शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 10 से
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के जगदीशपुर गांव में नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ व मां देवी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम को ले आगामी 10 जुलाई 2021 को गांव में स्थित मंदिर परिसर से जलयात्रा व शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जलयात्रा में शरीक होने वाले श्रद्धालु व ग्रामीण तिलैया नदी स्थित संगम में जल भराई करेंगे। कार्यक्रम को ले तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है।
यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक मंडल के सदस्य सह ग्रामीण मितुन कुमार,पिंटू कुमार,उदय प्रसाद ने दिया। उन्होंने बताया 11 जुलाई को मंडप पूजन, अग्नि स्थापन, वेदी पूजन,16 जुलाई को माता भगवती (मा देवी) की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा, 18 जुलाई को हवन पूर्णाहूति, भंडारा के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा।
मुख्य यजमान के रूप में ग्रामीण सह शिक्षक मनोज कुमार व उनकी धर्मपत्नी आरती कुमारी को दायित्व सौंपा गया है। कथावाचक अयोध्या निवासी स्वामी गोपाल जी महाराज व यज्ञकर्ता संटू पांडेय जी समेत विद्वानों के कर कमलों से सम्पन्न किया जायेगा। 10 जुलाई की संध्या से मंदिर परिसर के निकट बनी यज्ञमंडप में कथावाचक के माध्यम से प्रवचन दिया जायेगा
पैनल अधिवक्ताओं के साथ प्राधिकर अध्यक्ष ने की बैठक
नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय एवं सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार सिहं ने मंगलवार को पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया। लोक अदालत भवन में आयोजित बैठक में जिला जज ने कहा कि मुकदमों के पक्षकार का अधिवक्ताओं पर विश्वास होता है। अधिवकतागण न्यायिक प्रक्रिया के एक अंग है। लोक अदालत की सफलता अधिवक्ताओं के प्रयास पर निर्भर करता है। लोक अदालत की जानकारी जन जन तक पहुॅचाने में अधिवक्ता पहल करें।
उन्होने यह भी कहा कि छोटे-छोटे विवाद का मुकदमा अदालत में लम्बित है जिसे आपसी सुलह के आधार पर निपटाया जा सकता है। उन मुकदमों के निपटारा से जहॉ पक्षकार अदालत का चक्कर लगाने से बचेंगें। वहीं अदालत पर भी मुकदमों का बोझ कम होगा। सचिव ने कहा कि प्रखंड स्तर पर लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अधिवक्तागण भी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें।
उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जा रहा है। जिसमें सुलह योग्य मुकदमों का निपटारा आपसी सुलह के आधार पर किया जायेगा। बैठक मेंअधिवक्ता अशोक कुमार, निरंजन सिहं, डा0 संजय कुमार मिश्रा, सुनीता कुमार, रेखा कुमारी, रामानुज शर्मा, भरत भूषण सिन्हा, अखिलेश नारायण, विपिन कुमार कौशिक, चन्द्रशेखर सिहं सहित काफी संख्या में पैनल अधिवक्ता व अधिवक्ता उपस्थित थे।
जिला जज ने की अधिकारियों के साथ बैठक
नवादा : 10 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को ले जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय ने अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। जिला जज के कक्ष में आयोजित बैठक में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद व सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता मो0मुस्तकिम व प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिहं उपस्थित थे।
बैठक में लोक अदालत की सफलता पर चर्चा की गई तथा इसे सफल बनाने में सहयोग करने की बात कही। उन्होने कहा कि प्रीलिटिगेशन मामलों को भी लोक अदालत में निपटाया जाता है। इस तरह के बाद के निपटारा किये जाने से उत्पन्न विवाद ही समाप्त हो जाता है। उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारियों ने लोक अदालत को सफल बनानेमें अपना योगदान देने बात कही। उल्लेखनीय है कि लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को ले प्राधिकार के अध्यक्ष व सचिव के द्वारा आये दिन बैठकें की जा रही है तथा इसका लाभ पक्षकारों तक पहॅचाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
लोक शिकायत व आरटीपीएस की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : मंगलवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में लोक शिकायत निवारण आरटीपीएस एवं एचआरएमएस विषय से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय नवादा, अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय नवादा एवं अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय रजौली में लोक प्राधिकारों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि दायर परिवाद का निष्पादन शीघ्र करना सुनिष्चित करें ताकि आम पब्लिक के समस्याओं का निराकरण ससमय हो सके।
आरटीपीएस में लंबित मामले की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पेंशन योजना में 5 प्रतिशत लाभुकों का भौतिक सत्यापन करना सुनिष्चित करें। एचआरएमएस इन्ट्री पोर्टल पर पे इन्टाइटिलमेंट विसंगतियों का निराकरण करने हेतु उन्होंने 20 जुलाई 2021 तक सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा प्रशांत अभिषेक, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली सतन कुमार सिंह एवं आईटी मैनेजर दयानंद ठाकुर उपस्थित थे।
330 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी से मंगलवार की देर शाम पिकअप पर लदे 330 किलोग्राम गांजा के साथ दो धंधेबाज को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर चौबीसों घण्टे झारखण्ड की ओर से आने वाली छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।
मंगलवार की देर शाम उड़ीसा से पटना की ओर जाने वाली पिकअप वाहन की जांच किया गया। जांच के दौरान पिकअप में रखे खाली कैरेट के नीचे छुपाकर 330 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजा बरामदगी के बाद वाहन संख्या बीआर33एन443 को जब्त किया गया।वाहन में रहे दो युवक को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार युवकों की पहचान पटना जिले के अगमकुआं निवासी राहुल कुमार एवं समस्तीपुर जिले के रमेश क्रांति के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान पता चला कि वे लोग गांजे की खेप उड़ीसा से पटना लेकर जा रहे थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त पदार्थों एवं गिरफ्तार लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।गिरफ्तार तस्करों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। बताते चलें कि जब्त गांजा का मूल्य 18 से 20 लाख रूपये आंकी जा रही है।
हास्य-व्यंग्य की प्रस्तुति से मंडलकारा हुआ लोटपोट
नवादा : मंडलकारा में बंदियों के बीच जारी सुधार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को हास्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सिवान से आए लॉफिग बुद्धा के रूप में चर्चित नागेश्वर दास ने बंदियों को अपनी कला के माध्यम से खूब हंसाया। हास्य-व्यंग्य की प्रस्तुति से बंदी हंसते हुए लोटपोट हो गए। मंडल कारा बंदियों के ठहाके से गूंज उठा।
जेल अधीक्षक ने कहा कि हरेक व्यक्ति के मन में तनाव है। लोग तरह-तरह के नकारात्मक विचार से घिरे होते हैं और डिप्रेशन में चले जाते हैं। मंडलकारा में बंद रहने के दौरान बंदियों को भी कई प्रकार की चिताएं होती हैं। ऐसे में उनके मन में व्याप्त नकारात्मक विचारों को समाप्त करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
लॉफिग थेरेपी के जरिए मन में सकारात्मक विचार आते हैं। बंदी हंसते हुए अपने अवसाद को दूर करें और जेल का वातावरण बेहतर हो। कार्यक्रम के दौरान लॉफिग बुद्धा नागेश्वर ने अपनी कला के माध्यम से बंदियों का दिल जीत लिया। उन्होंने बंदियों से बातचीत करते हुए कहा कि जो इंसान भटक जाता है, वही रास्ता पकड़ता है। यह भाव परिवर्तन कार्यक्रम है। पूर्वजों ने कहा है कि हंसता हुआ ही घर बसता है।
इस मंत्र को आज की पीढ़ी भूलते जा रही है। हम हंसकर बड़ी से बड़ी समस्या से बच सकते हैं। बंदी अपने मन में बदले की भावना न लेकर बदलाव का भाव लेकर बाहर जाएं। भारत के संविधान के कारण सुधरने का मौका मिला है। अगर दूसरे देश में जन्म होता तो चोरी करने पर हाथ काट लिया जाता या दुराचार के आरोप में मौत की सजा दी जाती। लेकिन भारत का संविधान सुधरने का मौका देता है। हम क्रोध को करुणा में तब्दील कर सकते हैं।
बीस वर्षों से लोगों को हंसा रहे नागेश्वर :
– नागेश्वर दास मूलत: सिवान के रहने वाले हैं और बीस वर्षों से लोगों को हंसाने का कार्य कर रहे हैं। वे देश के कई राज्यों में जाकर इस प्रकार का कार्यक्रम कर चुके हैं। ठहाका चौपाल भी लगाते हैं। कई जेलों में जाकर बंदियों के भाव को बदलने के लिए हास्य कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं। वे कहते हैं कि इस कार्यक्रम से अगर पांच बंदी का मन बदल गया तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा।
सरकारी कार्यालय परिसर में बिना मास्क लगाए घूम रहे आमजन
नवादा : इस समय कोरोना संक्रमण का दौर पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचा दी। संक्रमण की चपेट में आने से कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं। कई लोग आज भी संक्रमण से जूझ रहे हैं। हालांकि पहले की अपेक्षा संक्रमण की रफ्तार काफी कम हुई है, लेकिन आज भी लोगों को गाइडलाइन का पालन करते हुए सतर्क रहने की जरूरत है।
सरकार की ओर से समाज के हरेक वर्ग को सर्तकता बरतने की सलाह दी जा रही है। बावजूद लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। मंगलवार की दोपहर जिला मुख्यालय स्थित कई सरकारी कार्यालय की पड़ताल की गई। जहां आमजनों द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। कार्यालय परिसर में दर्जनों लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे थे।शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। जबकि सरकार की ओर से नियमों का पालन करने की नसीहत दी जा रही है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
12:45 बजे जिला निबंधन कार्यालय का दृश्य :
– नगर के पुरानी कचहरी रोड स्थित जिला निबंधन कार्यालय पहुंचा तो देखा कि परिसर में दर्जनों लोग इधर-उधर घूम रहे थे। जो जमीन की रजिस्ट्री व अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए पहुंचे थे। अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए दिखे। लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। कार्यालय कक्ष में जब प्रवेश किया तो देखा कि कई कर्मी कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे थे। सभी कर्मी मास्क लगाए दिखे। लेकिन आमजनों के चेहरे पर संक्रमण का कोई डर नहीं दिखा।
1:05 बजे महिला थाने का दृश्य :
– 1:05 बजे जब महिला थाना के गेट पर पहुंचा तो दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष थाना के बाहर बैठे थे। बाहर बैठे लोगों से पूछने पर बताया कि मारपीट व पति-पत्नी विवादों के सुलहनामे के लिए बुलाया गया है। अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए थे। लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। जबकि महिला थाना आने-जाने वाले पुलिसकर्मी भी उसी रास्ते से होकर गुजर रहे थे। बावजूद लोग बिना मास्क लगाए थाना गेट के समीप घंटों बैठे रहे।
1:20 बजे थाना रोड का दृश्य :
– इसी क्रम में जब महिला थाना से निकलकर जब थाना रोड पहुंचा तो देखा कि सड़कों पर दर्जनों लोग गुजर रहे थे। अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए बेपरवाह घूमते दिखे। लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। इस रोड में नगर थाना व महिला थाना संचालित होता है।
पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को नियम पालन करने के लिए सलाह दी जाती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि जब थाना रोड इलाके में नियमों का पालन नहीं हो रहा है तो अन्य स्थानों की स्थिति क्या होगी। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो मामला विस्फोटक हो सकता है।
113 लीटर शराब बरामद, दो मोटरसाइकिल जब्त शराबी गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 113 लीटर शराब बरामद किया। इस क्रम में दो मोटरसाइकिल जप्त किया जबकि धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। प्रभारी थानाध्यक्ष मो सहरोज ने बताया कि फतेहपुर मोङ के पास गश्ती दल की नजर तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल सवार पर पड़ी। उसे रूकने का इशारा किया लेकिन वह नरहट रोड में प्रवेश कर गया।
