गंगा स्नान के दौरान पिता पुत्र की डूबने से मौत
बाढ़ : गंगा का जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण लोगों को गंगा घाट पर स्नान के दौरान यह पता नहीं चल पाता है कि कितना गहरा पानी है और लोग गंगा में डूब जाते हैं इसी कड़ी में अभी-अभी उमानाथ गंगा घाट पर स्नान के दौरान पिता पुत्र की डूबने से मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि एक शख्स गंगा में स्नान करने के दौरान एक शख्स डूबने लगा जिसे बचाने के लिए दूसरा शख्स गंगा में कूद पड़ा और दोनों शख्स डूब गए बताया जाता है कि डूबने वाले पिता पुत्र थे।
जब पुत्र डूबने लगा तो पिता बचाने के लिए गया और वह भी गंगा की तेज धार में डूब गया दोनों पिता-पुत्र थाना क्षेत्र के बनारसी घाट के रहने वाले बताए जाते हैं वहीं घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई प्रशासन मौके पर पहुंची और सबकी खोजबीन में जुट गई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि घटना का कारण नवनिर्मित सीढी है। उमानाथ घाट पर 2 महीने पहले सीढी का निर्माण किया गया था तब से अब तक 13 लोग डूब चुके हैं।
गंगा घाट पर बैरिकेडिंग किया हुआ है। उसके बावजूद भी लोग नहीं मानते हैं और बैरिकेडिंग के बाहर जाकर स्नान करने से बाज नहीं आते हैं। इसी का परिणाम होता है कि लोग अपनी जान को गंवा बैठते हैं लोग दबी जुबान मैं यह भी कहते नजर आएगी अगर सीढी के किनारे रुकावट होता तो इस तरह की घटना नहीं घटती जो लगातार इस गंगा घाट के घट रही है।
राजद का 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, बढ़ते महंगाई के विरोध में आंदोलन करने का लिया गया संकल्प
बाढ़ : नगर के थाना मोड़ स्थित राजद के जिला कार्यालय में राजद का 25वां स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया।मौके पर राजद जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह,जिला प्रवक्ता मिथिलेश यादव उर्फ मिथ्थे भैया, आलोक कुमार सिंह,महेश यादव,सुरेंद्र प्रसाद यादव,रामकिशोर चंद्रवंशी,जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जित्तू भैया,रामनरेश राही,मोहन सिंह सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
सभी ने स्थापना दिवस के अवसर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया,वहीं लोजपा के पूर्व सुप्रीमो व निवर्तमान केंद्रीय मंत्री स्व० रामविलास पासवान की जयंती भी राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया।राजद के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोंधित करते हुये।
जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे नेता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कभी भी अपने पथ से विमुख नहीं हुये और हमेशा गरीब-असहाय तबकों के उत्थान के लिये कार्य करते हुये पार्टी हमेशा मजबूती प्रदान करते रहे।गरीबों के हक-हुकूक के लिये वे जेल भी गये।जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब हमारी पार्टी युवा हो गई है और अब हम राज्य सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे तथा गरीबों को उनका सम्मान और हक दिलाने के लिये हमेशा प्रयत्न करते रहेंगे। इसके लिये अगर हम कार्यकर्ताओं को जेल भी जाना पड़ेगा तो हम लोग जेल जाने से नहीं डरेंगे।बढ़ते महंगाई से आम लोग काफी त्रस्त हैं और पार्टी के स्थापना दिवस पर राजद कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ आंदोलन करने का संकल्प लिया है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट