मोटरसाइकिल व टैंकलाॅरी की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, मां जख्मी
नवादा : जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। अयोध्या धाम मंदिर के समीप बाइक और गैस टैंक लोरी की टक्कर में बाइक पर बैठे युवक और उसके पिता की मौत हो गई, वहीं साथ में मौजूद मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक टैंकलॉरी लेकर भागने में सफल रहा। परिवार में एक साथ दो लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल मां का अस्पताल में इलाज जारी है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के जंगल बेलदरिया गांव के मृतक के बेटा राम कुमार ने बताया कि हमारे बड़े भैया पापा मम्मी सभी लोग नारदीगंज क्षेत्र के मोतनाजे गांव जा रहे थे। कल देर शाम भाभी रूठ कर अपने मायके चली गई थी। उसी को लाने के लिए सभी लोग जा रहे थे। उसी दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि पिता का नाम दिनेश चौहान भाई जय राम कुमार दोनों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मां काली देवी गंभीर रूप से घायल हैं। मोटरसाइकिल भैया चला कर जा रहा था। घायल मां की इलाज अस्पताल में की जा रही है।
छोटे भाई ने कहा कि हम लोग किसान का काम करते हैं। भाई मेरा सब्जी बेचने का काम करता था। परिवार में अब एक साथ दो लोगों की मौत की घटना ने पूरे इलाके के माहौल को गमगीन बना दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो युवक जख्मी
नवादा : नवादा-गया पथ पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बङैल गांव के पास मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो युवक जख्मी हो गये। जख्मी स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है। चिकित्सकों जख्मी को फिलहाल खतरे से बाहर बताया है।
बताया जाता है कि नरहट प्रखंड क्षेत्र के भीमबिगहा गांव के शंभू प्रसाद सिंह के पुत्र चन्दन कुमार अपनी मोटरसाइकिल से घर से नवादा की ओर जा रहे थे। बङैल गांव के पास भीखमपुरा गांव के दशरथ चौहान के पुत्र रीतो चौहान ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी । इस क्रम में दोनों जख्मी हो गए ।
स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने फिलहाल दोनों को खतरे से बाहर बताया है।
अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग में युवक जख्मी, पथ जाम
नवादा : नवादा- जमुई पथ पर नगर थाना क्षेत्र के कोनियापर करीब ग्यारह बजे सुबह मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग में युवक जख्मी हो गया। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया। मौके पर सदर एसडीओ व एसडीपीओ समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने मामले की जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि कोनियापर गांव में करीब ग्यारह बजे मोटरसाइकिल सवार पांच अपराधियों ने पहुंचते ही ताबङतोङ फायरिंग आरंभ कर दी। इस क्रम में रोशन कुमार को गोली लगी। हाथ में गोली लगने से वह जख्मी हो गए। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी कादिरगंज की ओर फरार हो गये। तत्काल ग्रामीणों ने जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की। ग्रामीणों के अनुसार घटना अबैध बालू पर बर्चस्व की लङाई को ले संभावित है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया। वैसे जख्मी ने किसी अपराधीको पहचानने से इंकार कर दिया है।संवाद भेजे जाने तक पथ जाम रहने से वाहनों का परिचालन ठप है। अधिकारियों द्वारा समझाने बूझाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक पथ जाम रखने पर अङे हैं।
बारिश की नमी और गंदगी से बढ़ सकता है अस्थमा, रहें सतर्क
– नमी से दूर और स्वच्छता का साथ, लाये सेहत की सौगात
नवादा : बरसात का पानी जमा हो जाने से घर बाहर सब तरफ नमी और सीलन बढ़ गयी है। यह जमा हुआ पानी अपने साथ गंदगी और मच्छर भी लाता है। ऐसा माहौल अस्थमा के मरीजों के लिए असुरक्षित है। इस साल के संक्रमण प्रसार के लक्षणों में ऑक्सीज़न की कमी सबसे ज्यादा गंभीर थी जिससे कई लोगों को मृत्यु भी हो गयी है। अतएव इससे पहले की यह मौसम अस्थमा को बढ़ाकर अटैक या कोविड-19 संक्रमण के दायरे में लाए, सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।
अस्थमा के मरीज को अपनी स्थिति को लेकर सतर्क रहना जरूरी : –
पूर्व सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने बताया वर्तमान में चल रहे मौसम में बढ़ी हुई नमी और उसके कारण फंगस में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इससे अस्थमा के अटैक की आशंका बढ़ जाती है। बारिश के कारण हवा में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ जाता है कोरोना के कारण पहले ही स्थिति गंभीर है। यह स्थिति अस्थमा के रोगियों के लिए नुकसानदेह है। साथ ही मानसून के कुछ वायरल इंफेक्शन भी बढ़ जाते है। इससे भी अस्थमा की समस्या बढ़ती है। अस्थमा रोगी दवा के नियमित सेवन में लापरवाही न करें।
अधिकांश अस्थमा के मरीजों को उनकी दवा या इनहेलर नियमित तौर पर लेना होता है। नियमित दवाई लेने से कुछ समय बाद (यदि गंभीर नहीं हुआ तो ) किसी किसी मरीज में अस्थमा के लक्षण भी धीरे धीरे खत्म हो जाते हैं। इसलिए डॉक्टर ने अगर नियमित दवा खाने और इन्हेलर इस्तेमाल की सलाह दी है तो तो लापरवाही न बरतें और इस पर अमल करें। कोरोना काल को देखते हुये हम यदि अपने सेहत को लेकर ज्यादा जोखिम ना उठाएं तो वही बेहतर विकल्प है। अतएव दवा का एक भी डोज ना छूटने पाये इसका खास ध्यान रखें।
सुबह की ताजी शुद्ध हवा और हल्का भोजन हैं बेहतर औषधि :- पूर्व सिविल सर्जन ने बताया सुबह की ताजी और शुद्ध हवा सबके लिए उपकारी है। विशेष तौर पर अस्थमा रोगियों को तो शुद्ध हवा सबसे ज्यादा आवश्यक है। इसलिए बाहर निकलना संभव नहीं तब भी बालकनी या छत पर टहलें और खुली और ताजी हवा को इन्हेल करें। साथ ही पर्याप्त रोशनी, ताजे और शुद्ध पेयजल का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए।
अस्थमा के मरीजों को देर से पचने वाले भोजन की अपेक्षा हल्का और भूख भर भोजन करना चाहिए ताकि सांस लेने में परेशानी ना हो। ऐसे मरीज भोजन धीरे-धीरे एवं खूब चबाकर खाएं और ज्यादा से ज्यादा पानी पिये। शरीर में एसिड पैदा करने वाली चीजें जैसे कार्बोहाइड्रेट फैट्स और प्रोटीन का इस्तेमाल कम मात्रा में करके हरी सब्जियाँ, अंकुरित अनाज और सलाद अवश्य शामिल करें।
रखें इन बातों का ध्यान, न होंगे अस्थमा से परेशान :-
– मानसिक तनाव से बचें अन्यथा अस्थमा अटैक की संभावना बढ़ जाएगी
– अपने घर को नमी और गंदगी से मुक्त करें और सूखा रखें
– शौचालय को नियमित साफ और सीलन मुक्त रखें
– घर में यदि एक्जॉस्ट फैन है तो उसका उपयोग कर घर में नमी न होने दे
– नियमित अनुलोम विलोम जैसे प्राणायाम करें ताकि शरीर में ऑक्सीज़न की कमी न हो
– सोते समय मोटे तकिया का इस्तेमाल करें ताकि अस्थमा की समस्या से राहत मिल सके ।
बकरी चोरी के आरोप में युवक का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया, वीडियो हुआ वायरल
नवादा :जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोसमा गांव में कुछ दबंग लोगों ने एक युवक को बकरी चोरी का आरोप लगते हुए उसका सिर मुंडवाकर एवं जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।पूरे वाकये का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक पर बकरी चुराने का आरोप है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को लोग चारों ओर से घेरकर खड़े हैं और रेजर से उसके बाल उतारे जा रहे हैं। यह देखकर तमाशबीन लोग ताली पीट रहे हैं।बकरी चुराने के आरोप में उसे समाज ने ऐसी सजा दी है। वीडियो में समाज का क्रूर और अमानवीय चेहरा सामने आया है। वायरल वीडियो में एक युवक दर्जनों की भीड़ में जलील होता दिख रहा है। वहां लगी भीड़ में बच्चे, जवान एवं बूढ़े सभी शामिल हैं।
हिरामनबिगहा गांव में दो घरों में चोरी
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हिरामनबिगहा गांव में दो घरों में चोर ने चोरी करने के लिए निशाना बनाया। एक घर में चोरी करने में सफल हो गया,वहीं दूसरे घर में असफल रहा। घटना बुधवार की रात तकरीबन 11 बजे के आसपास में हुई। घटना में राजेश कुमार व कपिल यादव के घर में अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची,और मामले की छानबीन किया।
पीडि़त परिजनों ने बताया कि चोरों ने राजेश कुमार के घर में दरबाजा खोलकर प्रवेश कर गया,और जिस कमरे में गृहस्वामी व अन्य परिजन सोये हुए थे,उस कमरे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया,और दूसरे कमरे में बॅक्सा में रखे कपड़े,जेवरात, 10 हजार रूपये के अलावा बर्तन आराम से लेकर चला गया। उसके बाद चोर ने कपिल यादव के घर में घूसकर चोरी करने का प्रयास किया,लेकिन सफल नहीं होने पर भाग गया।
ऐसा अचानक परिजन की नींद खुली तो देखा कि किबाड बाहर से बंद है,तब हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण उनलोगों के घर पहुंचे और किबाड को खोला तब दोनों घर के गृहस्वामी ने देखा कि घर के अंदर रखे समान गायब है। स्थिति को देखकर हक्का बक्का रह गया। घटना की जानकारी पुलिस को दिया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया बीते रात में पुलिस को गश्ती के दौरान चोरी होने की सूचना मिली,तब पुलिस गांव पहुंची और मामले की तहकीकात किया। इस मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से आवेदन अप्राप्त है।
सनद रहे कि इसके एक माह पूर्व भी इस गांव में रामप्रीत माहतो के घर को चोरों ने निशाना बनाया था,और घर में रखे कपड़े,जेबरात समेत अन्य समान चुराकर भाग गया था। वही 6 जुलाई यानि मंगलवार की रात में चिरैयां गांव में कामेश्वर माहतो के घर में चोरी की नीयत से उसी गांव के संजय मांझी उर्फ संजू ने ताला तोडकर प्रवेश कर था। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
ग्रामीण विकास सचिव ने किया समीक्षा
नवादा : गुरुवार को माननीय सचिव ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीआरडीए सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वास स्थल विहीन लाभुकों को ’’मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना’’ अथवा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित अभियान बसेरा के तहत वास भूमि उपलब्ध कराने तथा प्रवासी लाभुकों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, डीएलडीएम अनुप कुमार साहा, सभी बैंक प्रबंधक के साथ-साथ अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
डीएम ने बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में विद्युत विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला एवं अनुमंडल स्तर के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता से मानव बल, लाइनमैन, प्रोजेक्ट, सप्लाई आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि लंबित मीटर बिल मामले में सुधार करते हुए शीघ्र निष्पादन करना सुनिष्चित करें।
दूरभाष पर पब्लिक से गलत व्यवहार एवं बर्ताव ना करें। उनकी शिकायतों को सुनकर समाधान शीघ्र करें। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली विभाग के सभी कर्मीगण ससमय कार्यालय में उपस्थित रहें। सभी कर्मियों की उपस्थिति फोटोग्राफ्स के साथ व्हाट्सएप् पर भेजना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी लाइनमैन वर्कर्स का श्रम संसाधन विभाग के द्वारा असंगठित मजदूर योजना का रजिस्ट्रेशन सुनिष्चित किया जाए, ताकि विद्युत से किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर उन्हें लाभ दिया जा सके।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि लाइनमैन की सुरक्षा हेतु उन्हें सेफ्टी किट, सेफ्टी बेल्ट, जूता, हेलमेट, गलव्स आदि उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। जिले भर में ट्रांसफार्मर एवं बिजली चोरी करने वालों पर उचित कारवाई करना सुनिष्चित करें। जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली के कारण विवाद ना हो इसकी विशेष ख्याल रखा जाए।
बिजली के कारण गॉव या टोला में दो समुदाय अथवा दो पक्षों के बीच किसी प्रकार का विवाद की सूचना मिलते ही तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में विद्युत से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा उमेश कुमार भारती, कार्यपालक अभियंता विद्युत नवादा सदर, अनुमंडल कार्यपालक अभियंता रजौली, सभी सहायक अभियंता के साथ-साथ सभी कनीय अभियंता उपस्थित थे।