत के शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन पूर्ण किया जायेगा।
जिला पदाधिकारी महोदय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पौरा गांव के मुसहरी टोला पहुंचकर स्थानीय लोगों के बीच भ्रांतियों को दूर करते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आप सभी अफवाहों से बचें। महामारी से सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन अति आवश्यक है। आप सभी आगे आकर वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डीपीएम जाफरी, नवादा भास्कर के प्रभारी अशोक कुमार प्रियदर्शी के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण महिला/पुरूष आदि उपस्थित थे।
विश्व शांति चौक घंटों रहा जाम, लोगों करना पङा परेशानी का सामना
नवादा : विश्व शांति चौक रविवार की दोपहर से करीब दो घंटों तक जाम रहा। जाम के कारण गया, राजगीर एवं नवादा रोड में गाड़ियों की लम्बी कतार लगी रही। जानकारी के अनुसार बस पङाव नहीं रहने से ऑटो, टोटो, ठेला रिक्शा के अलावे बस कर्मचारी भी सड़क पर गाड़ी खड़ी कर यात्रियों को चढाता एवं उतारता है। लेकिन ऑटो, टोटो एवं ठेला रिक्शा तो विश्व शांति चौक के चारों तरफ स्थाई पङाब ही बना लिया है। इसके अलावे फुटपाथी दुकान भी सड़क किनारे ही लगाते हैं।
ठेला एवं खोमचा वाले भी सड़क किनारे ठेला खङा कर सामान बेचता है। सड़क पर पङाब एवं गाङी खड़ी करने से आये दिन चौक जाम रहता है। रविवार को विश्व शांति चौक पर पहले हम पहले हम के कारण गाड़ियों को जैसे-तैसे घुसा देने से जाम लग गया। देखते ही देखते गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गयी। जाम में फॅसे वाहन में बैठे यात्रियों का बुरा हाल था। जाम को हटाने में पुलिस को कङी मशक्कत करनी पङी। करीब दो घंटे के बाद जाम को हटाया जा सका।
बढ़ती महंगाई के खिलाफ सीएम पीएम का किया पुतला दहन
नवादा : बढ़ती महंगाई को ले जिले के सभी चौदह प्रखंड मुख्यालयों पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के साथ पीएम व सीएम का पुतला दहन किया गया। सोमवार को जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में हिसुआ विश्वशांति चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने सीएम पीएम का किया पुतला दहन कर सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में बढ़ती मंहगाई डीजल, पेट्रोल और गैस के दामों में वृद्धि को ले रविवार को हिसुआ नगर में साइकिल और गैस सिलेंडर लेकर पीएम मोदी और सीएस नीतीश कुमार का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया।
राजद कार्यकर्ताओं का जोश जबरदस्त था। बूंदा बांदी वारिश के मौसम में भी दूर दराज के कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अगुआई राजद जिला उपाध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, कार्यक्रम में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व प्रमुख शैलेंद्र पासवान, अरविंद चंद्रवंशी, दिलीप कुमार, नगर राजद अध्यक्ष भानु प्रताप चंद्रवंशी,अशोक यादव, दिनेश यादव,सारधा यादव,आनंदी यादव, आजाद यादव, आदि मौजूद रहे ।
जदयू के वरिष्ठ नेता तौकीर शहंशाह ने जदयू छोड़ राजद का थामा दामन
नवादा : रविवार को नवादा जिला राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में जदयू के वरिष्ठ नेता तौकीर शहंशाह ने जदयू से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल के नीति एवं सिद्धांत में आस्था रखते हुए दल के सामाजिक न्याय के विचारधारा में विश्वास करते हुए राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण किया। जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने उन्हें पार्टी के सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर तौकीर शहंशाह ने कहा कि जदयू पार्टी में ना कोई सिद्धांत है और न ही कोई नीति है। जिला जदयू संगठन में कार्यकर्ताओं की कोई प्रतिष्ठा नहीं है। कुछ चंद लोगों तक ही पार्टी सिमटी हुई है। मैं राष्ट्रीय जनता दल के संगठन को मजबूती देने में अपना बहुमूल्य समय दूंगा। जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने तौकीर शहंशाह को दल में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इनके शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी। जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना ने कहा है कि इनके पार्टी में आने से पार्टी धारदार एवं मजबूत बनेगा।
जिला प्रवक्ता नंद किशोर बाजपेई ने तौकीर शहंशाह के पार्टी सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। उन्होने कहा कि उनके पार्टी में आने से पार्टी के सामाजिक न्याय की अवधारणा को बल मिलेगा। खासकर अल्पसंख्यक एवं बुद्धिजीवबुद्धिजीवो पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर वरीय उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह, नगर अध्यक्ष कैसर आलम, मुन्ना महफूज आलम, तारिक हसन उर्फ सुगन जी, संजय सिंह, मदन राय, अफजल खान, मोहम्मद रिहान समेत राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ता उपस्थित थे।