डीएम ने की बाढ आपदा प्रबंधन की समीक्षा
नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिले भर में सभी डैम एवं नदियों का जलस्तर की विस्तृत जानकारी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से प्राप्त की। कार्यपालक अभियंता आरसीडी ने बताया कि भारी वर्षा के कारण सड़क एवं डायवर्सन कटाव का मरम्मत कर दया गया है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि डायवर्षन कटाव की संभावना को ध्यान में रखते हुए पूर्व से ही तैयारी रखना सुनिष्चित करें ताकि आवागमन बाधित ना हो। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को सैंड बैग का स्टॉक सुरक्षित रखने का निर्देश दिया।
कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि बज्रपात के कारण कौवाकोल में बिजली बाधित हुई थी जिसे दुरूस्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले भर में बज्रपात से हुई मृत्यु का मुआवजा संबंधित आश्रित को शीघ्र करना सुनिष्चित करें। कार्यपालक अभियंता भवन विभाग द्वारा बताया गया कि रजौली में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय संभावित बाढ़ से पूर्णतः सुरक्षित है।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले का वाटर लेवल 27.44 फीट है, जो पिछले कई वर्षां की अपेक्षा काफी अच्छा है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भारी वर्षा के कारण जिले भर में जलजमाव की स्थिति पर विशेष नजर रखी जाए। कोडरमा में भारी वर्षा होने के कारण रजौली क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चंद्रशेखर आजाद, जिला आपदा शाखा पदाधिकारी विष्वजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, भवन, बिजली, पीएचईडी आदि उपस्थित थे।
अपर समाहर्ता ने की धान व गेहूं अधिप्राप्ति की समीक्षा
नवादा : अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में गेहूं/धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को अधिप्राप्ति शत प्रतिशत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
धान अधिप्राप्ति के अन्तर्गत विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 195000, अधिप्राप्ति हेतु चयनित समितियों की संख्या 186, अधिप्राप्ति हेतु निबंधित कुल किसानों की संख्या 22677, सत्यापित किसानों की संख्या 22677, उपलब्ध करायी गई कैश क्रेडिट की राषशि 227.48 करोड़, अधिप्राप्ति से संलग्न किसानों की संख्या 17710, अधिप्राप्ति धान की कुल मात्रा 152892.397, भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या 17710, भुगतान की गई कुल राशि 289.42 करोड़, राईस मिलों से संबद्ध समितियों की संख्या 186, अधिप्राप्ति धान के समतुल्य सीएमआर की मात्रा 102437.91 एमटी, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गई सीएमआर की मात्रा 81326.660 एमटी, आपूर्ति किये गए सीएमआर का कुल मूल्य 2389118400, राज्य खाद्य निगम द्वारा भुगतान की गई सीएमआर की राशि 1758480182, सीएमआर की बकाया राशि 630638218, आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर की मात्रा 21111.25 है।
गेहूं अधिप्राप्ति से संबंधित कुल समितियों की संख्या 201 (187 पैक्स एवं 14 व्यापार मंडल), अधिप्राप्ति हेतु निर्धारित लक्ष्य 7000 एमटी, अधिप्राप्ति हेतु चयनित समितियों की संख्या 101 (97 पैक्स एवं 04 व्यापार मंडल), अधिप्राप्ति हेतु इच्छुक किसानों की संख्या 105, कुल इच्छुक किसानों से खरीद की गई संख्या 105 (182.10 एमटी), कैश क्रेडिट की सुविधा 86919750, अधिप्राप्ति करने वाले किसानों की कुल संख्या 1249, अधिप्राप्ति की कुल मात्रा 5973.317 एमटी, भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या 1249, भुगतान की गई कुल राषि 117973010.8, बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गई गेंहू की मात्रा 5973.317 एमटी, आपूर्ति किये गए गेहूं का कुल मूल्य 95985000 बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा गेंहूं की भुगतान की गई राषि 30000000, बिहार राज्य खाद्य निगम के पास गेंहू की बकाया राषि 65985000 है। इस अवसर पर डीएम एसएफसी राजवर्द्धन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
महंगाई के खिलाफ 18 एवं 19 जुलाई को राजद का प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन
नवादा : गुरुवार को जिला राजद कार्यालय नवादा में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश के द्वारा आहूत 18 जुलाई प्रखंड मुख्यालय में एवं 19 जुलाई को जिला मुख्यालय में बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल डीजल एवं गैस की कीमत में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ साइकिल, बैलगाड़ी ,गैस सिलेंडर के साथ सड़कों पर प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित है।
