टीकाकरण महाअभियान 2 जुलाई को, जिले को आवंटित हुई 35 हजार डोज
मधुबनी : जिले मे 2 जुलाई को टीकाकरण महाअभियान की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।अभियान के लिए जिले को 35 हजार डोज वैक्सीन आवंटित हुई है। विशेष टीकाकरण अभियान के तहत एक दिन में 35 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है जिसके लिए 300 से अधिक सत्र स्थल बनाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा के मुताबिक राज्य सरकार ने छह माह में छह करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।
निर्धारित लक्ष्य की सफलता को लेकर प्रत्येक माह जिले में कम से कम दो लाख लोगों को टीकाकृत किया जाना है। इसी क्रम में जुलाई माह के पहले सप्ताह में मिशन एक लाख अभियान का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए 2 जुलाई को 35 हजार लोगों को टीका कृत करने का लक्ष्य रखा गया है।इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। इसे लेकर चल रही तैयारियों की नियमित समीक्षा की जा रही है। साथ ही अभियान की सफलता को लेकर प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।
अभियान के दौरान सत्र स्थलों में मामूली बदलाव संभव :
जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ. एस के विश्वकर्मा के मुताबिक मिशन 33 हजार अभियान की अप्रत्याशित सफलता से कर्मियों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रति आम लोगों में उत्साह व्याप्त है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है। बहरहाल अभियान की सफलता को लेकर सत्र संचालन से जुड़े मामलों की गहन समीक्षा का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण संभव हो सके। इसके लिये पूर्व से चिह्नित सत्र स्थलों में मामूली बदलाव संभव है।
ऑन साइट रजिस्ट्रेशन का होगा इंतजाम :
अभियान की सफलता को लेकर चल रही तैयारियों के संबंध में डॉ विश्वकर्मा ने बताया कि सत्रों के चयन को लेकर संबंधित एमओआईसी व सीडीपीओ सहित संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी सत्रों पर लाभुकों के ऑन साइट रजिस्ट्रेशन का इंतजाम सुनिश्चित कराने की कवायद चल रही है। साथ ही डेटा इंट्री ऑपरेटर व सत्र प्रभारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जरूरी प्रशिक्षण व कोर्डिनेशन बैठक के आयोजन को लेकर विचार चल रहा है। ताकि संचालित विशेष टीकाकरण अभियान को पूरी तरह सफल बनाया जा सके।
मेगा कोविड जांच अभियान जिले में 29 जुलाई को महा कोविड जांच अभियान चलाया गया| जिसमें 16,362 लोगों की जांच की गयी जिसमें एंटीजन किट से 15395, ट्रूनेट से 78, आरटीपीसीआर से 889 की जांच हुई जिसमें महज एक संक्रमित मिला।
जनसंख्या स्थिरता पखवारा के तहत बीडीओ की अध्यक्षता में हुआ कंनवर्जेंस मीटिंग
मधुबनी : जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर जिले के राजनगर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कंनवर्जेंस मीटिंग की गयी। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी निवेदिता ने किया। बैठक में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर बैठक की गई। बैठक में उन्होंने कहा जिले में 27 जून 2021 से दंपति संपर्क पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जबकि 11 जुलाई 2021 से जनसंख्या स्थित पखवाड़ा का आयोजन करना है। इसके विषय में आम लोगों को जानकारी देने के लिए इसका प्रचार -प्रसार आम लोगों के बीच होना चाहिए।
परिवार नियोजन संबंधित सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन करना ससमय रिपोर्टिंग करना, पखवाड़ा समाप्ति के पश्चात 3 अगस्त तक समेकित प्रतिवेदन योजना, जीविका दीदी, आशा, आंगनबाड़ी के द्वारा सामुदायिक का स्तर पर इसका प्रचार प्रसार करना है। उन्होंने कहा सामुदायिक स्तर पर आयोजित होने वाली बैठककों की जिम्मेदारी जीविका कार्यकर्ताओं की होगी।
आशा द्वारा परिवार नियोजन के संसाधन के वितरण की सूची उपलब्ध करवाना होगा। इस दौरान उन्होंने जीविका के समन्वयक, आशा फैसिलीटेटर, महादलित मिशन, केयर इंडिया व आईसीडीएस के अधिकारियों से बात करते हुए कहा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित की जाने वाली परिवार नियोजन शिविर, बंध्याकरण व नसबंदी कराने वाली महिलाओं व पुरुषों की लाइनलिस्टिंग सहित अंतरा व छाया के निशुल्क वितरण पर सामुदायिक बैठक कर चर्चा करें तथा आशाओं व आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से परिवार नियोजन के लिए सूचीबद्ध किये गये पुरुषों व महिलाओं को परिवार नियोजन का पूरा लाभ दिया जाये। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये।
