Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

पंजाब में गठबंधन, यूपी व उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा- मायावती

लखनऊ : 2022 यूपी चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ा एलान कर दिया है। मायावती ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आम चुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है।

उन्होंने कहा कि वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिर से यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी।

अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है। साथ ही, मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले श्री एस.सी. मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

ज्ञातव्य हो कि मायावती को लेकर यह कहा जा रहा था कि वे इस बार यूपी चुनाव में दलित मुस्लिम समीकरण के तहत ओवैसी के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है। लेकिन, आज उन्होंने इन संभावनाओं पर विराम लगाते हुए अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ ओवैसी भी यूपी में 100 मुस्लिम बहुल सीट का चयन कर रहे हैं, जहां से वे उम्मीदवार उतारेंगे।