तत्काल पीछा करने पर पैजुना गांव के पास मोटरसाइकिल छोङ फरार हो गया। तलाशी के क्रम में झारखंड निर्मित 57 लीटर देशी शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया। इस क्रम में अकबरपुर बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल से 56 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा।
राजमार्ग संख्या 31पर फरहा गांव के पास गश्ती दल ने शराब के नशे में धुत्त युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार की पहचान पाण्डेयबिगहा गांव के राजेन्द्र यादव के पुत्र बुद्धु यादव के रूप में की गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अकबरपुर थानाध्यक्ष के निलम्बन ने छोड़ा कई सवाल
– विदाई समारोह में नहीं दिया था किसी को निमंत्रण
नवादा : जिले के अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा के सोमवार को निलंबित किये जाने के बाद कई सवाल पूछे जाने लगे हैं। जहां तक सवाल है प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी के विदाई समारोह का जिसके आयोजक वर्मा थे किसी को आमंत्रित किया गया था? यहां तक कि पत्रकारों तक को विदाई समारोह की जानकारी नहीं थी।
संवाद संकलन करने थाना गये पत्रकारों ने अचानक विदाई देख आश्चर्य हुआ। इसके लिए किसी प्रकार की न तो विशेष व्यवस्था की गयी थी न ही किसी गणमान्य को आमंत्रित किया गया था। अपने अपने काम से जो थाना पहुंच गये वे कुछ क्षण रूककर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इसी क्रम में अचानक इंट्री माफिया अरूण कुमार का किसी कार्य के लिये एक जमादार से मिलने थाना पहुंच गये। विदाई होते देख बाजार पहुंच गुलदस्ता खरीद चौधरी को थमा दिया।
भला ऐसे में किसी को वह भी विदाई की बेला में बोलने का अवसर तक नहीं मिला। उपस्थित लोगों ने तस्वीर को अपने अपने कैमरे में कैद किया और डाल दिया सोशल मीडिया पर। फिर बन गयी अखबारों की सुर्खियां और आरंभ हो गयी जांच। भला तस्वीर तो झूठ बोलती नहीं सो मामला तो सच था ही एसपी ने निलम्बित करने का जारी कर दिया फरमान । लेकिन उनके निलम्बन ने कई सवाल खङा कर दिया?
सबसे बङा सवाल यह है कि क्या कोई अपराधी जो जमानत पर न्यायालय से जमानत पर हो थाना आने का अधिकार नहीं रखता? अगर वह थाना आ गया तो क्या उसने अपराध क, दिया? फिर वहां पूर्व से चल रहे समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी तो वह गुनहगार हो गया? जबाब अगर हां में है तब तो वर्मा दोषी हैं। अगर नहीं तो फिर निलम्बन क्यों? इस प्रकार के सवाल बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जहरीली शराब पीने से फिर हुई मौत
नवादा : जिले में अबैध शराब निर्माण-बिक्री व तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्पाद व पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद निर्माण बिक्री की जा रही है। अभी गोन्दापुर में शराब से मरने वालों का मामला थमा नहीं कि फिर जहरीली शराब से एक युवक की मौत हो गयी। ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बङहीबिगहा का है जहां शराब से एक गणेश चौहान की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने शराब पीने से मौत की पुष्टि की है।
घटना की खबर सुन एसपी डीएस सावला राम ने मीडिया से मुख़ातिव होते हुए बताया कि शराब पीने से मौत की जानकारी हुई है। खुद छापामारी कर काफी मात्रा में शराव बनाने के उपकरण बरामद की है। मामले की जांच आरंभ की है। बृहद पैमाने पर छापामारी की जा रही है। फिलहाल उन्होंने शराब पीने से मौत की पुष्टि से इंकार करते हुए बताया जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। बहरहाल शराब से मौत का मामला एकबार फिर जिले में चर्चा में आ गया है।
दहेज़ लोभियों ने महज 10 हजार रुपये के लिये तोड़ दी शादी
नवादा : महज 10 हजार रुपए की खातिर दहेज लोभियों ने शादी तोड़ दी। शादी टूटने से निराश होने पर वर-वधु पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला रजौली थाना क्षेत्र के हरैयाकोला गांव का हैं। दोनों पक्षों के बीच मंगलवार की देर रात जमकर हुए मारपीट में एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट में घायल होने वालों में सिरदला थाना क्षेत्र के खटांगी गांव के सत्येंद्र मांझी, लालदेव मांझी और क्रांति देवी शामिल हैं।