पंचायत प्रतिनिधि भी करें सहयोग :
उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के लिए सामुदायिक स्तर पर जागरूकता लाने का काम आशा व एएनएम कर रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधि भी जागरूकता फैलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। पंचायतों व गांवों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है और इसका अधिक से अधिक लाभ वे वह ग्रामीणों तक पहुंचा सकते हैं। परिवार नियोजन पर महिलाओं व पुरुषों को प्रोत्साहित करें।
एमओआईसी डॉक्टर पीएस झा ने कहा परिवार नियोजन का लाभ मिलने वालों की सूची तैयार की गयी है। इसके लिए केयर इंडिया के बीएम प्रवीण कुमार एवं परिवार नियोजन काउंसलर अनिता कुमारी से भी परिवार नियोजन पर किसी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने अपने क्षेत्र में आशा व एएनएम की मदद ले सकती है। परिवार नियोजन कराने के लिए महिलाओं व पुरुषों को प्रोत्साहित करें। परिवार नियोजन की इच्छुक महिलाओं व पुरुषों को इस सेवा का पूरा पूरा लाभ दिलाने में उनकी हर स्तर से मदद करें। प्रखंड का हर पंचायत होगा स्वस्थ।
छोटा परिवार सुखी परिवार :
सीडीपीओ नीलू कुमारी ने कहा कि जब प्रखंड का हर पंचायत स्वस्थ होगा तभी यह वह प्रखंड प्रगति कर सकेगा। इसके लिए हर बच्चे के समावेशी विकास पर ध्यान रखना जरूरी है। लेकिन बच्चों का यह समावेशी विकास उसके परिवार पर भी निर्भर करता है। यदि परिवार में बहुत अधिक बच्चे होंगे तो इसका प्रभाव भी परिवार पर ही पड़ता है। इसलिए छोटा परिवार का विचार करना प्रखंड के हर एक दंपति का कर्तव्य है। मौके पर इस दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पी एस झा, केयर इंडिया के बी एम प्रवीण कुमार,बीएचएम महेश कुमार, परिवार नियोजन काउंसलर अनिता कुमारी मौजूद थे।
सड़क निर्माण नही होने के कारण जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सड़क पर ही कीचड़ में धनरोपनी कर जताया विरोध, किया प्रदर्शन
मधुबनी : जिले के सोबरौली पंचायत के पिहवारा गाँव के महादलित बस्ती विकाशमात्मक योजना से काफी दूर है। यहाँ की लोगो को आने जाने के लिए नही तो अच्छी सड़के है, और नही कोई मूलभूत सुविधाएं। इसको लेकर महादलित समुदाय के लोग ने आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कीचड़मय सड़क पर ही धनरोपनी कर अपने गुस्से का का इजहार किया।
जानकारी देते हुए ग्रामीण मुकेश पासवान ने बताया यह सड़क पिहवारा महादलित टोल से भौगछि कोइरी टोल को जोड़ती है। इस सड़क के दोनों किनारे लगभग 300 महादलित समुदाय के लोग निवास करते है, फिर भी इस सड़क का पिक्की करन नही किया गया। इस सड़क का खरंजा जनवरी माह में ही सोबरौली पंचायत के मुखिया के भाई अनिल साह के द्वारा मजदूरों को ले जाकर 800 फीट खरंजा उखड़वा लिया।
खरंजा उखाड़ते समय उसने कहा कि हम इस सड़क को पक्कीकरणन करवाएंगे, लेकिन अभी तक इस सड़क पर कोई कार्य नही हुआ। अब लगातर हो रही बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ हो गया है, जिससे चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों एवं दूर पैदल आने-जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण में मुकेश पासवान, अनिल दास, सरोज राम, मुकेश पासवान, संतोष दास, सबुरी दास, रणधीर दास, बुधन पांडेय,प्रबोध पांडेय, बटोही पंडित, विद्यानंद महतो, सिकंदर राम, सुफल राम, रंजीत राम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
जमीनी विवाद में दो पक्षों जमकर हो रही सियासत, लोग लगे हैं अब राजनीति रंग देने की देने के प्रयास में
मधुबनी : जिले के राजनगर प्रखंड के लडुगांव में एक निजी जमीनी विवाद परवान चढ़ता जा रहा है। हालांकि जमीनी विवाद से जुड़ी हर समस्या को सरकार निराकरण करने की कोशिश करती है, लेकिन इस मामले में कुछ गाँव के ही कुछ सफेदपोश लोग एवं भ्रष्ट पदाधिकारी और ग्राम पंचायत के भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों द्वारा मामला को उलझाया जा रहा है, जिससे पीड़ित अभिषेक कुमार प्रताड़ित होकर या अपने जीवन से परेशान होकर गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाता है। हालांकि इस प्रकरण से पहले ही उसका कैरीयर दांव पर लगा है।
