BJP विधायक का सरकार पर आरोप, रुपया लेकर होता है ट्रांसफर-पोस्टिंग, मंत्री का रहता है हाथ

0

पटना : बिहार में पिछले महीने राज्य के विभिन्न विभागों में करीब 2000 से अधिक अधिकारियों और अन्य कर्मियों का तबादला किया गया है। राज्य सरकार का कोई ऐसा विभाग नहीं है जहां से अधिकारियों और अन्य कर्मियों का तबादला नहीं किया गया हो। ऐसे में अब इसी विषय को लेकर बिहार एनडीए में सहयोगी पार्टी भाजपा के विधायक द्वारा नीतीश सरकार पर बहुत बड़ा आरोप लगाया गया है।

भाजपा के बाढ़ सीट से विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कैबिनेट के मंत्री पैसा लेकर तबादला और नियुक्ति करते हैं।

swatva

बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल में नीतीश सरकार के मंत्रियों ने खूब पैसे बटोरे हैं। उन्होंने कहा है कि इस बारे में उन्हें अपने सूत्रों से जानकारी मिली है। हालांकि इसको लेकर उनसे यह सवाल किया गया कि इसका उनके पास क्या आधार है तो इसपर उन्होंने कहा कि पिछ्ले दिनों की पैसे की हेर फेर को लेकर एक ऑडियो वायरल हो चुका है। भाजपा विधायक ने पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मांग की है कि वह ऐसे लोगों को मंत्री पद पर ना रहने दें जो पैसे के लिए पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं।

ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि सरकार में शामिल जेडियो कोटे के मंत्री ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल में कम शामिल रहे हैं। दरअसल उनको इस बात का डर है कि अगर नीतीश कुमार को इस बात की जानकारी हो गई तो मुश्किल होगी। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कोटे के मंत्री खुलकर तबादले में पैसा कमा रहे हैं।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here