घायल सत्येंद्र मांझी ने बताया कि वर्ष-2020 में वह अपनी भगिनी की शादी हरैयाकोला गांव के अर्जुन मांझी के बेटे प्रमोद मांझी से 70 हजार रुपए में तय की थी। शादी तय होने पर उन लोगों के द्वारा 60 हजार रुपए लड़के के पिता अर्जुन मांझी को वर्ष-2020 में ही दे दिया था। किसी कारणवश उस समय शादी नहीं हो सकी थी। अब जब शादी की बात आगे बढ़ी तो लड़का पक्ष के लोग प्रतिदिन टालमटोल करने लगे और बकाया पैसा मांगने लगे। लड़की की मां कौशल्या देवी से लड़के के पिता पैसा लेने के लिए प्रतिदिन दबाव बना रहे थे।
लड़की की मां हर बार हाथ जोड़कर 10 हजार रुपए छोड़ने को लेकर गुजारिश कर रही थी। लेकिन लड़के के पिता अपनी जिद पर अड़े हुए थे। लड़की पक्ष के लोगों को जब पता चला कि अर्जुन मांझी अपने बेटे प्रमोद मांझी का विवाह कहीं दूसरी जगह तय कर दिया है। सूचना पाकर लड़की की मां अपने भाइयों के साथ मंगलवार की देर शाम लड़के के घर पहुंच गई और दूसरी जगह शादी करने का विरोध करने लगी। दोनों के बीच बात-बात होते अचानक मामले का रुख बदल गया। जिसके बाद अर्जुन मांझी अपने बेटे व अन्य लोगों के सहयोग से लड़की पक्ष के लोगों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरु कर दिया।
विवाद व मारपीट होते देख आसपास के लोग वहां पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाया। इसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही घटना की सूचना रजौली थाने को दी। सूचना के बाद पुलिस हरैयाकोला गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक लड़की पक्ष के लोगों द्वारा थाने को कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
शराब पीने से शख्स की मौत के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी
नवादा : नगर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बङही बिगहा गांव में गणेश चौहान की मौत बुधवार को हो गई। मौत की वजह जहरीली शराब बताई गई है। सूचना के बाद एसपी डीएस सावला राम ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की। शराब धंधे से संंबंधित सभी ठिकानों पर छापेमारी की गई। मृतक गणेश के स्वजनों ने बताया कि शाम में गांव का रोहन उन्हें बुलाकर ले गया था। देर रात तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गई। तब वे रोहन के घर के दरवाजे पर गिरे मिले।
उसी हाल में उन्हें टांगकर घर लाया गया। सुबह होते-होते उनकी मौत हो गई। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद कई जगहों पर छापामारी अभियान की जा रही है। मौके पर तमाम पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र में शराब कारोबार बड़े पैमाने पर की जाती है। गांव के लोगों ने इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना को दी भी है लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है। दबंग लोगों के इस कारोबार में शामिल होने के कारण कोई भी भूल कर कैमरा के सामने आकर बोलने के इंकार कर रहे है।
हालांकि गांव के लोगों ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को प्राप्त हो चुकी है। बताया जाता है कि गणेश चौहान कल अपना लेबर का काम करके घर पहुंचे थे। रात में सो गए थे। सुबह उनकी मौत हो गयी। हालांकि उनके परिवार के लोगों का कहना है कि शराब में जहर देकर पिला दिया गया है जिसके कारण उनकी मौत हुई है। पुलिस की ओर से अभीतक शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं की गयी है।
नाबालिक छात्रा को ले युवक हुआ फरार, थाने में प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसोती से एक नाबालिक छात्रा को लेकर युवक फरार हो गया। परिजनों के द्वारा थाने में आवेदन देकर पांच नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। घटना 3 जुलाई की है। छात्रा के पिता धर्मेंद्र मालाकार ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि मेरी 15 वर्षीय पुत्री निभा कुमारी गांव में ही ट्यूशन पढ़ती थी।
प्रतिदिन की तरह सुबह 6:30 बजे ट्यूशन पढ़ने गई थी। देर तक घर नहीं पहुंचने पर काफी खोजबीन किया गया परंतु कुछ भी अता पता नहीं चल पाया। उसके बाद उसकी सहेली राधा कुमारी से पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में राधा कुमारी ने बताया कि गांव के ही युवक रिंकू कुमार, रघु चौधरी, अंकित कुमार के सहयोग से संजय लाल के पुत्र मोनू कुमार ने निभा कुमारी को शादी की नियत से लेकर फरार हो गया। विकु कुमार ने अपने लूणा मोटरसाइकिल और रघु चौधरी ने हीरो कंपनी मोटरसाइकिल के सहयोग से भगाया है।
छात्रा के पिता ने थाना में आवेदन देकर पांच अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। छात्रा के पिता ने बताया कि बकसोती बाजार में किराए के मकान में कई दिनों से सपरिवार रहकर फूल माला एवं शादी में उपयोग होने वाले मोरी सहित अन्य सामग्रियों का धंधा कर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण किया करता था। मेरा पैतृक आवास अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरेव है। थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद थाना ध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने एएसआई सिकंदर सिंह एवं पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछआरंभ की है।
चोरी की नीयत से घूसा घर ,गया जेल
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के चिरैयां गांव में कामेश्वर माहतो के घर में चोरी की नीयत से ताला तोड़कर एक व्यक्ति प्रवेश कर गया। ज्योंहि वह व्यक्ति घर में प्रवेश किया तभी आसपास के लोगों ने देखा और हल्ला करना शुरू कर दिया। परिजन समेत अन्य लोग पहुंचे और उसे पकड़कर बांध दिया।
आरोपित की पहचान उसी गांव के संजय मांझी उर्फ संजू के रूप में किया गया। वह शराब के नशे में घूत था। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दिया। घटना मंगलवार की देर शाम का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि कामेश्वर माहतो व उसकी पत्नी अपने खेत में काम करने के गये थे। घर में ताला लगा देखकर शराब के नशे में संजय मांझी उनके घर का ताला तोड़कर चोरी करने के नीयत से प्रवेश कर गया।
आसपास के ग्रामीणों की जब उसे ताला तोडकर घर के अंदर में जाते देखा तो उसे दबोच लिया।ग्रामीणों के दबोचते ही वह शोर शराबा और हंगामा मचाना शुरू कर दिया।इसी बीच गृहस्वामी भी आ गये और स्थिति को देखकर हक्का बक्का रह गये। उन्होंने पुलिस को सूचना दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद आरोपित को ब्रेथ एनालाजर से मेडिकल जांच किया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कामेश्वर माहतो के लिखित आवेदन पर आरोपित के विरूद्ध कांड संख्या 132/21 दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।
40 लोगों का हुआ आरटीपीसीआर
नवादा : जिले के नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कोरोना वायरस का जांच किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न गांवों के 48 व्यक्तियों को कोविड-19 की जांच किया गया। लैव टेक्निशयन आशुतोष कुमार,एएनएम पूजा कुमारी व रेणू कुमारी ने उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस जांच किया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने बताया 48 लोगों का कोरोना वायरस की जांच किया है,जिसमे एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाये गये हैं। वावजूद 40 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए पटना भेजा गया है। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण का दौर पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।
वैसे पहले की अपेक्षा सक्रमण की रफ्तार में कमी आ गयी है। वावजूद लोगों को सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। आप सभी मास्क लगाकर बाहर निकलें,और शारीरिक दूरी का अवश्य पालन करें। आपसबों के सहयोग से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।
कोरोना वैक्सीनेशन नहीं कराया तो सरकारी कार्यालयों में नहीं मिलेगा प्रवेश
नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने निर्देश देते हुए कहा है कि सरकारी कार्यालयों में वैसे ही लोग प्रवेश मिलेगा जो कोरोना का टीका ले चुके हैं। दुकानों को ऑड इवन के तहत शर्तां के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है। दुकानें सुबह 06ः00 बजे से शाम 07ः00 बजे तक खुलेंगी एवं रात्रि 09ः00 बजे से सुबह 05ः00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगी।
