Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

जिला कृषि पदाधिकारी ने किया बिस्फी में फसल जांच, किसान भवन में किसानों ने किया हाई बोल्टेज ड्रामा

मधुबनी : किसान सभा के जिला मंत्री मनोज यादव के अथक प्रयास का हुई जित किसानों का जगा उम्मीद। मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में जिला कृषि पदाधिकारी ने गुरवार को यास तूफान से हुई फसल क्षति की जांच की गई। जिसमें किसान सभा के जिला मंत्री मनोज कुमार के द्वारा किसानों के हित में अथक प्रयास किया गया जो अन्य किसानों के द्वारा इस कार्य को सराहना किया गया।

डीएओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम ने बिस्फी, भैरवा, सकराढ़ी,तीसी नरसाम उत्तर, तीसी नरसाम दक्षिण, नूरचक, औंसी उत्तर, औंसी दक्षिण सहित आठ पंचायतों में खेतों में जाकर मूंग की फसल की जांच की। डीएओ ने कहा मिली शिकायतों के आधार पर स्थलों पर जाकर जांच किया गया है। जांच के दौरान फसलों खास कर मूंग की फसल को नुकसान पहुंचा है। बिस्फी से फसलों का गलत जांच प्रतिवेदन भेजे जाने के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच प्रतिवेदन में फसलों के प्रभावित होने की रिपोर्ट का उल्लेख है। लेकिन अनुदान के लिए जरूरी 33 प्रतिशत से अधिक का नुकसान का उल्लेख नहीं किया गया है।

वहीं किसान राम प्रबोध यादव, बिजय यादव, राष्ट्र पति यादव, बुधु साह, ललित पासवान, भरत साह, शकंर यादव, राकेश कुमार, सुरेश यादव, राधे यादव सहित आक्रोश किसानों ने कृषि भवन में जम कर हाई बोल्टेज ड्रामा किया। बिस्फी कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया कि गलत सर्वेक्षण रिपोर्ट भेजे जाने की जांच की जा रही है। स्थल निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि से किसानों के हित में गलत किया गया हैं।

फसल जांच के दौरान बीटीएम विनोद कुमार,जुबैर अहमद,कमलेश कुमार आदि लोग मौजूद थे। बीएओ बिजय कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमसे छल कर रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करवा लिया गया उन्होंने किसान के हित में गलत हो जाने की बात बताया। इधर किसान सभा के जिला मंत्री मनोज कुमार ने बिस्फी में गलत सर्वेक्षण रिपोर्ट भेजे जाने को लेकर कारवाई करने की मांग की है। वहीं किसानों को मुआबजा मिले इसके लिए 26 को सभी प्रखंडों में किसान सभा के धरना-प्रदर्शन किया जायगा।

सुमित कुमार की रिपोर्ट