शादी के बंधन में बंधने जा रहे दूल्हे की कार पेड़ से टकराई,मौके पर दूल्हे की मौत
नवादा : जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आयी जहां शादी के बंधन में बंधने से पहले दूल्हे की उठ गयी अर्थी। बागेश्वरी मोड़ पर पेड़ से टकराई कार दूल्हे की घटना स्थल पर हुई मौत। गया -रजौली एस एच 70 मुख्य सड़क बागेश्वरी मोड़ के समीप बारात जा रही दूल्हे की गाड़ी पेड़ टकरा गयी जिससे मौके पर दूल्हे की मौत हो गयी एवं अन्य कई लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि चमरूचक गांव निवासी रामचंद्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र महेश कुमार सिरदला थाना के बरदाह गांव बारात जा रहा था। बारात जाते समय दूल्हे की कार एस एच 70 बागेश्वरी मोड़ के समीप एक पेड़ से टकरा गई। जिसमे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे दूल्हे की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि दूल्हे के जीजा का पैर टूट गया। दूल्हे के घर में घटना की सूचना मिलते ही खुशी गम में बदल गया। दूल्हे के घर से लेकर ससुराल तक परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया। दूसरी ओर सिरदला थाना क्षेत्र के बरदाह गांव की लड़की पक्ष के लोग शादी की तैयारी में लगे थे। अचानक खबर मिलते ही मातम छा गया।
पन्द्रह साल नौकरी के बाद महिला शिक्षिका की बर्खास्तगी के आदेश
नवादा : जिला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुआलटांड की शिक्षिका के पन्द्रह साल नौकरी के बाद बर्खास्तगी के आदेश निर्गत किये गये हैं। बताते चलें कि बिहार/झारखंड के जाने माने आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल के द्वारा अनिता कुमारी शिक्षिका के संबंध में फर्जी प्रमाण पत्र होने के कारण परिवाद दायर किया था। इस सबंध में जिलाधिकारी नवादा के रिसीट संख्या-1333 स्थान्तरित करते हुए शिक्षा विभाग को नियमाकुल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात कार्यवाही करते हुए अनिता कुमारी शिक्षिका को निलंबन कर बर्खास्त करने की कार्यवाई की गई।
प्रणव कुमार चर्चिल बिहार/झारखंड के जाने माने आरटीआइ कार्यकर्ता हैं। प्रणव के वजह से कई ऐसे उद्भेदन किये गए जो कि समाज ,सरकार को दीमक की तरह खा रहे थे। प्रणव के बारे में आमजन बताते हैं कि जिन भ्रष्टाचारी के खिलाफ प्रणव के द्वारा किये गए परिवाद पर कार्यवाही हुई हैं।,वो प्रणव को जान से मारने और कई बार तो फ़ोन पे जान से मारने की धमकी दी थी। प्रणव जब अपना पैतृक गाँव आते हैं अपनी माँ से मिलने तो उन्हें पुलिस मुख्यालय से पत्रचार कर सुरक्षा लेनी पड़ती हैं।
दहेज प्रताड़ना से तंग गर्भवती महिला ने थाने में की शिकायत, लगाई न्याय की गुहार
नवादा : जिले की एक गर्भवती महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आ महिला थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है। गर्भवती पीड़िता अपनी 2 साल की बच्ची को लेकर महिला थाना आकर न्याय की गुहार लगायी। पीड़िता ज्योति ने अपने पति, सास और ससुर पर 5 लाख रुपये की डिमांड का आरोप लगाया है। पंचायत की मर्जी और लड़का- लड़की की रजामंदी से हुई प्रेम विवाह के बाद से प्रताड़ित हो रही महिला ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि वह नवादा के केना ग्राम निवासी विजय कुमार की पुत्री है। उसका विवाह वारिसलीगंज के चकवाय ग्राम निवासी पप्पू मिस्त्री का पुत्र रोहित कुमार के साथ प्रेम विवाह हुआ था। इस विवाह में दोनों की रजामंदी और पंचायत की मुखिया के प्रयास से हुआ था। पहले तो सब ठीक ठाक रहा। इस दरम्यान उन्हें दो वर्ष का एक बेटी भी हुई।
विवाहिता ने कहा मुझे ससुराल में रहने नहीं दिया जाता है। विवाहिता ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि अभी भी वो गर्भवती है और नवादा में किराए का कमरा लेकर रह रही है। उन्होंने कहा कि उसके पति उसे साथ नहीं रखता और न हीं खर्च देता है। फोन करने पर ससुराल वाले फोन नहीं उठाते। जब कभी फोन उठा भी लेते हैं तो जान से मारने की धमकी देते हैं। महिला ने कहा जब मैं ससुराल जाती हूँ तो पति , सास, ससुर ननद एवं पति के भाई उसके साथ मारपीट करता है। पति ने कहा 5 लाख दहेज दो तब रखेंगे, वहीं सास द्वारा पति को कहा जाता है कि उसे मारकर दूसरी शादी कर लो। महिला ने अपनी विवशता जाहिर करते हुए न्याय की गुहार लगायी है।
विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत, बिजली आॅफिस में आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया तोड़फोड़
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के बलिया गांव में खेत में फसल देखने गये किसान की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रजौली विद्युत कार्यालय में जमकर तोङफोङ किया। सूचना के आलोक में पहुंची पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया तब कहीं मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि रामजतन मिस्री मूंग की फसल देखने खेत की ओर गये थे। इस क्रम में ग्यारह हजार बोल्ट के पूर्व से झूल रहे तार की चपेट में आ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तत्काल इलाज के लिए रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बजरंग बली चौक के पास शव को रख बगल के बिजली कार्यालय में जमकर तोङफोङ किया । उपद्रवियों को देख सुरक्षा में होमगार्ड जवान समेत कर्मचारी भाग खङे हुये।
सूचना के आलोक में पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष फिरोज आलम व पुलिस निरीक्षक दरबारी चौधरी ने पुलिस बल के सहयोग से उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया तब कहीं मामला शांत हुआ।ग्रामीणों का आरोप है कि बलिया गांव में ग्यारह हजार तार काफी दिनों से जमीन पर झूल रहा है। आये दिन इस प्रकार की घटना होती रहती है। सूचना के बावजूद विभाग तार को ठीक करने में लापरवाही बरत रहा है।
दर्शन मिस्री के पुत्र रामजतन के बच्चे हैं। बङे बेटे सोनू कुमार की शादी एक माह पूर्व हुई है। शेष ऋतिक, रवि व बेटी पूजा अभी छोटी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। इस बीच जेई भागीरथ झा ने बताया कि बलिया गांव में तार दुरूस्त करने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण संभव नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि घटना में लगभग एक लाख रूपये मूल्य से अधिक का सामान बर्बाद हुआ है जिसकी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
25 जून को नव सृजित नगर पंचायत का हो जाएगा अपना कार्यालय
नवादा : बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित नगर पंचायत रजौली को अस्थाई कार्यालय के लिए भवन मिल गया है। प्रखंड परिसर स्थित पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन को फिलहाल नगर पंचायत कार्यालय के लिए उपलब्ध कराया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि नव सृजित नगर पंचायत में अधिकारियों की तैनाती हो चुकी है, लेकिन कार्यालय के लिये स्थल चयन नहीं हो सका था। फिलहाल प्रखंड परिसर स्थित पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन को नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार को सौंपा गया है, जहां से नगर पंचायत का कामकाज संचालित होगा।
स्थल चयन कर नए भवन का निर्माण कराकर जल्द ही नगर पंचायत को सौंपा जाएगा। एसडीओ ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय का फिलहाल मरम्मति कराया जा रहा है। सुचारू रूप से 25 जून से चालू करा दिया जाएगा। जहां पर फिलहाल छोटे-मोटे कार्यों को संम्पादित किया जाएगा। बताते चलें 11 मार्च को सरकार द्वारा विधिवत रूप से रजौली को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था। जिसमें से रजौली के 16 पंचायतों में से एक पंचायत टकुआटांड़ का पूर्णरूपेण विलय नगर पंचायत में कर दिया गया एवं तीन अन्य पंचायत क्षेत्रों के हिस्से को काटकर नगर पंचायत बनाया गया है।
नगर पंचायत का दर्जा तो लोगों को मिल गया लेकिन इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। जिसके कारण तत्काल कार्यालय कक्ष के लिए स्थल का चयन किया गया है। जिसमें से लोगों को जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि कई उत्पन्न समस्याओं का निदान कराया जा सकेगा। नगर पंचायत का दर्जा मिले करीब तीन महीने हो गए हैं। लेकिन, अभी तक नगर पंचायत में वार्डों के चयन के लिए किसी प्रकार की सूचना उपलब्ध नहीं करायी जा रही है जिससे ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।