आम जनों के लिए सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। सभी कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान, 11वीं से 12वीं तक के विद्यालय 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। क्लब, जिम, स्वीमिंग पुल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जायेंगे। सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए बंद रहेंगी।
विवाह समारोह में 50 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी गयी है। किन्तु इनमें डीजे एवं बारात जुलूस की ईजाजत नहीं होगी। विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थानों को कम से कम तीन दिन पूर्व देनी होगी। अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए 50 व्यक्तियों की अधिसीमा रहेंगी। स्टेडियम और स्पोर्ट्स कम्पलेक्स खिलाडि़यों के अभ्यास के लिए खोले जा सकेंगे। यह सुविधा टीका लेने वाले व्यक्तियों को ही मिलेगा।
प्रतिदिन खुलने वाली दुकाने व प्रतिष्ठान (समय का बंधन नहीं) :-
बैंकिंग, बीमा एवं एटीएम संचालन से संबंधित प्रतिष्ठान, गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों के कार्यालय एवं गतिविधियां, औद्योगिक एवं विनिर्माण कार्य से संबंधित प्रतिष्ठान, सभी प्रकार के निर्माण कार्य, ईकॉमर्स से जुड़ी सारी गतिविधियां एवं कुरियर सेवा, कृषि एवं इससे जुड़े कार्य, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकम्यूनिकेषन, इंटरनेट सेवाएं, ब्रॉडकास्टिंग एवं केवल सेवाओं से संबंधित गतिविधियां, पेट्रोल पम्प, एलपीजी एवं पेट्रॉलियम आदि से संबंधित खुदरा एवं भंडारण प्रतिष्ठान, कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हॉउसिंग सेवाएं, निजी सुरक्षा सेवाएं, ठेला पर फल एवं शब्जी की घूम घूम कर बिक्री।
श्रेणी (1) प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें व प्रतिष्ठान (सुबह 06ः00 बजे से शाम 07ः00 बजे तक) :- उर्वरक, बीज, कीटनाषक और कृषि यंत्रों से संबंधित प्रतिष्ठान, दुकानें, आवष्यक खाद्य सामग्री, फल, शब्जी, मांस, मछली, दूध पीडीएस की दुकानें।
श्रेणी (2) सम अंक वाले दिन खुलने वाली दुकानें (सुबह छः बजे से शाम सात बजे तक) :- रेडिमेड सहित कपड़े की दुकानें, बर्तन की दुकान, जूता-चप्पल की दुकान, र्स्पोट्स खेल-कूद की सामग्री की दुकान, ड्राइक्लिनर्स, टेलर, सैलून एवं पार्लर।
श्रेणी (3) विषम अंक वाले दिन खुलने वाली दुकानें (सुबह छः बजे से शाम सात बजे तक) :- इलेक्ट्रीकल गुड्स मसलन पंखा, कुलर, एसी की बिक्री मरम्मत सहित, मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस, बैट्री बिक्री मरम्मत सहित, फर्नीचर की दुकान, सोना चांदी की दुकान, अन्य वैसी दुकानें जो किसी अन्य श्रेणी में नहीं है। सभी दुकानों के संचालन शर्तां के आधार पर रहेगा :- दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा, कर्मियों एवं आगन्तुकों के उपयोग हेतु सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जायेगी, दो गज की दूरी का अनुपालन कराया जायेगा, जिसके लिए सफेद वृत चित्र चिन्हित किये जायेंगे।
शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जप्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर चौक से दो पहिया वाहन से ले जा रहे विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड की ओर से शराब कारोबारियों के द्वारा शराब बिहार लाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों को चौक पर तैनाती की गई। झारखंड दिशा की ओर से आ रहे हौंडा शाइन कंपनी की दो पहिया वाहन संख्या बीआर 27c 7317 को शराब के साथ दो कारोबारियों को धर दबोचा। गिनती के क्रम में ब्लेंडर कंपनी 750ml का 12 पीस, आर एस 750ml का 12 पीस, मैजिक मोमेंट 750ml का एक पीस, इंपीरियल ब्लू 375ml का एक पीस कुल मिलाकर 26 बोतल के साथ लगभग 19 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में दोनों कारोबारियों में से एक ने अपना नाम सौरभ कुमार तो दूसरा चंदन कुमार बताया है। दोनों रोह थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी है। शराब झारखंड से खरीद कर नवादा ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।