बता दें एक मामला मधुबनी जिला के राजनगर थाना अंतर्गत लडुगांव का प्रकाश में आया है। जहां पुश्तैनी जमीन को दूसरे विपक्षी और कुछ सफेदपोश पदाधिकारी द्वारा उसके निजी जमीन पर सरकारी सड़क बनाने की बात अभिषेक कुमार मिश्रा बताते है। वहीं अभिषेक कुमार मिश्रा विद्यार्थी जीवन व्यतीत कर रहा है, और पटना में रहकर कॉम्पटीशन की तैयारी करता है।गांव के ही कुछ लोग उसे इस जमीनी विवाद में फंसाकर उसका कैरियर बर्बाद करने पर तुला है। वहीं एक महिला ने बताया कि यह सड़क बनने से मेरे घर से निकलने का रास्ता बंद हो जाएगा।
वहीँ इस बाबत राजनगर अंचलाधिकारी से फोनिक बात चित हुई, जिस भूमि पर निर्माण का अनापति प्रमाण पत्र दिया गया है। वह भूमि नया खाता खेसरा अनुसार 11 डिसमिल को छोड़ कर शेष 6 डिसमिल जमीन मनरेगा के तहत पीसीसी निर्माण होना है, जो 6 डिसमिल जमीन बिहार सरकार है। वहीँ पीड़ित पक्ष अभिषेक मिश्रा बताते है कि मेरा 11 डिसमिल जमीन को बेगैर नापी के ही मुखिया मुकेश पासवान द्वारा मिटीकरण सड़क निर्माण कराया जा रहा है, जिसको लेकर पीड़ित अभिषेक मिश्रा ने अनुमंडल दंडाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक मधुबनी आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि पुराना जो रास्ता था। वह रास्ता मेरे विपक्षी का था जिससे आना जाना बंद है, और हमे नई रास्ता देने के लिए उन्होंने गुहार लगाई है।
पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब को किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अलग अलग जगहों से एक कार एवं दो बाइक सहित भारी मात्रा में शराब जब्त कर सफलता हासिल किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो शराब तस्कर को हिरासत में लिया है। इस मामले में 1650 बोतल शराब जब्त किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के रांटी मोहनपुर निवासी बलिराम कुमार एवं नगर थाना के गांधी चौक निवासी विजय कुमार नायक के रूप में किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृव्य में पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी किया। इस दौरान भारत नेपाल सीमा से सटे महिनाथपुर गांव में दो जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। वहीं महिनाथपुर गांव में ही एक आम बगीचे के निकट से बाइक सहित 750 बोतल शराब जब्त किया गया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष ने स्वयं के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया है। उधर थाना पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करो में हड़कंप मचा हुआ है। इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शराब तश्करी करने वाले को हर हाल में बक्सा नही जाएगा। वहीं कई महीनो से फरार चल रहे कटैया निवासी कमलेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इनके विरुद्ध बासोपट्टी थाना में शराब मामले कि प्राथमिकी दर्ज थी।
लोग देख रहे थे राह पीएचसी जाने वाली जर्जर सड़क का प्रमुख ने किया शिलान्यास
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। बिस्फी विद्यापति चौक से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर अवस्था में हैं, जिसका शिल्यानास पूर्व संसाद के द्वारा वर्षो पहले की गई। जिसके बाद अव तक सड़क की इस्थित नही बदली, जहाँ पीएचसी एवं प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए लोगो को कठिनाइयों को सामना करना पड़ रहा हैं।
वहीँ प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़क से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्थाना कार्यालय तक पीसीसी सड़क पंचम वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि 10 लाख 32 हजार नौ सौ की लागत से राशि खर्च की जायगी।शिलान्यास के मौके पर बोलती हुई प्रमुख ने कहा कि यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी। सड़क बनने से आम लोगों के साथ-साथ पीएचसी, प्रखंड व अंचल आने वाले कर्मचारियों को भी फायदा होगा।
प्रखंड क्षेत्र में मेरे द्वारा किये गए विकास मेरा स्वभाग्य और आशीर्वाद हैं आगे भी आशीर्वाद रहेगी तो हम समाज के बहु बेटी बन कर विकास कार्य के साथ साथ हर क्षण सुख दुख में साथ रहेंगे। इस मौके पर उप प्रमुख चांद उस्मानी ने कहा कि सड़क बनने की सालों से प्रतीक्षा की जा रही थी। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य राम उदगार यादव, अजित मण्डल, यशोदा देवी, महावीर साह, मनोज यादव, विजय यादव, शंकर यादव, राधे यादव, सोगारथ पासवान, निलांबर यादव, महेश्वर कामत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट