Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

03 जुलाई : सारण की मुख्य खबरें

अनियंत्रित बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी को रौंद

छपराः छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर कोपा थाना क्षेत्र के नयका बाजार के समीप सिवान के तरफ से आ रहे बोलेरो ने अनियंत्रित होते ही मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी को रौंद डाला जहां मौके पर स्थानीय गांव निवासी माधव पांडे तथा मुन्ना पांडे के रूप में किया गया। वही बोलेरो ने भागते हुए आगे के क्रम में सड़क के किनारे दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बरेजा गांव निवासी विवेक सिंह को ठोकर मार दी जहां घटनास्थल पर ही विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसको स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सदर अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी वही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों डेड बॉडी पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया तथा मौके से बिलोरी को जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

दो लावारिस बैग खोल कर देखने पर मिली प्रतिबंधित शराब

छपराः छपरा जंक्शन आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक सदानंद सिंह यादव हेड कांस्टेबल मरजाद सिंह कांस्टेबल शिव प्रकाश के साथ स्टेशन पीएफ गश्त के दौरान समय लगभग 15:10 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पूर्वी ओवर ब्रिज के पास दो बैग लावारिस हालत में मिला जिसे खोल कर देखा गया तो दोनों बैग में प्रतिबंधित शराब था।

जिसे पोस्ट हाजा पर लाया गया। प्रतिबंधित शराब/बीयर बरामद हुआ जिसे राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को सुपुर्द किया गया जिसके आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस छपरा द्वारा मध्य निषेध अधिनियम दर्ज कर जांच सहायक अवर निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार को सुपुर्द किया गया है।

तलाक को लेकर आपसी विवाद में हुई मारपीट, हवाई फायरिंग, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

छपराः दाउदपुर थाना क्षेत्र के करेलिया गांव में तलाक को लेकर आपसी विवाद में जमकर हुई मारपीट जहां हवाई फायरिंग में सुनने को मिला वही मारपीट में लाठी डंडे से एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जहां सभी का प्राथमिक उपचार छपरा सदर अस्पताल में किए जाने के बाद डॉक्टरों ने भी गंभीरता को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दी।

आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बाधित होने से शिशुओं को नहीं मिल पा रहा पौष्टिक आहार

छपराः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन लंबे समय से बाधित है। जिस कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिशुओं को गर्म पौष्टिक आहार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके स्थान पर सूखा राशन बच्चों के घर पहुंचाया जा रहा है। बच्चों में कुपोषण से जुड़ी हुई समस्याओं को दूर करने के लिए इसे अपर्याप्त मानते हुए समाज कल्याण विभाग के द्वारा एक नई शुरुआत की गई है। जिसके तहत बच्चों को अब हाई एनर्जी फूड की रेसिपी के तहत खास किस्म के लड्डू को पोषक क्षेत्र के बच्चों के घर खाने के लिए दिया जायेगा।

पहले बच्चों को दैनिक पोषाहार के रूप ऑगनबाड़ी केंद्रों पर पका भोजन, जैसे – खिचड़ी, दलिया, हलवा समेत अन्य भोजन मिलता था। किन्तु, अब बच्चों को सेविका-सहायिका के हाथों तैयार किया हुआ पोषण लड्डू के साथ –साथ सत्तू लड्डू मिलेगा। सप्ताह के तीन दिन सत्तू लड्डू मिलेगा जिसमें सत्तू के साथ मूँगफली, शुद्ध घी, गुड़ (शक्कर) के संयुक्त मिश्रण से तैयार किया जाएगा। सप्ताह के तीन दिन पोषण लड्डू मिलेगा जिसमें गेहूं का आटा ,मड़ुआ ,बिना छिलके वाली मूँग दाल ,उसना चावल ,घी के साथ गुड़ के संयुक्त मिश्रण से बनाया जाएगा जो बच्चों के लिए ना सिर्फ उचित पोषण होगा। बल्कि, सुपाच्य और रुचिपूर्ण भी होगा। कुपोषण की समस्या का स्थाई समाधान होगा।

आईसीडीएस डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया ज़िले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले नवजात शिशुओं के लिए टेक होम राशन की व्यवस्था है। लेकिन यह पके हुए भोजन की व्यवस्था अलग से की गई है। नई व्यवस्था के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से टेक होम राशन की जगह बच्चों को पौष्टिक लड्डू व चूर्ण उपलब्ध कराया जायेगा। जिसे आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं द्वारा तैयार किया जाएगा। जिसको लेकर सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। ख़ास तरह के लड्डू को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। जो बच्चों के पोषण से संबंधित सभी तरह की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिहाज से काफ़ी महत्वपूर्ण होगा।

राष्ट्रीय पोषण अभियान की जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को फिलहाल गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके बदले में उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही सुपाच्य आहार के रूप में पौष्टिक लडड् व सत्तू लड्डू तैयार कर पौषक क्षेत्र के सभी बच्चों के बीच वितरित किया जायेगा।

महिलाओं को भी लड्डू बनाने की जानकारी देंगी सेविका :

पोषक क्षेत्र की वैसी महिलाएं जिनके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं। वैसे लोगों को भी सेविकाओ के माध्यम से लडडू बनाने के लिए जानकारी दी जायेगी। ताकि वे इसे अपने घर पर भी इस तरह से लड्डू को तैयार कर अपने बच्चों को खाने के लिए देंगी। खास किस्म के लड्डू खाने से बच्चों के बीच कुपोषण की समस्या से छुटकारा मिलने में काफी सहूलियत होगी।

18 वर्ष या इससे अधिक के लाभार्थियों का किया जा रहा टीकाकरण

छपराः जिले में कोवड 19 वैश्विक महामारी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए 18 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना 19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान जिले के शहरी क्षेत्रों में सघन आबादी होने के कारण संक्रमण काफी तीव्र होने के कारण आमजन इससे वृहत संख्या में प्रभावित हुये।

द्वितीय लहर के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक है कि सर्वप्रथम शहरी क्षेत्रों और जिला मुख्यालय को कोविड 19 टीका से पूर्णतः आच्छादित किया जायेगा। जिसके बाद ग्रामीण इलाकों में अनुमण्डल मुख्यालय, प्रखण्ड मुख्यालय के आस-पास के क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर आच्छादित करते हुये सभी लक्षित लाभार्थी समूह को आच्छादित किया जायेगा।

इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि जिन स्थलों से कोरोना 19 संक्रमण की संभावना सर्वाधिक है, उन स्थलों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना टीका से आच्छादित करने के फलस्वरूप इसके संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सकेगा।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कल्स्टर एप्रोच को अपनाते हुए टीकाकरण कराया जाये ताकि हम ससमय कोविड 19 संक्रमण के प्रसार को नियंत्रण के साथ -साथ लक्षित लाभार्थियों को कोविड 19 के टीका से पूर्णतः आच्छादित करने में सफल हों। विदित हो कि 18 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के सभी व्यस्कों को कोविड 19 टीका से आच्छादित करने के उद्देश्य से आगामी छः माह में छः करोड़ अर्थात् प्रतिमाह एक करोड़ व्यस्कों को कोविड 19 के टीकाकरण से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। छः माह में कम से कम 6 करोड़ व्यस्कों को कोविड 19 के टीका से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जारी पत्र के माध्यम से चुनाव के दौरान बनाये जाने वाले बूथ के अनुसार कल्स्टर एप्रोच को अपनाते हुए जिलान्तर्गत सभी लक्षित लाभार्थियों को आच्छादित किया जा सके। इससे संबंधित कार्ययोजना तैयार कर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाय। प्रखंड स्तर पर तैयार कार्ययोजना को राज्य मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है।

टीकाकरण के लिए सत्र स्थल पर लाकर टीकाकरण कराया जाय। कोविड 19 का टीकाकरण सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार) आयोजित किया जायेगा तथा बुधवार एवं शुक्रवार को नियमित टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यदि किसी कारणवश अथवा राजकीय अवकाश होने के कारण टीकाकरण का कार्य नहीं किया जाता है तो उसके अगले कार्य दिवस के दिन टीकाकरण का कार्य संचालित किया जाय।

टीकाकरण के लिए सत्र का आयोजन लाभार्थी की सुविधा एवं सुगमता को ध्यान में रखते हुए संबंधित क्षेत्र के सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, स्कूल अथवा स्वेच्छा से इस कार्य हेतु किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा उपलब्ध कराये गये स्थल पर किया जा सकता है। कोविड 19 टीकाकरण के आयोजित होने वाले सत्रों की जानकारी आशा / आंगनबाड़ी एवं अन्य सहयोगी कर्मियों को उपलब्ध कराई जायेगी।

पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर पूर्व में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स, प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स, जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स की नियमित रूप से बैठक का आयोजन किया जाय तथा इस बैठक के माध्यम से जनसमुदाय में कोविड 19 टीकाकरण के प्रति व्याप्त भ्रांतियों की समीक्षा कर उसके तत्क्षण सशक्त प्रमाण के माध्यम से निराकरण करना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही इस प्रकार की भ्रांतियों / अफवाहों को दूर करने तथा टीकाकरण से होने वाले लाभ से जनमानस को अवगत कराने को विभिन्न संचार माध्यमों यथा समाचार पत्रों, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि के माध्यम से इसे प्रचारित-प्रसारित कराया जाय।

सी एन गुप्ता ने की उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात, कई मुद्दों के संबंध में ज्ञापन सौपा

छपराः स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शहर की कई मांगों को लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से विगत दिनों मुलाकात करके कई मुद्दों के संबंध में ज्ञापन सौपा. इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा नगर निगम के दायरा बढ़ाने समेत, शिल्पी पोखरा, बरह्मपुर पुल निर्माण, आजाद रोड सरकारी बाजार समेत कई जगह के पुलिया निर्माण सम्बंधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

जहां डिप्टी सीएम से त्वरित कारवाई की मांग की. नगर निगम की कार्यशैली पर भी विधायक ने डिप्टी सीएम को जानकारी दी और कई मुद्दों पर उन्हें तुरंत संज्ञान लेने की मांग की जिसपर डिप्टी सीएम ने विधायक डॉ गुप्ता से विचार विमर्श किया।

शहर के उन्नयन हेतु कई विकासत्मक कार्यों से सम्बंधित मांगों का ज्ञापन भी विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने डिप्टी सीएम को सौंपा जिसपर त्वरित कारवाई की बात माननीय उपमुख़्यमंत्री ने कही. इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने विधायक डॉ गुप्ता से कहा की छपरा के विकास हेतु आप जिसप्रकार प्रयत्नशील रहते है निश्चित तौर पर आपकी मांगे पूरी की जाएँगी,इसपर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उन्हें साधुवाद दिया।

स्नेही भवन से वैक्सीन जागरूकता रथ हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

छपराः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वावधान में एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में तथा युवा मोर्चा अध्यक्ष पुष्पेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में स्नेही भवन से वैक्सीन जागरूकता रथ को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस अवसर पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है। युवा मोर्चा के कार्यों की सराहना भी की। जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कोरोना की लड़ाई में भाजयुमो की भूमिका अहम है।

पार्टी जागरूकता अभियान में सभी कार्यकर्ताओं को लगा रही है। इस कार्यक्रम में छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, गरखा पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रियंका सिंह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, कार्यसमिति सदस्य हरि नारायण सिंह, भाजपा नेता धीरज सिंह, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी चरणदास, राकेश सिंह, रंजन यादव, अवधेश रंजन, अरुण सिंह, संतोष यादव, संतु सिंह, चंदन उपाध्याय, अरविंद सिंह जिगर पांडेय, अक्षय कुमार, अनुज सिंह, गुड्डू कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।