सुमो की अपील, योग रखे निरोग’ के मूलमंत्र के साथ नियमित योगाभ्यास
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत में तीव्र गति से चल रहा दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को कल 21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से और ज्यादा गति मिलेगी। भारत सरकार की नई गाइड लाइन के तहत देशव्यापी मुफ्त टीकाकरण का तीसरा दौर शुरू होगा।
सुमो ने कहा कि हम सब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से ‘योग रखे निरोग’ के मूलमंत्र के साथ नियमित योगाभ्यास कर अपनी इम्युनिटी बढ़ावे और वैक्सीन लेकर अपने और अपने परिजनों को कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से सुरक्षित करें।
सुमो ने आगे कहा कि बिहार में भी अगले छह महीने में छह करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है, जिसकी शुरुआत कल से होगी। सरकार के जिंदगी बचाने व कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई के महा अभियान को जन-जन की जागरूकता व संकल्प से ही सफल बनाया जा सकता है।
अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि राज्यों को अब तक 28.5 करोड़ टीके उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें से 27.2 करोड़ टीकों की खपत हो चुकी है। 18-44 आयु वर्ग के लोगों को 5.2 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। कल के महाअभियान के बाद से ये आंकड़े और बढ़ेंगे व कोरोना को हराने में हम सब कामयाब होंगे।