बैठक में प्रदेश द्वारा निर्देशित उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि पेट्रोल, डीजल, गैस कीमत दिनोंदिन बढ़ रही है। खाद्य पदार्थों के मूल्यों में भी वृद्धि हो रही है। जिससे आम जनमानस त्रस्त है ।अतः राष्ट्रीय जनता दल इन सवालों को लेकर 18 जुलाई एवं 19 जुलाई को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को जगाने का कार्य करेंगे। जिला अध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ अपना समर्थन दें।
बैठक में अनिल प्रसाद सिंह, प्रिंस तमन्ना ,बाल्मीकि यादव, विजय चौधरी, नंदकिशोर बाजपेई, तरुण राजवंशी, बृजेंद्र कुशवाहा ,संजय यादव, महफूज आलम , मोहम्मद शमीम उर्फ कल्लू ,जमाल राय ,गांधी यादव, कौशल कुमार छात्रसंघ अध्यक्ष पूर्व ,मदन राय, नौशाद आलम, प्रिंस चौधरी, संजय यादव ,कैसर आलम, ओम प्रकाश चौधरी उर्फ मुसम् चौधरी , संजय सिंह ,शेर अली खान, अफजल खान, अनिल कुशवाहा, विष्णु देव यादव, जितेंद्र यादव ,सीताराम चौधरी आदि शामिल थे।
सड़क दुर्घटना में एक मौत, एक की हालत गंभीर
नवादा : जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के रेपुरा सिरसा गांव के निकट सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक के चाचा बिशुन राजवंशी ने बताया कि भतीजा गांव के युवक नरहट थाना क्षेत्र के राहुल नगर की राजकुमार राजवंशी का पुत्र जितेन राजवंशी का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुआ है। उन्होंने बताया कि अपने दोस्त के साथ गांव से राजगीर जाने को निकला था। इसी दौरान सड़क दुर्घटना में एक की मौत व एक घायल हो गए हैं।
स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे जहां पर देखे कि हमारा भतीजा की मौत हो गई है। हमारे गांव के ही बसंत मांझी का पुत्र धर्मेंद्र मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी इलाज प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक के चाचा ने बताया भतीजा ईंट भट्ठा पर काम करता था। पूरा परिवार इसी पर निर्भर था। उन्होंने बताया कि पत्नी रुचि देवी के साथ परिवार में दो बेटी एक बेटा है।
मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। उन्होंने कहा कि परिवार में कहर टूट गया है। घटना की पुष्टि करते हुए हुए थाना प्रभारी ने बताया है कि गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक युवक घायल थे जितेंद्र चिंताजनक हालत में नवादा के अस्पताल में भर्ती कराया कि जिसकी पहचान नरहट थाना क्षेत्र के राहुल नगर निवासी राजकुमार राजवंशी का पुत्र जीतन राजवंशी के रूप में की गई है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
दुकान में चोरी करते दो महिला को दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ा
नवादा : नगर के अति व्यस्त सब्जी बाजार स्तिथ प्रज्ञा लेडीज कॉर्नर नामक दुकान में चोरी करते 2 लेडी चोर को दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ लिया। दुकान संचालक अजित कुमार की मानें तो ये महिलाएं हमेशा दुकान में खरीदारी करने के दौरान दुकान में रखें अन्य समानों की चोरी कर लिया करती थी। आज इस लेडी को दुकान में रखे समानों की चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
दुकानदार ने दोनों लेडी चोर को डाट फटकार कर दोवारा ऐसी ओछी हरकत नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। बता दें इसके पूर्व भी सब्जी बाजार की दुकानों से कई महिलाओं को चोरी करते दुकानदारों द्वारा रंगेहाथ पकङा जा चुका है। वैसे सब्जी बाजार में मोबाइल व पर्स की चोरी आम बात है। पलक झपकने की देर है, सामान गायब होने में देर नहीं।
करंट लगने से दिव्यांग युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलधार गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार बेलधार निवासी किशुन यादव के 38 वर्षीय दिव्यांग पुत्र संजय यादव शुक्रवार की अहले सुबह बधार से शौच कर अपना घर जा रहा था, तभी रास्ते में विद्युत प्रवाहित ई-रिक्शा (टोटो) की चपेट में वह आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि गांव के टोटो चालक कैलू पासवान अपने घर के पास रास्ते पर ही टोटो लगाकर बिजली से चार्ज करता था। वह रात में पूरे टोटो में लाइन दे देता था, ताकि उसके टोटो की कोई चोरी नहीं कर सके। इस बात को लेकर कई ग्रामीणों ने पहले मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। जिसके कारण यह घटना घटी है। घटना के बाद परिजनों के करुण चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोङ गया है।
डीएम ने जिला प्रोग्राम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा समाहरणालय स्थित जिला प्रोग्राम कार्यालय ( आईसीडीएस ) नवादा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आगत पंजी, निर्गत पंजी, विपत्र पंजी, आवंटन पंजी, रोकड़ पंजी, परिचारी बही आदि का गहन रूप से जांच किए। मानवाधिकार, सूचना का अधिकार, सी डब्ल्यू जे सी, एम जे सी, लोक शिकायत, जन शिकायत, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, परिवाद पत्र आदि मामले का शीघ्र निष्पादन करने का उन्होंने निर्देश दिया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यालय में शिकायत पेटी एवं नोटिस बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें ताकि प्राप्त शिकायतों का निष्पादन ससमय किया जा सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में कार्यशैली में सुधार लाएं एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सूखा पोषाहार, राष्ट्रीय पोषण, कुपोषित बच्चों के लिए योजना, गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं आदि योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के सभी लाभुकों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिले भर में आगनबाडी केंद्र को क्रियाशील रखें एवं आगनबाडी भवन निर्माण हेतु चिन्हित जमीन का प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कहा कि डीएम कार्यालय से प्राप्त पत्र को आगत पंजी में दूसरे कलर से मार्किंग कर उसका ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर आईसीडीएस कार्यालय के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी कर्मी गण उपस्थित थे।
बोरिंग आरंभ होने से ग्रामीणों में खुशी
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ओडो पंचायत की वार्ड संख्या सात व आठ में पेयजल की गंभीर समस्याओं से जूझते हुए ग्रामीणों के हीत में डीएम यशपाल मीणा ने अलग से बोरिंग करवाने का निर्देश पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम को दिया। डीएम के निर्देश के आलोक में ओडो गांव स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी के निकट बोरिंग का कार्य का शुभारंभ हुआ। इस कार्य के लिए ओडो पंचायत की सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्रा पिछले एक साल से लगातार मेहनत व परिश्रम कर रहे थे,आज उन्हें कार्य होने से सफलता मिली है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया श्री मिश्रा ने कहा ग्रामीण भाइयों से वायदा किया था कि प्रत्येक घर को नलजल योजना से जोड़कर पानी उपलब्ध कराया जाएगा, जबतक पानी नही मिलेगा,गांव नहीं छोड़ूंगा। आज सपना साकार दीख रहा है। ग्रामीण भाइयों की खुशी देखना मेरा जीवन का लक्ष्य है, और समाधान करना मेरा कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा इस कार्य के लिए ग्रामीणों की ओर से डीएम व कार्यपालक अभियंता को सहृदय आभार व्यक्त करते हुए ईश्वर मुझे शक्ति दे, ताकि अधिक से अधिक कार्य निःस्वार्थ भाव से जनहित के कार्यो को पूरा करने क्षमता रख सकूं। बोरिंग का कार्य होने से ग्रामीण गदगद हो गए। लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्र, शत्रुघ्न सिंह,लालबाबू साव,हीरालाल सिंह,कारु ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
25 जुलाई तक रजौली आक्सिजन प्लांट चालू करें:- डीएम
नवादा : डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल नवादा, सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संभावित महामारी के तीसरी लहर से सभी जिला वासियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु हमें पूरी तरह से सतर्क एवं सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कंसिट्रेटर प्लांट अनुमंडल अस्पताल रजौली में 25 जुलाई 2021 तक हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
सदर अस्पताल नवादा में ऑक्सीजन कंसिट्रेटर प्लांट 30 जुलाई 2021 तक हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पीएसए प्लांट ऑपरेट करने हेतु एक्सपर्ट की व्यवस्था करने एवं बड़े जेनरेटर सेट की व्यवस्था करने का उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल परिसर में फ्री फाइवर स्ट्रक्चर का निर्माण कर बड़ा वार्ड बनाया जायेगा। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि 20 जुलाई 2021 तक मलवा हर हाल में साफ करना सुनिश्चित करें।
ऑक्सीजन सिलेंडर के रख रखाव एवं रेगुलेटर क्रियाशील रखने, सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था, एक्सरे मशीन, पोर्टल एक्सरे मशीन को क्रियाशील रखने का उन्होंने निर्देश दिया। सभी पीएचसी स्तर पर 15 बेड, 15 ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड मैटेरियल, डॉक्टर्स की व्यवस्था, एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था करने का उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर लैब ओढ़नपुर में लगाया जायेगा, साथ ही ट्रूनेट टेस्टिंग भी किये जायेंगे। उन्होंने पीएचसी स्तर पर बायो केमिस्ट वेस्टेज को स्थाई चिन्हित जगह पर डिस्पोजल करने का निर्देश दिया।
सिरदला प्रखंड के चैली गॉव में डायरिया प्रकोप से निपटने के लिए सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी की कमिटि बनाई गई है। इन क्षेत्रों में पीने का शुद्ध पानी, दवा का छिड़काव, ओआरएस एवं जिंक खुराक का वितरण, सुनिष्चित करने एवं घर-घर के सभी लोगों की जांच की जायेगी ताकि डायरिया के प्रकोप से सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके। सदर अस्पताल नवादा परिसर में जीविका दीदी की रसोई घर 01 सप्ताह में शुरू करने के लिए डीपीएम जीविका पंचम दांगी को उन्होंने आवष्यक दिशा निर्देश दिया।
डॉ0 अशोक प्रसाद, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवादा सदर की अचानक मृत्यु के उपरान्त सदर अस्पताल नवादा में शोक सभा का आयोजन किया गया। उनके आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके शोक संतप्त परिवार हेतु संवेदना व्यक्त की गई। इस शोक में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा, सिविल सर्जन डॉ0 निर्मला कुमारी, सभी डॉक्टर्स एवं चिकित्सा कर्मी गण उपस्थित थे।
अपर समाहर्ता ने किया सखी वन स्टाप कार्यों की समीक्षा
नवादा : अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्यां की समीक्षा बैठक आयेजित की गयी। अपनी स्थापना 01 जून 2019 से 30 जून 2021 तक कुल 202 और 233 वादों में से 129 वादों का निष्पादन किया गया है। कार्यां की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर में श्रम बल की चयन की आवश्यकता है।
डीपीएम महिला विकास निगम द्वारा बताया गया कि पूर्ववर्ती महिला सेंटर में कार्यरत कर्मियों का समायोजन वन स्टॉप सेंटर में समायोजन हेतु विभागीय पत्र प्राप्त है। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि पूर्ववर्ती महिला हेल्प लाईन में कार्यरत परियोजना प्रबंधक राजकुमारी का समायोजित किये जाने का निर्णय लिया गया और रिक्त पदों का विभागीय निर्देश एवं मार्गदर्शिता के आलोक में चयन की कार्यकलाप यथाशीघ्र की जाय।
वन स्टॉप सेंटर के प्रचार प्रसार हेतु सदर अनुमंडल एवं सदर प्रखंड स्तर पर 15 अगस्त के पूर्व कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर एएसपी महेन्द्र प्रसाद बसंत्री, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डीपीएम महिला विकास निगम गौस अली हैदर खान, परियोजना प्रबंधक राजकुमारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
76.05 लीटर महुआ शराब बरामद, चार गिरफ्तार, तीन बाइक जप्त
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने फतेहपुर मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में तीन मोटरसाइकिल सवार से 76.5 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में तीन मोटरसाइकिल बरामद कर चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रजौली की ओर से मोटरसाइकिल से शराब लेकर नवादा की ओर जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में अनि मो सहरोज के साथ पुलिस जवानों नेतृत्व में फतेहपुर मोङ के पास वाहन जांच आरंभ किया गया। इस क्रम में रजौली की ओर से आ रहे हीरो,ग्लैमर व डिस्कवर मोटरसाइकिल की डिक्की की जांच के क्रम में तीनों वाहनों से महुआ शराब बरामद होते ही बाईक को जब्त धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया ।
धंधेबाजों में पिंटू राजवंशी शाहपुर/झिलोरिया व शिव कुमार, तेयार की मोटरसाइकिल से 38 लीटर महुआ शराब बरामद किया। दूसरे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव के विकास कुमार की मोटरसाइकिल से 19 लीटर महुआ शराब बरामद किया है जबकि नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के गोतरायण गांव के रवीन्द्र कुमार की मोटरसाइकिल से 19. 5 लीटर महुआ शराब कुल 76.5 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस बावत धंधेबाजों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।