उच्चकों ने ब्लेड मार कर महिला का उड़ाया मोबाइल
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्त नगर के सब्जी मार्केट में सक्रिय उच्चकों ने खरीदारी कर रही महिला के थैले में ब्लेड मार मोबाइल समेत अन्य कागजात गायब कर दिया। पीङिता ने सूचना थाने को दी है।घटना सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान कपड़े के झोला में रखें मोबाइल को उच्चको ने ब्लेड मारकर उड़ाया।
घटना से हताश पीड़िता कलाली रोड निवासी कविता ने थाना पहुंच अपनी आपबीती पुलिस समेत अन्य मौजूद लोगों को सुनाई। बता दें इसके पूर्व सब्जी बाजार में इस प्रकार की घटना होती रहती है।बावजूद पुलिस मूक दर्शक बनी तमाशा देख रही है।
किसान का बेटा बना दारोगा, हुआ सम्मानित
नवादा : सफलता कभी संसाधन की मोहताज नहीं होती। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखलाया है नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के कहुआरा गांव निवासी रामवृक्ष महतो और सुकंती देवी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने। उसने अपने अथक प्रयास के बदौलत इस सफलता को हासिल किया है। इस सफलता के उपलक्ष्य में गुरुवार को सुबह उसके पैतृक आवास कहुआरा पहुंच कर लोगों ने पुष्प माला पहना कर और मिठाई खिलाकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। बताया जाता है कि प्रथम प्रयास में ही उन्होंने दारोगा के पद पर चयनित होकर प्रखंड के साथ-साथ समाज और परिवार को गौरवान्वित किया है। इनके पिता खेती के साथ-साथ धनबाद में कबड़खाना में मजदूरी करके बच्चे को शिक्षा देने का कार्य किया। वही इनकी माता गृहिणी हैं।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा इंटर विद्यालय नारदीगंज और स्नातक की परीक्षा टीएस कॉलेज हिसुआ से पास किया। इन्होंने दरोगा परीक्षा की तैयारी अपने गांव पर ही रहकर की। दारोगा पद पर चयनित होने पर पैक्स अध्यक्ष कृष्ण चंद्र चक्रवर्ती, महेश प्रसाद कुशवाहा ,अनिल कुशवाहा, भोला प्रसाद ,अरुण कुमार ,रामचंद्र प्रसाद सोनी, रामचंद्र प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद ने घर पर आकर पुष्पमाला वह मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर की।बु
जुर्ग को सड़क पर पटककर सांड़ ने किया जख्मी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के सतगीर गाँव में सांड़ के आतंक से लोग दहशत में है। आज एक बार फिर बेलगाम सांड़ ने गांव के कुंज बिहारी यादव पर हमला कर उसे जमीन पर पटक दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सांड द्वारा अचानक हमला कर दिए जाने से आसपास के लोग देखते रह गए।
सांड़ के वहां से हटते ही आसपास खड़े लोग तुरंत घायल बुजुर्ग के पास पहुंचे और खून से लथपथ हालत में उन्हें उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया।आसपास खड़े लोगों ने बताया कि घायल बुजुर्ग सांड़ के बगल से गुजर रहे थे, तभी अचानक सांड ने उन्हें उठाकर सीधा सड़क पर पटक दिया जिससे वे घायल हो गए।
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व भी गोपाल नगर निवासी पप्पू सिंह को सांड़ ने बीच सड़क पर पटक दिया था जिससे उनके कानों से खून बहना शुरु हो गया था। इलाज के दौरान रजौली से सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया था जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था। पटना के रुबन हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सांड़ के इस हिंसक रूप से लोग डरे और सहमे हुए हैं। कोई उसे नियंत्रण करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। सांड़ के इस रौद्र रुप के बारे में स्थानीय पुलिस, वन विभाग और पशुपालन विभाग को भी जानकारी दी गई है। अभी तक इस सांड़ को नियंत्रित करने को कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे लोगों की चिंताएं और बढ़ गई है।
