Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

RCP सिंह ही जदयू के सबकुछ, नीतीश कुमार कर रहे टाइम पास

दिल्ली : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के मोदी मंत्रीमंडल में शामिल होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं इस बीच जदयू के पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे नागमणि ने दिल्ली में आरसीपी सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की है। वहीं इस मुलाकात के बाद उन्होंने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।

नागमणि ने कहा है कि जदयू के सर्वेसर्वा सिर्फ और सिर्फ आरसीपी सिंह ही है। आरसीपी सिंह ही संगठन में पकड़ रखते हैं और पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता उन्हें ही अपना सब कुछ मानते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार तो केवल टाइम पास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि 5 साल के बाद नीतीश कुमार ने बिहार में कुछ भी नहीं किया वह केवल समय गुजार रहे हैं। नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार का पार्टी पर उतना अधिक पकड़ नहीं है।

गौरतलब है कि नागमणि द्वारा यह बयान उस वक्त दिया गया है जब चर्चाओं का बाजार गर्म है कि नीतीश कुमार ने जाति प्रेम दिखाते हुए आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि केंद्रीय मंत्री पद को लेकर आरसीपी सिंह ने मनमानी की है इसलिए नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के बीच मनमुटाव भी है।

बहरहाल , देखना यह है कि पार्टी के अंदर उठी भूचाल को नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह किस प्रकार साथ करते हैं क्योंकि ललन सिंह ने इशारों ही इशारों में कल हीकह दिया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकेले अपने मनमर्जी से पार्टी चला रहे हैं।