बंगला तोड़ने वाले सांसदों ने लिया आत्मघाती फैसला, चिराग ही है लोजपा
पटना : लोजपा में चल रही मौजूदा उठापटक के बीच बिहार कांग्रेस ने भी अब चिराग पासवान का समर्थन कर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि लोजपा का असली नेतृत्व चिराग के हाथ में है।
चिराग पासवान के साथ खड़ी कांग्रेस ने कहा है कि रामविलास पासवान ने दलित राजनीति के तहत जिस पार्टी को खड़ा किया वह आज भी चिराग के नेतृत्व के साथ है। चिराग पासवान के साथ लोजपा का कैडर वोट खड़ा है, इस बात को कांग्रेस मानती है।
इसके साथ ही कांग्रेस के नेता ने कहा कि जिन सांसदों ने तात्कालिक लाभ के लिए पशुपति पारस समेत लोजपा से अलग गए हैं, वह अगर यह समझ रहे हैं कि चिराग का जनाधार खत्म हो चुका है तो यह फैसला उनके लिए आत्मघाती साबित होगा।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि चिराग पासवान बिहार की राजनीति के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। चिराग युवा हैं और उन्हें यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि बिहार के लिए वह एक अच्छे इंस्ट्रूमेंट साबित होंगे।