इसी तरह नवादा नगर में भी बेलगाम जानवर रोड पर घूमते हैं और लोगों को काफी परेशान करते हैं।नगर के बिहार बस स्टैंड के पास काफी संख्या में जानवर रहते हैं जो लोगों को कई बार नुकसान पहुंचा चुके हैं।
ठग का शिकार हुआ बैंक ग्राहक, रुपए लेकर चंपत हुआ ठग
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बैंक ग्राहक द्वारा रुपए निकासी के बाद पूर्व से बैंक में मौजूद रहे ठग ने ग्राहक से रुपए बदलने के नाम पर रुपए ठग कर चंपत हो गया। गोविंदपुर डीह निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन नेबताया कि गुरुवार को पैसे की निकासी को ले बैंक गया था। बैंक परिसर में पूर्व से मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने पैसे की निकासी की रकम की पूछताछ की। राशि की निकासी रकम को बताए जाने पर उस व्यक्ति के द्वारा 21 हजार रुपए निकासी के लिए पर्ची भरा गया। अपने खाते से 21 हजार रुपए की निकासी की।
बैंक के द्वारा सौ-सौ रुपए का नोट दिया गया। पास में रहे व्यक्ति ने मुझे कहा कि सौ-सौ का सभी नोट तुम मुझे दे दो मैं इसके बदले तुम्हें 500 वाला नोट दूंगा। पैसे खुदरा करने के नाम पर उस व्यक्ति को मैंने निकासी की गई सभी रुपए दे दी। उसके बदले में उस व्यक्ति के द्वारा दिए गए पैसे की गिनती करने लगा।
गिनती के दरम्यान मात्र 4 हजार रुपया पाया। जो नीचे से दो नोट पाँच सौ का था बाकी सभी सौ का। पैसा गिनती करने के क्रम में वह ठग भाग चुका था। तुरंत इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दिया। बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रक्रिया के तहत सीसीटीवी फुटेज निकालकर ठग की पहचान जल्द कर ली जाएगी। खबर लिखे जाने तक बैंक ग्राहक के द्वारा अब तक कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं की गई थी।
पल्स पोलियो की सफलता को ले बैठक
नवादा : गुरुवार को उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में 27 जून से लेकर 01 जुलाई तक पल्स पोलियो राउंड कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई एवं पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश नही दिये गए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डब्लूएचओ डॉ0 माल्विन, सभी एमओआईसी, सभी सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।
बीजेपी नेता के शोरूम को लूटने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, लूट का सामान बरामद
नवादा : नगर थाना पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा है। गिरफ्तार बदमाशों में केंदुआ गांव का मुन्ना सिंह उर्फ मुन्ना कुमार, जंगल बेलदारी का नीतीश कुमार और गोपाल नगर का राजा कुमार शामिल है । इन बदमाशों के पास से भाजपा नेता सतीश कुमार सिन्हा की इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम से चोरी गई दो एलईडी बरामद की गई है।
गुरुवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता में सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने भाजपा नेता सतीश कुमार सिन्हा, राम नगर निवासी वीरेंद्र सिंह सहित तीन दुकानों का शटर काट कर चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि शहर में चोरी की घटनाओं की जांच के लिए टीम लगातार काम कर रही थी।
जांच के क्रम में 24 मई की रात मुन्ना सिंह के केंदुआ स्थित मकान से चोरी की तीन एलईडी, दिवान पलंग, दो गैस सिलेंडर, एक फ्रिज, एक वाशिंग मशीन, एक मिक्सर मशीन बरामद किया गया था।चोरी का सामान बरामद होने के बाद से उसकी तलाश चल रही थी। गुप्त सूचना मिलने पर उसे नगर के भगत सिंह चौक से गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसकी निशानदेही पर राजा और नीतीश के घर पर छापेमारी की गई।
राजा और नीतीश के घर पर छापेमारी कर चोरी की एक-एक एलईडी बरामद की गई। इस गिरोह का सरगना मुन्ना सिंह है। गिरोह में कुल पांच सदस्य हैं। जिसमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। ज्ञात हो कि लॉकडाउन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक शो-रूम पर ताला लगा हुआ था। इसी दौरान चोरों ने तालाबंदी का फायदा उठात हुए रात के अंधेरे में बड़ी लूटपाट को अंजाम दिया था।