महिलाओं को फोन पर मिली धमकी, थाने में किया शिकायत
नवादा : नगर के भदौनी पंचायत अंतर्गत हड्डी गोदाम स्थित रज़ा नगर मोहल्ले की दो महिलाओं को असामाजिक तत्वों द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। परेशान महिलाओं ने नगर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है।
पीड़ित महिला ने बताया कि किसी अज्ञात युवक के द्वारा मेरे मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से फोन कर हमलोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। महिलाओं ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर हथियार और कारतूस की फोटो तथा धमकी भरा ऑडियो भेज कर हमें लगातार जान मारने की धमकियां दी जा रही है कि घर से घसीट कर मारेंगे और इन हथियारों से हत्या कर देंगे।
महिलाओं ने बताया कि हम उन लोगों को नहीं पहचानते हैं और न हीं उनलोग हमारे गली मुहल्ले का है। घटना से दोनों महिलाएं एवं उनके परिजन परेशान दिख रहे थे। महिलाओं ने धमकी देने वाले लोगों के विभिन्न मोबाईल नंबर को अपने आवेदन में लिखकर पुलिस को सूचना दिया है। हताश पीड़िता हिना खातून एवं नाहिर खातून ने अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगायी है।
ननौरा के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना का लाभ
नवादा : जिला मुख्यालय नगर परिषद में कुछ दबंगों के कारण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत तकिया पर सड़क निर्माण कार्य बंद हो गया है। इस कारण ननौरा के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।योजना के तहत 50 वर्षों से आम रास्ता के रूप में प्रयोग हो रहे आम गैरमजरूआ जमीन पर पक्की सड़क निर्माण को न्यायालय द्वारा जायज ठहराया गया है। इसके आलोक में सदर एसडीओ ने नवादा के अंचलाधिकारी को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर विधि व्यवस्था संधारित करते हुए सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने का आदेश दिया था।
बावजूद स्थानीय स्तर पर दबंग किस्म के लोग मो. आदिल, मो. आसिफ, मो. खुर्शीद, मो. तनवीर आदि न्यायालय व प्रशासनिक आदेश को धता बताते हुए सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न की जा रही है। यहां तक कि इन लोगों द्वारा पुलिस के सामने भी हंगामा कर सरकारी कार्य में बाधा डाला गया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर इस संबंध में हस्त क्षेप करते हुए तत्काल सड़क निर्माण कार्य शुरुआत कराने की अपील की है।
स्थानीय लोगों में मो. इमरान, मो. रिजवी, मो. नूरउल इस्लाम, तारिक आलम, मो. इकराम उद्दीन, मो. खालिद उद्दीन सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से कहा है कि दबंगों की मनमानी से सड़क निर्माण कार्य बाधित है। पुलिस प्रशासन भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं कर पा रही है। जबकि मोगलखार के लोगों ने अंचल अधिकारी के समक्ष सूचना के अधिकार के तहत इस खाता प्लॉट की जानकारी मांगी थी। जिसमें यह बताया गया कि यह जमीन आम रास्ता है। इस जमीन की जमाबंदी नहीं हो पा रही है।
पिछले 50 वर्षों से आम रास्ता रहने के कारण इसका सड़क निर्माण किया जा सकता है। सड़क निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ ननौरा के ग्रामीणों को भी आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले वासियों ने प्रशासन के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर सड़क निर्माण कार्य कराने की गुहार लगाई है ।
शादी के घर में बड़ा हादसा, 8 महिलाएं घायल, 3 की हालत गंभीर
नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र में शादी के घर में बड़ा हादसा हो गया। घर में महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए जा रहे थे औऱ जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही थी, इसी बीच अचानक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार की 8 महिलाएं घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया।
छनौन गांव में शादी के घर में हादसा हो जाने से चीत्कार मच गया। दरअसल घर में सीढ़ी का चौताल गिरने से 8 महिलाएं जख्मी हो गई, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन्हें चौताल का अर्थ नहीं पता है, उन्हें बता दें कि, सीढ़ी को जोड़ने के लिए बीच में बनाई गई बड़ी चौड़ी सीढ़ी को चौताल कहा जाता है।
हादसे में 8 में से 3 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि गांव के युगल यादव की बेटी की शादी 12 जुलाई को है। समारोह में शामिल होने के लिए गांव की महिलाएं शादी का गीत गाने उनके घर गई थी। गीत गाकर लौटने के क्रम में अचानक सीढ़ी का चौताल टूट कर नीचे गिर गया। जिसमें 8 महिलाएं घायल हो गई।
हादसा होते ही घर में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया।शादी के घर में अचानक हादसा होने से खुशियां गम में बदल गई। फिलहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
02 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले अकबरपुर पुलिस ने फतेहपुर गांव के तालाब के पास शराब की बिक्री कर रहे धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 02 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि फतेहपुर तालाब के पास शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में गश्ती पुलिस के साथ अतिरिक्त छापामारी दल का गठन किया गया। तालाब के पास की गयी घेराबंदी में राजेश कुमार पिता सीताराम राजवंशी को 02 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि राजेश को पूर्व में भी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जमानत पर आते ही पुनः धंधे में जुट गया था।
बहन के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही पुलिस, घटना की तारीख बदलने का बनाया जा रहा दबाव
नवादा : नगर थाना की पुलिस पर संगीन आरोप लग रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बजाए आवेदन में तिथि बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मामला एक नाबालिग के अपहरण से जुड़ा है। इस्लाम नगर मोहल्ले की सोनी परवीन और छोटू ने बताया कि 8 जुलाई को उनकी बहन को अगवा कर लिया गया था।
उसी दिन नगर थाना में मोहल्ले के ही मो. तौसिफ और उसके भाई मो. सद्दाम के खिलाफ थाना में आवेदन दिया गया। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब आवेदन में तिथि बदलने के लिए दबाव दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि तारीख बदलने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाबत पूरी जानकारी देते हुए बताया कि बहन चांदनी सुमैरा 8 जुलाई की सुबह घर में झाड़ू लगा रही थी। जैसे ही वह दरवाजे पर सफाई करने पहुंची, वैसे ही तौसिफ और सद्दाम ने उसे अपनी बाइक पर जबरन बिठा लिया और लेकर चले गए। बड़ी बहन अख्तरी खातून ने नजर पड़ते ही शोर मचाया। लेकिन, तबतक दोनों बहन को लेकर जा चुके थे।
घटना की सूचना दोनों युवकों के स्वजनों को दी गई तो उन्होंने शाम तक बहन को वापस लाने की बात कही। लेकिन शाम होने के बाद भी बहन घर नहीं लौटी। अब उन युवकों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित परिवार ने आशंका जताई है कि दाेनों बदमाश उनकी बहन की हत्या कर सकते हैं या फिर कहीं ले जाकर बेच सकते हैं।पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि घटना की तारीख बदलने के लिए किसी प्रकार का दबाव नहीं दिया जा रहा है।
शराब की 5 भट्ठियां नष्ट कर 330 लीटर महुआ शराब किया बरामद, 7200 किलो जावा महुआ बहा
नवादा : जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला औऱ मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा। मगर न ही इससे किसी ने सीख ली और न ही शराब के बनने औऱ पीने-पिलाने के दौर में कमी आई। इसके बाद से जिले में पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर शराब की बड़ी खेप बरामद करने में लगी है। इस बीच रविवार को उत्पाद विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब बनाने वाले ठिकाने पर छापामारी की।
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना के बरवा जंगल से टीम ने 5 महुआ शराब की भट्ठी को नष्ट किया। इस क्रम में 7200 सौ किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। मौके से 330 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। कार्रवाई में शामिल उत्पाद विभाग की टीम के अभिषेक आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल प्रभावित इलाका में बड़े पैमाने पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पांच भट्ठियों को ध्वस्त किया गया । इस क्रम में शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे ।
बता दें, नक्सल प्रभावित जंगलों व पहाड़ी इलाकों में बड़े पैमाने पर शराब बनाने का काम किया जा रहा है। प्रतिदिन पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया जाता है। शराब माफियाओं में किसी प्रकार का पुलिस का कोई डर- भय नहीं है। जैसे ही पुलिस छापेमारी कर वापस जाती है, फिर थोड़ी देर में शराब माफियाओं के द्वारा शराब भट्ठी तैयार कर लिया जाता है। जिले में शराबबंदी के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब का खेल चल रहा है।
कांग्रेस सेवादल की बैठक में आन्दोलन में भाग लेने पर सहमति
नवादा : जिला कांग्रेस सेवा दल का कांग्रेस कार्यालय जवाहर नगर में रविवार को बैठक सेवा दल के प्रदेश सचिव विनोद कुमार व पप्पू के निर्देश व जिला अध्यक्ष अजमत खान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में 14 जुलाई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला में केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई जैसे पेट्रोल डीजल एवं खाद्य पदार्थों के मूल्यों में बेतहाशा बृद्धि के विरोध में धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है। उसी को ध्यान में रखते हुए जिला कांग्रेस सेवादल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया। जिला सेवा दल अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। सेवादल अपनी ताकत का इजहार कर केंद्र सरकार को आगाह कर देगी कि अभी भी कांग्रेस सेवादल सक्रिय है। कांग्रेस को आंठ दिखाने की कोशिश की तो हम उसका जवाब पूरी ताकत से देंगे।
उपस्थित सदस्यों ने केंद्र सरकार से तत्काल महंगाई पर अंकुश लगाने की अपील की। बैठक के तुरंत बाद सेवा दल के सदस्यों ने जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता डॉ अनुज कुमार से मिला और सेवा दल के पदाधिकारी को वर्दी अपने स्तर से मुहैया कराने का अनुरोध किया। सदस्यों को डॉ अनुज कुमार ने हामी भरी और कहा कि सेवा दल हमारा परिवार है और हम अपने परिवार को किसी भी परिस्थिति में उनके साथ हर वक्त खड़ा हैं। कांग्रेस मजबूत होगा तब हम मजबूत होंगे। सेवादल के बिना कांग्रेस मजबूत नहीं हो सकता यह बात स्वर्गीय राजीव गांधी ने कही थी।
बैठक को प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव विनोद कुमार पप्पू, जिला अध्यक्ष अजमत खान, किरण कुमारी, प्रेम सागर,मोहम्मद अयान आलम, जिला सचिव मोहम्मद इमरान फरहत (अकबरपुर), प्रखंड अध्यक्ष आदिल रज़ा , राजू प्रखंड अध्यक्ष नवादा,सद्दाम आदि ने संबोधित किया।